एक ब्लॉग को सफल होने के लिए SEO यानी कि SEARCH ENGINE OPTIMISM होना बहुत जरूरी है ताकि हमारा वेबसाइट search engine के top rank में आ सके। SEO का मतलब होता है कि कैसे अपने ब्लॉग को search engine result के top rank लिस्ट में लाया जाए ताकि हमारे ब्लॉग का traffic improve हो। अगर बात की जाए SEO की तो SEO 2 तरह की होती है : पहला – Off-page SEO और दूसरा – On-page SEO। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Off-Page SEO के बारे में और जानेंगे कि क्या है ये Off-Page SEO?
सबसे पहले हम आपको ये बता दें कि ये On-page SEO और Off-Page SEO होता क्या है ताकि आपको समझने में थोड़ी आसानी हो।
क्या होता है On-Page SEO?
एक पोस्ट या आर्टिकल को पब्लिश करने से पहले जो भी आप करते हो उसी को On-page SEO कहा जाता है। जैसे कि आपके आर्टिकल के keywords, post title, imge alt or title tag, meta discription, ये सभी आपके पेज को SEO करने के लिए की जाती है ताकि आपका पेज search engine में visible हो सके।
अगर कोई ऐसा keyword Google search engine पर सर्च करता है जो कि आपके आर्टिकल के अंदर मौजूद है तो Google अपने सर्च में उसे show करेगा।
उदाहरण के लिए: जैसा कि आप देख सकते है हमारे इस पोस्ट का टाइटल है Off-page SEO क्या होता है? इसे कैसे करें? अगर मैं इस keyword को Google पर सर्च करूंगा तो हमारा वेबसाइट नजर आएगा क्योंकि ये keyword हमारे वेबसाइट में मौजूद है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हमारा वेबसाइट ही Google सर्च में top result में show करे। क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Google उसी वेबसाइट को अपने top result में show करता है जिसका On-page SEO और Off-Page SEO strong हो।
अब आपको clear हो गया होगा कि On-page SEO होता क्या है। अब हम बात करते है Off-Page SEO की।
क्या होता है Off-Page SEO?
एक पोस्ट को पब्लिश करने के बाद आप उस पोस्ट को promote करने के लिए जो भी करते हो उसे Off-Page SEO कहा जाता है। जैसे: social network पर अपने पोस्ट का लिंक देना, अपने पोस्ट का वीडियो बनाना, backlink बनाना, social bookmarking करना आदि। जो भी आप अपने पोस्ट को promote करने की लिए करते हो वो सभी Off-Page SEO में आते है।
उदाहरण के लिए: मान लीजिए कि आपने एक नया hotel खोला है और अपने customer के comfort के लिए air-conditions, LCD TV, music और comfortable environment बनाया है। तो आप इसे On-page SEO की तरह समझ सकते हो। क्योंकि आपने अपने hotel के अंदर सब कुछ किया है जो एक hotel में होना चाहिए।
जो कि आपका hotel नया है तो आप उसे promote करने के लिए अपने relatives, locality में सभी को बताते हो। जिससे आपके hotel के बारे में सभी को पता चल सके, आप अपने hotel को promote करने के लिए नये-नये offer और discount भी रखते हो। इन सभी को हम Off-Page SEO की तरह समझ सकते है।
इस उदाहरण से एक बात को clear है कि अगर आपने नया hotel बनाया है जो कि 100% perfect है पर आपने अपने hotel को promote नहीं किया तो आपका hotel नहीं चल सकता है। ठीक उसी तरह अगर आपने अपने वेबसाइट के पेज को पब्लिश कर दिया है पर उसे promote नहीं कर रहे तो आपका SEO ठीक से नहीं हो पाएगा। इसलिए On-page SEO के साथ-साथ Off-Page SEO करना भी बहुत जरूरी है।
Off-page SEO करने के क्या फायदे हैं?
जैसा कि हमने ऊपर उदाहरण में बताया, बिना promotion के hotel हो या वेबसाइट नहीं चलता। Off-Page SEO आपके वेबसाइट को promote करने के लिए बहुत जरूरी है ताकि आपका वेबसाइट top rank में आ सके। अगर आपने अपने पेज को पब्लिश करने के बाद उसे promote और share किया है तो आपके पेज का rank improve होगा, visitors आपके पेज पर आएँगे और आपके ब्लॉग का traffic improve होगा।
Off-page SEO कैसे करें?
अपने पेज को promote करना ही Off-Page SEO कहलाता है इसलिए अपने पेज को Off-Page SEO करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करे।
1. Social networking पर अपने पेज को share करें
Social networking Off-Page SEO करने के लिए सबसे best तरीका है। अपने पेज को पब्लिश करने के बाद उस लिंक को अपने social network पर share करें। अगर आपने फेसबुक पर अपने ब्लॉग का पेज या ग्रुप create किया है तो वहां पर अपने पेज का लिंक share जरूर करें।
Social network में अपने पेज का लिंक share करके हम अपने पेज को promote करते है जिससे पेज का Off-Page SEO बनता है।
Social networking पर अपने पेज को share करने का मतलब है कि आप उस लिंक के साथ-साथ अपने पेज का description में डाले, ताकि पता चल सके कि आपका पेज किस विषय से संबंधित है।
आप Facebook, LinkedIn , Myspace जैसे social network पे अपने पेज promote करे।
2. Backlink बनाना
Backlink के जरिए भी आप अपने पेज का Off-Page SEO कर सकते हो, backlink का मतलब होता है कि आपके जैसे ब्लॉग पर comment करना। मान लीजिए कि मैने एक technical ब्लॉग बनाया है तो मैं किसी दूसरे के technical ब्लॉग पर comment करूंगा ताकि comment के जरिए मैं आपना पेज लिंक वाला डाल साकु।
Comment करने से हमारे पेज का backlink बनता है, जिससे आपके ब्लॉग का backlink improve होगा और Off-Page SEO के लिए ये अच्छा है। जैसा कि आप जानते है ये आर्टिकल Off-Page SEO क्या है के बारे में है, अगर मैं इस विषय को Google पर सर्च करूँगा तो जो top ten result आएँगे उस पेज में जाके मैं comment करूँगा ताकि मेरे पेज का backlink बन सके और Off-Page SEO भी improve हो।
3. Social Bookmarking site पर अपने page का link share करें
Social Bookmarking वेबसाइट ऐसे sites होते है जहां पर आप अपने पेज का लिंक share कर सकते हो। इन sites की सहायता से आप अपने ब्लॉग की traffic और indexing बहुत जल्दी improve कर सकते हो। नीचे दिए गये sites पर आपने पेज का लिंक share करे और अपने ब्लॉग का Off-Page SEO को improve करे।
- StumbleUpon
- Dribble
- Digg
- Slashdot
- We Heart It
- Scoop.it
हमने आपको top ten social bookmarking sites बताया है, इसे आजमाए और अपने traffic और Off-Page SEO को improve करे।
4. Video review
आप अपने पेज का एक video review देकर भी अपने पेज को promote कर सकते हो। आज कल लोग आर्टिकल पढ़ने से अच्छा उसे वीडियो के रूप में पसंद करते है, अगर आप अपने पेज से संबंधित वीडियो YouTube पर upload करोगे तो आपके पेज का Off-Page SEO strong होगा। सबसे पहले अपने ब्लॉग से संबंधित एक channel YouTube में create कीजिए और अपने पेज के हिसाब से वीडियो upload कीजिए। अगर आपके YouTube channel पर subscriber improve होंगे तो आपके ब्लॉग का rank और traffic भी improve होगा। अपने Off-Page SEO improve करने के लिए ये थे कुछ simple tricks।
नोट : अगर आपके पेज का लिंक सभी social networks पर बार-बार share होंगे तो Google को लगेगा कि आपका ये लिंक बहुत valuable है इसलिए लोग इसे बार-बार share कर रहे है, और जिसकी वजह से आपका पेज Google के top सर्च result में आ जाएगा। इसलिए हमेशा अपने पेज को promote करने की कोशिश करें ताकि आपका Off-Page SEO strong हो सकते। HAPPY BLOGGING