New Airtel Sim कैसे Activate करें?

New Airtel Sim कैसे Activate करें?

दुनिया के साथ connect करना का सबसे अच्छा जातीय है internet, internet के जरिए आप कभी भी और कहीं भी किसी भी चीज की जानकारी हासिल कर सकते हो। हमारी हर समस्या का समाधान है internet। अगर आप किसी परेशानी में हो, किसी काम का हल आपको नहीं मिल रहा है या फिर आपको किसी चीज की जानकारी चाहिए तो आप internet के माध्यम से अपने सभी जिज्ञासा दूर कर सकते हो।

आज भारत में बहुत से internet operator मौजूद है जो आपको internet की सुविधा देती है। ज्यादातर लोग अपने मोबाइल के जरीय ही internet का उपयोग करते है और हर किसी के पास internet चलने के लिए एक sim जरुर होता है। आप भी अपने मोबाइल के जरिए youtube, facebook और browsing का आनंद जरुर लेते होंगे।

लेकिन अगर internet slow हो तो सारा मजा ख़राब हो जाता है। आज भारत में ऐसे बहुत से sim operator companies है तो आपको बिना किसी रुकावट के internet देने का दावा करती है। जैसे JIO, BSNL और Airtel. JIO भारत में एक क्रांति की तरह फैली हुई है पर अब इसका network इतना fast नहीं जितना पहले था, तो हमारे पास दूसरा विकल्प बचता है की हम किसी दूसरे sim के जरिए internet का आनंद उठाये।

अगर आप अपने sim को Airtel में बदलना चाहते हो या फिर आप Airtel का sim activate करना चाहते हो तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए ही है आज आप जानोगे कि (airtel sim kaise activate kare)-

  • Airtel sim को activate कैसे किये जाता है।
  • अगर आप अपने sim को Airtel पर port करते हो तो इसके लिए कितना समय लगता है और कैसे अपने sim को activate किया जाए।

Airtel भारत में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल network operator है, और आप निश्चित रूप से अपने लिए एक Airtel sim खरीदना पसंद करेंगे क्योंकि यह सबसे तेज़ network में से एक है।

यदि आप अपने मौजूदा operator को Airtel में बदलने की योजना बना रहे हैं, तो आप इसे आसानी से खुद कर सकते हो। क्या आप उनमें से एक हैं जो Airtel sim को activate करना नहीं जानते हैं? तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले है।

Airtel sim को खरीदने के बाद, port करने के बाद उसे कैसे activate किया जाता है इसकी पूरी जानकारी step by step आपको बताने वाला हूं। तो आइए जानते है।

New Airtel Sim कैसे Activate करें?

आज कल हर mobile repairing shop में आपको सभी company के sim मिल जाती है। या फिर आप artiel sim खरीदने के लिए Airtel customer care center पे भी जा सकते हो। Sim खरीदने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरुरत होती है।

Sim खरीदने के बाद खुद दुकान दार आपके sim को activate कर देता है जिसके लिए आपको 30-60 मिनट का इन्तेजार करना पड़ता है। लेकिन sim खरीदने के बाद आप खुद से अपने Airtel sim को activate कर सकते हो, ताकि आपका समय भी बचे और आपको इन्तेजार भी न करना पड़े।

How to activate Airtel sim?

Airtel sim को activate करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • Airtel sim खरीदने के बाद उस sim को अपने मोबाइल में लगाये।
  • Airtel network signal आने की प्रतीक्षा करें। Airtel network आने में 30 मिनट से 2 घंटे का समय लग सकता है।
  • जब आपके मोबाइल में Airtel का network signal दिखाई देने लगे तो आपको 59059 नंबर पर call करना है और tele-verification प्रक्रिया को पूरा करे।
  • Tele verification में आपको आपके आधार कार्ड से संबंधित सवाल पूछे जाते है।
  • Tele verification पूरा होने के बाद call कट जायेगा और 15-30 मिनट के अन्दर ही आपका sim activate कर दिया जायेगा।

Sim activate होने के बाद आप अपने Airtel sim का इस्तेमाल कर सकते हो।

NOTE- अगर अपने किसी offer के तहत एक नया Airtel sim ख़रीदा है तो उस offer का लाभ आपको sim activate होने के बाद मिलेगा। यानि की जो भी sim में offer recharge करवाना होगा वो sim activate होने के बाद ही संभव है। इसलिए अगर आप खुद से sim activate कर रहे हो तो sim activate होने के बाद इसकी जानकारी आपको उस व्यक्ति को देनी है जिनसे आपने sim ख़रीदा है, ताकि वो आपके sim पर offer का amount recharge कर सके।

जहाँ से आपने sim ख़रीदा है वही पर आपका sim activate हो सकते है, लेकिन कभी-कभी नए Airtel sim में network signal देर से आने की वजह से हमें ये तो पता होना ही चाहिए कि Airtel sim activate कैसे किया जाता है।

अब आप इतना तो जान ही गए होंगे कि अपने नए Airtel sim को कैसे activate किया जाता है अब चाहिए जानते है कि अगर आप अपने sim को Airtel पर port करना चाहते हो तो Airtel signal आने में कितना समय लगता है और कैसे उसे activate करे।

How to activate Airtel SIM after registration?

आपने अपने sim को Airtel पर port कर दिया है और आपको इन्तेजार कर रहे हो कि कब Airtel का signal आएगा? तो इन्तेजार करना स्वाभाविक है क्योंकि sim porting process में 24 से 48 घंटे का समय लगता है। लेकिन अगर बता करें कुछ साल पहले की तो इस प्रक्रिया में 3 से 7 दिन का समय लगता था।

मान लीजिए की आप JIO का sim इस्तेमाल कर रहे हो और अपने अपने JIO के sim को Airtel पर port कर दिया है। और आप अपने sim पे Airtel network आने का इन्तेजार कर रहे हो, तो इसकी जानकारी आपको अपने मोबाइल से ही मिल जाती है। जब आपके मोबाइल में Airtel network आने लगती है तो खुद Airtel आपको इसकी जानकारी SMS के जरिए देती है या फिर आप अपने मोबाइल का network देख के भी पता लगा सकते हो की Airtel का network आ गया है।

SIm port करने के बाद जब आपके मोबाइल में Airtel network signal आ जाए तो आपको अपने sim को activate करना होता है ताकि आप aritel sim के जरिए call कर सको और इन्टनेट का आनंद ले सको।

How to activate Airtel SIM after porting?

Airtel network signal आने के बाद आपको निम्लिखित प्रक्रियाओं को करना है ताकि आपका sim activate हो सके।

  • Airtel network आने के बाद आपको किसी भी नंबर पे call करना है। आप अपने दोस्त, रिश्तेदार के नंबर पे भी call कर सकते हो।
  • लेकिन call करने के दौरान आपको OTP के बारे में जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपके alternate mobile number पर भेजा गया है।
  • जब आप sim port करते हो तो आपसे आपके alternate mobile number पूछा जाता है।
  • आपके alternate mobile number पे आये OTP pin को dial करना है।
  • बस इतना करते ही आपका sim activate हो जायेगा।

Note: ज्यादातर लोग अपने sim को port करने के लिए service center जाते है और service center वाले alternate mobile number पे अपना खुद का नंबर डाल देते है। अगर ऐसा है तो आपको OTP की जानकारी service center वालो से ही मिलेगी। इसलिए अगर आपने service center या फिर फिर किसी mobile shop जा कर अपना mobile नंबर port किया है तो आपको अपना sim activate करने के लिए service center जान होगा या फिर service center पे call करने otp लेना होगा।

आज हमने आपको Airtel sim को खुद से activate करने की जानकारी दी लेकिन खुद से sim activate करने के लिए आपके पास नया aritel sim होनी चाहिए, या फिर अगर आप अपने sim को port कर रहे हो तो आपके पास blank Airtel sim होनी चाहिए। और Airtel sim प्राप्त करने के लिए आपको Airtel service center और mobile shop पे जाना ही होगा।

कई लोग कहते ही की sim को port करना आसान है आप खुद ऐसा कर सकते हो, लेकिन इसमें उतनी सच्चाई नहीं जितना आप समझते हो। Sim port करने एक लिए आपको एक blank sim की जरुरत होती है जो की आपको service center पर ही मिएगी।

Airtel sim activation से जुड़ी अगर आपके मन में कोई शंका है या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो नीचे दिए गए comment box के जरिए बताए। धन्यवाद 

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply