TAG: BAgal wali ladki ko kaise pataye | Pados ki ladki ko kaise pataye | Bagal me rehne wali ladki ko kaise ptaye | Samne rehne wali ladki ko kaise pataye | Padosi ladki ko patane ka tarika | Bagal wali ladki ko patane ke steps in hindi | Google batao ki padosi ladki ko kaise pataye |
लड़कों का दिल बहुत चंचल होता है और उन्हें हर जगह कोई न कोई लड़की पसंद आ ही जाती है जिससे की वह सोचते है कि Pados me rehne wali ladki ko kaise pataye? उस लड़की को इम्प्रेस करे या वह लड़की उनकी गर्लफ्रेंड बन जाए.
लेकिन बचपन से लेकर बड़े होने तक हमारे साथ जो रहती है वह हमारेl;, पड़ोस की लड़की होती है इसीलिए जो भी लड़का अपने पड़ोस की लड़की को पटाना चाहता है तो उसे क्या करना है? अगर आप भी अपने किसी पड़ोस की लड़की को पटाना चाहते है तो इसके लिए हम आपको कुछ उपाय बताते है जिनकी मदद से आप आराम से अपने आसपास की किसी भी लड़की को पटा सकते है.
पड़ोस की लड़की पटाने के उपाय और तरीके
आप निचे दिए गए points को follow करके अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की को पटा सकते हो:
1. उन्हें जब भी देखे उन्हें एक प्यारी सी मुस्कान दे
Pados ki ladki ko kaise pataye? Bagal wali ladki ko kaise pataye? जिस लड़की को आप पटाना चाह रहे है अगर वो आपके पड़ोस में रहती है तो निश्चित ही आप उन्हें रोज देखते होंगे और तो इसके लिए आप उन्हें एक प्यारी सी मुस्कान (smile) दे.
अगर वह आपकी मुस्कान का जवान अपनी मुस्कान से ही देती है तो समझ जाइये कि वह भी आपसे कुछ चाहती है और समझिये की आपका काम हो गया.
2. लड़की के घर वालो के सामने अपनी अच्छी इमेज बनाए
हर लड़की चाहती है कि जिस लड़के को वो पसंद करती हो वह उनके माँ-बाप की इज्जत करता हो, उनकी देखभाल करता हो. तो इसके लिए पहले आपको उस लड़की के घर वालो के सामने अपनी एक अच्छी इमेज बनानी होगी.
अगर आप लड़की के घरवालों की नजरों में एक अच्छी इमेज बनाने में कामयाब हो गए तो निश्चित ही आप उस लड़की को आसानी से पटा पाओगे.
3. उनकी तारीफ करे
लड़की को पटाने के लिए सबसे जरूरी है आप जितना अधिक हो सके उनकी तारीफ करे. क्योंकि हम सभी जानते है कि हर किसी को अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है इसीलिए अगर आप उनकी तारीफ करते है तो वो आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगी और आपकी तरफ आकर्षित होंगी.
इसीलिए जब आप उनके घर जाए तो उनके काम की तारीफ करे, उनकी तारीफ करे इससे वह आपसे इम्प्रेस हो जाएगी.
4. उनके सामने दूसरी लड़कियों को नजरअंदाज करे
लड़कियों को सबसे बड़ी समस्या ये है की वे चाहती है कि उनके साथ वाला लड़का किसी अन्य लड़कियों को न देखे. इसीलिए आप उनके सामने चाहे कितनी भी खूबसूरत लड़की हो उसे नजरअंदाज करे जिससे कि वो आपके बारे में अच्छा सोचेगी.
अगर वह लड़की आपके पड़ोस में रहती है तो पड़ोस में और भी लड़कियां रहती होंगी तो आपको उन लड़कियों की नजर में भी अच्छा व्यवहार बनाना पड़ेगा.
5. अपने आप को दिखाए कि आप कितने caring है
Caring लड़का हर किसी लड़की को पसंद होता है. इसीलिए आप उनके पड़ोस में रहते है तो आपको उस लड़की की नजर में अपनी इमेज इस तरह से बनानी है कि वह लड़की आपको एक caring लड़का समझने लगे.
इसके लिए आप अपने आसपास के सभी लोगो की सहायता करे या जब किसी को आपकी जरुरत पड़े तब आप उनकी मदद करे. इन सभी बातों को वह लड़की नोटिस करने लगेगी.
6. दोस्ती करने कि कोशिश करें
प्यार दोस्ती है और लड़की आपकी अच्छी दोस्त है तो समझ जाइये कि आपका आधा काम हो गया. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि हमेसा से बगल में रहने वाली लड़कियां लड़कों को अपना भाई मानती है, इसलिए ये जरुरी हो जाता है कि आप जिससे प्यार करते हो उससे दोस्ती करो.
दोस्ती होने के बाद आप एक दुसरे से अपनी बातें share कर सकते हो और उसे impress करने का आपको एक मौका भी मिल जायेगा. इसलिए लड़की आपको भाई कहे उससे पहले ही आप उनसे दोस्ती कर लो.
7. दोस्ती को प्यार में बदलो
अब आप दोनों कि दोस्ती हो चुकी है अब आपको उनसे बातें करनी है, आप whatsapp में उनसे बात कर सकते हो. आपको एक बात हमेसा अपने दिमाग में रखनी होगी कि लड़कियां जिसे अपना सबसे ज्यादा समय देती है उसी से सबसे ज्यादा प्यार करती है. इसलिए जितना हो सके उनका समय लो, किसी भी बहाने.. जैसे-
- उसके घर का सामान ले आओ
- उसे स्कूल या college छोड़ने और लेन जाओ
- उसके साथ मेला घुमो, market जाओ
- family पार्टी करो
- picnic भी कर सकते हो
- chat करो
- call पर बात करो
- पढाई में मदद मांगो
- tuition पढ़ाने के लिए उसके घर जाओ
- हमेसा उसका और उसके परिवार वालों का साथ दो.
इतन सब कुछ करने के बाद जरुर लड़की आपको पसंद करने लगेगी. सही समय का इन्तेजार करो और जब वो आपकी पक्की दोस्त बन जाये तो मजाक-मजाक में उसे अपने दिल कि बता बता देना.
सवाल जवाब
क्या पड़ोस की लड़की को पटना सही है?
जिसके साथ आपने अपना पूरा बचपन गुजरा, जिसके साथ आप खेले-कूद उसे अपना जीवन साथी बनान अच्छा है क्योंकि आप एक दुसरे को अच्छी तरह से जानते हो. लेकिन आपको ये भी देखना पड़ेगा कि वो लड़की आपके बारे में क्या सोचती है, कहीं वो आपको भाई तो नहीं मानती, अगर ऐसा है तो पड़ोस की लड़की को पटना सही नहीं.
पड़ोस की लड़की मुझे भाई मानती है लेकिन मैं उससे प्यार करने लगा हूं, क्या करूं?
अगर पड़ोस की लड़की आपको भाई मानती है तो आपको समझ जाना चहिये कि उसके दिल में आपके लिए बहुत सम्मान है, क्योंकि भाई का दर्जा प्रेमी से कहीं ज्यादा ऊपर होता है.
मैं पड़ोस की लड़की को चाहता हूँ पर उसकी बहन मुझे पसंद करने लगी है, क्या करूं?
अगर ऐसा है तो आप उनसे इसके बारे में खुल के बात करें, उन्हें कहे कि हम बहुत अच्छे दोस्त है और मैं इस दोस्ती को प्यार में बदलना नहीं चाहता और ये भी बता दें कि आप उसकी बहन को पसंद करते है.
मैंने पड़ोस की लड़की को प्रोपोस कर दिया है, पर अभी तक उसका कोई जवाब नहीं आया?
आपने अपने दिल की बात उसे बता दि है अब उस पर निर्भर करता है कि वो आपको पसंद करे या न करे. अगर अभी तक उसने कोई जवाब नहीं दिया है तो आपको समझना होगा कि वो थोड़ा समय चाहती है, कुछ सोचेगी फिर आपसे कहेगी.
आज आपने क्या जाना?
तो दोस्तों आज अपने जाना कि Pados me rehne wali ladki ko kaise impress किया जाता है, हमें पूरी उम्मीद है कि आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए helpful होगा. अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट के जरिये हमें बताये और अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वो भी अपने पडोसी से अपने दिल की बात कह सके. धन्यवाद
ये भी जाने-
- कैसे जाने लड़की के दिल की बात?
- अगर लड़की भाव खाए तो क्या करना चाहिए? 4 उपाय
- घमंडी लड़कियों को कैसे पटाये? 5 तरीके
- कैसे बने अच्छे पड़ोसी? 7 गुण