ये सवाल हमारे man में हमेसा रहता है कि पैसा कमाना मुश्किल है कि आसान? दुनिया में कड़ोरो लोग रहते है और सभी की सोच एक दूसरे से अलग अलग होती है। किसी को लगता है कि पैसा हाथों की मेल है तो किसी को लगता है कि पैसा कमाना बहुत आसान है तो किसी को लगता है कि पैसा आसानी से नहीं मिलता उसके लिये बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
इस तरह अलग अलग लोगो की सोच हमे इस सोच में डाल देती है कि क्या सही में पैसा कमाना बहुत मुश्किल है? या पैसा आसानी से कमाया जा सकता है?
दोस्तों सही में पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन ये निर्भर करता है कि आपकी सोच केसी है। अगर आप ये सोच रखते हो कि यार पैसा कमाना बहुत मुश्किल काम है। तो यकीन मानिये आप कभी भी अपनी जिंदगी में ज्यादा पैसा नहीं काम पाओगे क्योंकि आपने अपने दिमाग में ये बात बैठा ली है कि पैसा कमाना बहुत मुश्किल है। इससे क्या होगा कि आप में आलस्य, भय, अभाव, कम आत्मसम्मान आनी शुरू हो जाएगी और ये सब चीजें आपको कुछ भी हासिल नहीं करने देगी।
दोस्तों हमेशा से ही पैसा कमाना आसान था और आसान है क्योंकि आप काम करोगे तो ही आपको पैसा मिलेगा। लेकिन अगर आप पैसे को लाखों या करोड़ में बदलना चाहते हो तो ये आपके लिये थोड़ा बहुत मुश्किल हो सकता है क्योंकि यहाँ तक पहुचने के लिये अनुशासन को follow करना होता है।
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि पैसा कमाना आसान है की मुश्किल। अगर आप ये जानना चाहते है कि क्यूँ कई लोगो के लिये पैसा कमाना बहुत मुश्किल है? और आसानी से पैसा कैसे कमाया जाता है? तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
क्यों लोगो के लिये पैसा कमाना मुश्किल है?
अब इस भाग में बात करते है कि लोगो के लिये पैसा कमाना क्यूँ बहुत मुश्किल है? इसके पीछे जो जो कारण है वो हमने आपको नीचे विस्तार से बता रखा है।
1. बस सोचते रहना, कुछ करना नहीं
हमारी दुनिया में बहुत से ऐसे लोग भी रहते है जो सोचने पर ज्यादा भरोसा रखते है और काम करने लेने में कम। ऐसे लोगो को हम सोच व्यक्ति कहते है। इस तरह के लोग योजना बहुत करते है, आप उन लोगो की योजना सुनोगे तो आपको ऐसा लगेगा कि भाई यही top class के businessman है। पर जब ऐसे लोग अपने ख्यालिपन से बाहर निकलते है तो काम करने के समय पर थोड़े ढीले पड़ जाते है जैसे कि –
- अभी में व्यस्त हूं बाद में देखते है।
- यार अभी पैसे नहीं है।
- अभी education कम है बाद में देखते है।
- अभी सही समय नहीं है जब आयेगा तब तेरा भाई छा जायेगा।
कुछ लोग अपनी योजना पर काम भी करना शुरू कर देते है लेकिन उस काम को आधे अधूरे में छोड़ देते है। बस दोस्तों यही चीजें आपको पैसा कमाने से रोक रही है। हमने आपको पहले भी बताया था की काम में पूर्ण समर्पण होनी चाहिये तभी आप कामयाब हो सकते हो।
2. संगति का फर्क भी पड़ता है
इसको अच्छे से समझाने के लिये हम संक्षेप में वर्णन करना चाहेंगे।
उदाहरण के लिए – मान लो कि आप 2 लोगो को अच्छे से जानते हो जिसमे से एक अच्छा पैसा कमाता है और दूसरा काफी समय से बेरोजगार है। तो यहाँ पर ये जानने वाली बात है कि ऐसा क्यों है कि एक अच्छा पैसा कमा रहा है और दूसरा काफी समय से बेरोजगार है।
अगर आप पता लगाने की कोशिश करोगे तो आप ये पाओगे कि उन दोनों की मित्र मंडली में बहुत अंतर होगा। जो अच्छा पैसा कमाता है आप देखोगे कि उसकी मित्र मंडली ऐसे लोगो के साथ होगी जो सब काम करने वाले लोग है। अब जो बेरोजगार है, आप देखोगे कि उसकी संगति बेरोजगार लोगो के साथ होगी।
इन सब बातों से हमारा ये मतलब है कि संगत की रंगत का असर बहुत पड़ता है। तो दोस्ती ध्यान से करे।
3. मन में डर का बैठना
कभी भी डर सीधे मन में अपना घर नहीं बनाता है बल्कि डर धीरे धीरे पनपता है।
उदाहरण के लिए – मान लो कि अभी आप कुछ काम नहीं करते और आप काम करके पैसा कमाना चाहते है तो ऐसे में आप लोगो से काम का सुझाव लोगो। अलग अलग लोगो की अलग अलग राय होगी जैसे कि कोई कहेगा कि –
- भाई काम करना आसान काम नहीं है 12-12 घंटे काम करना होता है तब जाकर पैसे मिलते है।
- कोई कहेगा कि भाई आज कल तो काम की मारामारी है, काम मिलना बहुत मुश्किल है।
- कोई कहेगा कि भाई काम तो है पर पैसे कम है।
- कोई कहेगा कि भाई तुझे काम कौन देगा तेरी योग्यता बहुत कम है।
तो इस तरह से क्या होगा कि आपके मन में ये डर बैठ जायेगा कि सही में यार पैसा कमाना बहुत मुश्किल है। बस यही से काम खराब हो जाता है और आप प्रयास करना छोड़ देते हो।
आजकल के समय में लोग खुद करने से पहले लोगो से सलाह लेना पसंद करते है। हम ये नहीं कह रहे कि लोगो की सलाह नहीं लेनी चाहिये लेकिन कही जगहों पर खुद प्रयास करना सही होता है जैसे कि काम में, तभी आप जान पाओगे कि सही में पैसा कमाना आसान है कि मुश्किल।
आसानी से पैसा कैसे कमाये?
बात करते है कि आसानी से पैसा कैसे कमाया जाए? दोस्तों नीचे हमने कुछ platform दे रखे है जो ज्यादातर इंटरनेट से संबंधित है। तो ध्यान से सभी को पढ़े और अपना एक पैसे कमाने का जरिया ढूंढे।
1. Paid Survey के जरिए पैसा कमाये
Paid survey सबसे आसान तरीका है इंटरनेट से पैसा कमाने के लिये। आपको इंटरनेट में बहुत से paid survey वेबसाइट मिल जायेगी जेसे किsurveyspot, surveysavyy etc etc। इन जेसी वेबसाइट में जाकर free में account बनाए और आसानी से पैसा कमाये।
2. Freelancing काम करे
Freelancing के बारे में बताने से पहले हम आपको ये बता देना चाहते है कि आपके पास अपना एक हुनर होना चाहिए तभी आप freelance में काम कर सकते हो। Freelancing एक free platform है जहां पर दुनिया भर के लोग काम करते है और clients काम देते है। Freelancing में हर तरह का काम होता है जैसे कि editing, Photoshop, designing, writing etc etc work।
Freelancing में शुरुवात में पैसा कम है लेकिन आपके अनुभव के साथ साथ आपका pay-skill भी बढ़ेगा।
3. Body से पैसा कमाये
सुनने में थोड़ा अजीब तो लग रहा है लेकिन हाँ आप अपने body से भी पैसा कमा सकते हो। आज के समय में इंसान की body किसी सोने से कम नहीं है। आप बाल बेच कर पैसा काम सकते हो, आप अपना खून बेच कर पैसा काम सकते हो, आप अपना sperm donate कर सकते हो यहाँ तक कि आप अपने body का हर एक part बेच कर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हो।
4. हुनर से पैसा कमाये
हर इंसान में कुछ ख़ास होता है तो आप में भी कुछ खास होगा। अगर आपको अपनी काबिलियत के बारे में पता नहीं है तो आप उस काबिलियत को ढूंढे।
अगर आपको अपनी काबिलियत पता है तो आप उस काबिलियत से पैसा कम सकते हो।
उदाहरण के लिए- मान लो कि आप एक अच्छे dancer हो तो आप dancing करके पैसा कमा सकते हो। कही dance show में जाये, theater में जाये role करे, खाली समय में कही पर dancing show करे, online YouTube में अपनी dancing video डाले।
ये भी जाने-
- घर बैठे online इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए?
- अपने हुनर को कैसे पहचाने? 5 तरीके
5. कही Job करे
कही पर काम करना भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का। आप किसी दुकान में काम कर सकते है, किसी product की promotion कर सकते है, कही पर खाना बनाने का काम कर सकते है, किसी के pet घुमाने का काम कर सकते है।