कभी हार ना माने – Never give up motivational story, In Hindi

कभी हार ना माने – Never give up motivational story, In Hindi

कभी हार ना माने – Never give up motivational story, In Hindi: हाथी का trainer बगल में ही था, उस व्यक्ति में trainer से पूछा ” क्यों इतने विशाल हाथी को एक छोटी सी रस्सी से बाँधा गया है, क्या ये कभी भागने की कोशिश नहीं करेगा ? “

उस trainer ने जवाब दिया – जब ये हाथी छोटा था तभी से हम इसे इस रस्सी से बांधते आए है। ये जब छोटा था तब ये रस्सी इसे पकड़ने के लिया काफी थी और उसे वो तोड़ नहीं सकता। अब ये हाथी बड़ा हो गया है पर आज भी इसे यही लगता है की ये रस्सी उससे नहीं टूटेगी, और ये इसको तोड़ने की कोशिश भी नहीं करता।

वो व्यक्ति चकित हो जाता है और सोचता है की सिर्फ इस कारण से वो हाथी इस रस्सी को तोड़ नहीं सकता की आज भी उसके मन में बैठा है कि ये रस्सी उससे टूटेगी नहीं।

उस हाथी की तरह हम इंसान भी ऐसे है जो एक बार हार मन जाने पर दोबारा कोशिश नहीं करते, हमे डर लगता है, कही हम फिर हार ना जाए। Thomas Edison जिन्होंने bulb का आविस्कर किया, उन्हें 10000 से भी ज्यादा नाकामी का सामना करना पड़ा था।

अगर वो पहले ही हर मान जाते तो आज हमे bulb से मिलने वाली रौशनी नहीं मिलती। कहने का तात्पर्य यह है कि जो भी आप काम करो, जरूरी नहीं की पहले ही बार में सफलता मिल जाए, खुद पे भरोसा रखे क्योंकि कोशिश करने वालो की हार नहीं होती।

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 2 Comments

  1. Ankur Rathi

    Awesome story, keep posting

    1. Acchi baat

      Thanks for your feedback, stay in touch.