Online Aadhar Card Status कैसे Check करें?

Online Aadhar Card Status कैसे Check करें?

जब आप Aadhar card के लिए apply करते हो यानि कि अगर आप अपने biometric detail देते हो तो आपको एक रशीद दी जाती है जिसमे एक enrolment number होता है, और इसी enrolment number के जरिए आप online अपने aadhar card status के बारे में check कर सकते हो।

कई बार ऐसा होता है कि हम aadhar card के लिए apply तो कर देते है लेकिन हमें ये पता नहीं होता कि हमारा Aadhar card बना है या नहीं (aadhar card status)। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपको ये पता नहीं कि आप अपने Aadhar card का status online check कर सकते हो।

आपको अपने Aadhar card के बारे में check करने के लिए किसी को कहना नहीं है, अगर आप अपने मोबाइल के जरिए इंटरनेट चलाते हो तो आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के जरिए भी अपने Aadhar card के बारे में जान सकते हो।

बहुत से लोग अपने aadhar card न मिलने पर aadhar registrar office के चक्कर लगाते रहते है, जिससे उनका समय बर्बाद होता ही है और साथ में वो बहुत tension में आ जाते है कि कब उनका aadhar card आएगा।

अब आपको tension लेने कि जरुरत नहीं क्योंकि आज हम आपको aadhar card status कैसे check करते है उसके बारे में बताने वाले है, अब आपको कही जाने कि जरुरत नहीं आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के जरिए ही अपने aadhar card check कर सकते हो। चलिए जानते है कैसे?

Online Aadhar Card Status कैसे check करें?

अपना aadhar card status check करने के लिए आपको अपने aadhar card enrolment number कि जरुरत होगी। Enrolment number आपको अपने aadhar card slip में मिल जाएगी।

जब आप aadhar card बनाने गए थे तब आपको एक रशीद मिली होगी उसी में आपको आपके enrolment number कि जानकारी मिलेगी।

बिना enrolment number के आप अपना aadhar card check नहीं कर सकते। सबसे पहले आपको Aadhar Card website में जाना होगा। Aadhar card website में जाने के लिए नीचे दिए गए link पर click करें।

https://myaadhaar.uidai.gov.in/

एक website खुलेगा जहां पर आपको अपना Enrolment number डालना है। आप नीचे दिए गए photo के जरिए समझे।

Online Aadhar Card Status कैसे Check करें?

1. अपना Enrolment number डाले।

2. आपको aadhar card बनाने के दौरान जो रशीद मिली होगी उसमे enrolment number के साथ में date और time भी दिया होगा, उसी date और time को यहाँ लिखे।

3. Photo में जो number दिख रहा है उसे देख कर box में लिखे। आप ऊपर दिए गए image को देख कर समझ सकते है कि मैंने 1353 लिखा है क्योंकि बगल वाले photo में मुझे 1353 नजर आ रहा है। आप भी ऐसा करे और photo में जैसा लिखा है वैसा ही box में लिखे।

4. सब कुछ भरने के बाद Check Status पर click करें।

बस इतना करते ही आपको आपके aadhar card status के बारे में पता चल जायेगा। दोस्तों अगर आपको अपने aadhar card के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें comment कर सकते हो। धन्यवाद

ये भी जाने-

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 3 Comments

  1. gagan

    sir mere aadhar card me dob nhi hai sirf year likha hua hai aur m pan card bnana chahta hu to uske liye aadhar card me birth date likhi honi chahiye.to kya m khud date lga sakata hu matlab usme change kar sakata hu fir jo aadhar card aayega us par date show hogi to m use use kar pau

    1. Ravi Saw

      हाँ भाई आप ऐसा कर सकते हो, क्यूंकि आज कल कोई भी hard copy नहीं लेता, अगर document में dob नहीं है और आप उसे लिख कर देते हो तो आपके document को online cross-check किया जाता है..

  2. Yogendra Singh

    Aapki di gayi jankari mere liye bahut kaam ki hai. Ji dhanyawad.