Online Part Time Job से पैसे कैसे कमाए?

Part time job kaha kare? Online free time me kaam kaise kare? बहुत से student अपने pocket money के लिए कुछ extra पैसे कमाने के लिए तरीके ढूंढते रहते है, और वो part time job से पैसे कमाते है. आजकल इंटरनेट पैसे कमाने का ऐसा जरिया बन गया है जिस से internet users बढ़ते जा रहे है. इंटरनेट से कोई भी student घर बैठे बिना किसी investment के online पैसे कमा सकता है. इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा कैसे आप इंटरनेट के जरिए online पैसे कमा कर सकते है?

यदि आप एक college student है और आपके पास full time job करने के लिए समय नहीं है तो आप इंटरनेट पर ही घर बैठे online job करके बढ़िया पैसे कमा सकते है. इस आर्टिकल के लिखने का मुख्य कारण यही है college student को ये जानकारी दिजाये कि वो कैसे और कहा online job करके पैसा कमा सके?

जानकारियां लेने के साथ साथ पैसा कमाने का इंटरनेट एक बहुत ही बढ़िया मध्यम है. इंटरनेट पर ऐसे बहुत से तरीके है जहां से आप part time में काम करके पैसे कमा सकते हैं.

इंटरनेट के ज़्यादा से ज़्यादा online job बिना किसी investment का होता है मतलब आपको किसी भी प्रकार की कोई पैसा कही पर भी invest नहीं करना होता है, लेकिन कुछ ऐसे भी जगह है जहां पर आपको पैसे कमाने के लिए कुछ पैसे invest करना पड़ता है.

इंटरनेट के ज़्यादा से ज़्यादा online job में skill और जानकारी की जरूरत होती है. लेकिन एक बार जब आप job शुरू कर लेंगे तब आपको उसमे जानकारी होती जाएगी कि आप उस काम से बढ़िया पैसे कमाने लगेगे. इस आर्टिकल में हम Top Online Best Part Time Work की बात करेंगे जिसे करके student पढ़ाई के साथ साथ अपने personal expenses भी adjust कर सकते हैं.

Online Job करने के फायदे

आसानी से काम कर सकते है

Online job का दूसरा फायदा ये है कि यहा पर आपको किसी भी प्रकार का कोई pressure नहीं होता है. आमतौर पर देखा गया है कि बहुत से लोग अपने काम के pressure में अपना job छोड़ देते है. क्योंकि उनकी ये शिकायत होती है कि उनको बहुत ज़्यादा काम दिया जाता है जिसे वो अपने समय में नहीं पूरा कर पाते है. लेकिन online job में ऐसी कोई बात नहीं है, यहां पर आपको आपके काम का कोई pressure नहीं होता है.

यहा पर आप अपने हिसाब से काम select करते है मतलब जितना आप काम करेगे उतना ही आपको पैसे मिलेगे. मतलब यदि आपको किसी भी दिन कोई काम करने का मन नहीं कर रह है तो आपके उस दिन काम न करके किए वजह से आपको कोई नुकसान नहीं होगा. और दुसरे दिन आपको extra काम भी नहीं करना होगा. मतलब सभी चीजों को मिला कर आपको online job में किसी भी प्रकार का कोई pressure नहीं होता है.

काम का कोई Fixed Time नहीं होता है

जब आपका किसी कंपनी में job लगता है तो आपको रोज सुबह में उठकर office के लिए जाना होता है और कभी-कभी देर होने पर आपको डाट भी पड़ती है. लेकिन online job में ऐसा कुछ नहीं है यहा पर job का कोई fixed time नहीं होता है. आप अपने time के खुद boss होते है जब आपका मन करे तब काम करे नहीं तो बंद करके रख दे.

आपके job के बारे में बोलने वाला कोई नहीं होता है. यदि आपको दिन में समय नहीं मिलता है तो आप online job को रात में भी कर सकते है. अगर आप online job करते है तो ये आपके पढाई में कोई बाधा नहीं डालता. आप दिन में अपनी पढाई और दूसरे काम करे और यदि आपको रात में समय मिले तो आप अपना online job रात में करे.

Student के लिए Best Online Job

1. Tutoring Jobs

अगर आपके अंदर teaching skill अच्छी है और आप internet के जरिए पैसे कमाने का शौक रखते है तो tutoring jobs आपके लिए best option है, इसमे आप students को online पढ़ा सकते है और उन्हे online coaching करवा सकते है. इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी websites है जो online teaching करती है और बदले में आपको अच्छे पैसे देती है. 

Tutoring job के लिए वेबसाइट list :

  • www.tutor.com
  • www.tutorvista.com
  • www.e-tutor.com
  • www.transtutors.com
  • www.tutorcare.com

2. Micro-job और Online Survey job

यदि आपके पास freelance writing के job के लिए समय नहीं है तो आप micro-job और online website survey job के द्वारा पैसे कमा सकते है. इस तरह के job बहुत ही आसान होता है और इसमे समय भी कम लगता है. इसमे करना क्या होता है कि बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो अपने service का review internet user से लेना चाहती है क्योंकि internet user technical रूप से बहुत अनुभवी होते है. Service के review के बदले में वो आपको पैसे देते है.

कुछ ऐसे भी micro-job वेबसाइट है जो किसी भी तरह का task आपको देती है जैसे- writing review, comment etc और आपसे survey के द्वारा सवाल पूछते है. आपको उन सवाल का जबाब सही तरीके से देना होता है और इसके बदले में वो आपको हर एक task के पैसे देती है.

Micro-job और online website survey job आप उन्ही वेबसाइट से करे जो वेबसाइट popular हो क्योंकि इंटरनेट पर बहुत से ऐसे scam (फर्जी) वेबसाइट भी है जो आपसे अपना काम तो निकलवा लेते है लेकिन पैसे देने के समय में पैसे नहीं देते है. ऐसी वेबसाइट से दूर रहे और जो वेबसाइट popular न हो उसको ignore कर दे. मैं आपको कुछ Trusted Website के बारे में बताता हूं जहां से आप micro-job और online survey करके पैसे कमा सकते है.

Micro-job Website List

  • gigbucks.com
  • mturk.com
  • fiverr.com
  • clickworker.com
  • peopleperhour.com
  • zeerk.com
  • inboxdollars.com
  • taskrabbit.com
  • rapidworkers.com
  • microworkers.com
  • upwork.com

Online Survey Website List

  • toluna.com
  • surveybods.com
  • onepoll.com
  • opinionworld.in
  • surveymonkey.com

3. Article Writing Job

Article writing भी students के लिए इंटरनेट के जरिए पैसे कमाने का अच्छा तरीका है, इन websites पर आप अलग-अलग विषयों पर आर्टिकल लिख कर अच्छे पैसे कमा सकते है. लेकिन आर्टिकल submit करने से पहले ये देख ले कि जिस website पर आप आर्टिकल submit कर रहे है, क्या वो एक trusted site है, क्योंकि इंटरनेट पर कई ऐसी Fake Websites भी मोजूद है जो आर्टिकल के बदले कुछ भी पैसे नहीं देती. अगर आपमे writing skill है, अलग-अलग विषय के बारे में ज्ञान है तो आप article writing part time job करके अच्छे पैसे कमा सकते है.

Article Writing Website List

  • www.iwriter.com
  • www.writerlance.com
  • www.freelancewriting.com
  • www.textbroker.com
  • www.triond.com

4. Affiliate Marketing Program

अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप Affiliate Program Use कर सकते है. ये Adsense की तरह ही एक service है बस दोनो में फर्क इतना है कि adsense ads पर क्लिक होने पर पैसे देता है जबकि affiliate program आपको product sell होने पर पैसे देता है.

मतलब affiliate marketing से आपकी कमाई तभी होती है जब कोई आपके दिए लिंक के जरिये कोई product खरीदेगा. Affiliate program per sell आपको $40 तो $200 या इससे भी ज़्यादा कमिशन देते है.

अगर आपको महीने में 10 sell भी मिल जाती है तो आप $500 तो $1000 से ज़्यादा कमाई कर सकते हो. मतलब हर महीने आसानी से 30,000 तो 50,000 तक कमाई कर सकते हो.

Affiliate marketing की अधिक जानकरी के लिए आप ये पोस्ट पढ़ें- Affiliate marketing क्या है और इससे कमाई कैसे होती है? या फिर आप social media जैसे फ़ेसबुक पर अपने affiliate link को share कर सकते हो. जब भी कोई आपके लिंक पर क्लिक करके कोई product खरीदता है तो आपको इसका कुछ कमिशन मिलेगा यानी इसमे कमिशन तो बहुत है पर ये तभी मिलता है जब कोई आपके लिंक पर क्लिक कर के कोई product खरीदता है.

5. Logo Design का Job

Logo designing का job college student को बहुत पसंद आता है. यदि आप designing करने में interested है तो आप अपने interest के हिसाब से पैसे भी कमा सकते है. Logo designing का job करने के लिए आपको अच्छी तरह से PhotoShop, Illustrator आनी चाहिए. यदि आपको ये सब नहीं आता है तो आप अपने local store से designing का book लेकर ये सभी चीजें सिख सकते है.

यदि आप बढ़िया तरीके से ये सभी चीजें सीखना है तो आप graphic designer का course करके logo designing में expert बन सकते है. जब आपको बड़ीया तरीके से logo designing करना आ जाए तब आप अपने खुद का logo बना कर online sell कर सकते है. fiverr website एक ऐसी जगह है जहां पर बहुत सी ऐसी Company, Bloggers, Webmaster है जिनको अपने business के लिए logo की ज़रूरत पड़ती है. आप अपना बनाया हुआ logo fiverr कर sell करके बहुत ही बढ़िया पैसे कमा सकते है.

Fiverr एक बहुत ही popular वेबसाइट है जहां पर logo की selling और buying होती है. Logo design के अलावा fiverr पर और भी कई तरह के design भी है जिनको करके आप बढ़िया पैसे काम सकते है.

इसे भी पढ़ें-

आपको इसके अलावा इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए की और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी साइट के search box में search कर सकते है, आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी. आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लगी comment में ये बताना न भूले साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ share भी करे ताकि किसी और भी लोगो की मदद हो सके और अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो comment में पुछ सकते है.

Scroll to Top