Netflix Free में कैसे देखें? बिना पैसे दिए Netflix देखें

Hello दोस्तों! हमारे blog पर फिर से आपका एक बार बहुत बहुत स्वागत है। आज हम एक नया topic लेकर आप लोगो के सामने हाजिर हैं। आज का हमारा title है Netflix। आज कल तो maximum लोगो को इस App के बारे में पता होता है।

हालकि यह India में launch नही हुआ है लेकिन बहुत कम समय में ही इसने काफी Indians के दिल में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। बहुत से लोग तो ऐसे भी है, जो cable connection नही लगवाते और अपने मनोरंजन के लिए पूरी तरह से Netflix पर ही निर्भर है।

आजका हमारा यह article Netflix के इसी तरह के दीवानों के लिए है। आज के इस पोस्ट में आप लोगों को Netflix किया है यह पता चलने के साथ साथ आप लोग इसको कैसे use कर सकते हैं, इस बारे में भी पूरा detail में बात करने वाले हैं।

ये भी जाने- Extramovies: Download Latest Bollywood and Hollywood Movies

तो आप लोगों को अगर Netflix के बारे में ठीक से नहीं पता है और इसके बारे में complete details जानना चाहते हैं तो आप लोग हमारे इस post को ध्यान से पढ़िए। तो चलिए सबसे पहले यही जान लेते हैं कि Netflix आखिर है क्या।

Netflix क्या है?

शायद आप लोगो को पता ही होगा कि Netflix एक online streaming service है। Netflix से आप लोग हर तरह के different different shows अपने laptop और mobile पर ही देख सकते हैं।

थोड़ा deep में जाकर बात करे तो समझिए कि Netflix से आप लोग अलग अलग तरह के award winning tv shows, movies, documentaries, serials etc. अपने mobile, laptop या अपने smart tv बगैरह में देख सकते हैं।

बात करे इसकी शुरुआत की Netflix की शुरुआत सन 1997 में august महीने में की गई थी। उस समय सिर्फ दो ही show द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी। वो दो Serials Entrepreneurs थे —  Marc Randolph, Reed Hastings।

इंडिया में तो इसकी service बहुत बाद में आई। लेकिन सबसे पहले इसकी शुरुआत Scotts Valley और  California में की गई। समय के साथ इसकी popularity बढ़ती गयी और आज की date में तकरीबन 190 countries में  Netflix का बोल बाला है और इसके 200 million से भी ज्यादा paid subscriber मौजूद हैं। 

Netflix कैसे चलाये?

Netflix क्या है, यह जानने के बाद इस बात की जानकारी हमें भी बहुत जरूरी है कि Netflix का इस्तेमाल किया कैसे जाता है। तो चलिए जानते हैं दोस्तों। Netflix चलाने के लिए सबसे पहले आपको play store से जाकर Netflix app को डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद install कर लेना है।

Install करने के बाद आपको उस पर अपने account create करना है। Account create करने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी वगैरह की जरूरत पड़ेगी।

बस जो details मांगे जा रहे हैं उनको सही-सही भर दीजिए और अपना account activate कर लीजिए। बस इतना सा ही process है दोस्तों और उसके बाद आप Netflix को बेफिक्र होकर चला सकते हैं।

जरुर पढ़ें- Zee5 Premium Subscription Free में कैसे खरीदें?

वैसे तो यह एक paid service है लेकिन कुछ रास्ते ऐसे भी जिनसे आप Netflix की service free में प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वह रास्ते कौन से है (netflix free me kaise dekhe)—

Free trial का use करके?

दोस्तों, आपको तो पता ही होगा कि Netflix अपने ग्राहकों को 1 महीने के लिए फ्री ट्रायल का ऑफर देता है। तो आप लोग भी इस फ्री ट्रायल का आनंद उठा सकते हैं और Netflix service का पूरे 1 महीने तक फ्री में उपभोग कर सकते हैं।

आपको simply Netflix app जैसे डाउनलोड किया जाता है वैसे डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद उसमें अपना अकाउंट क्रिएट करके फ्री ट्रायल प्लान को activate कर लेना है। आज तक बहुत से लोग इस free trial का आनंद उठा चुके हैं और अभी तक उठा रहे हैं।

यकीन मानिए 1 महीने का Free trial use करने पर हर एक customer Netflix का paid plan को activate करने के लिए मजबूर हो जाता है। क्योंकि Netflix की service है ही इतनी मजेदार। तो आप लोग भी एक महीने के Free trial को आजमा कर एक बार देख सकते हैं।

Netflix के free trial का multiple time use करके 

ऊपर आप लोगों ने जाना कि Netflix का एक महीने तक इसके फ्री ट्रायल प्लान को activate कर के हम फ्री में उपभोग कर सकते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि इस फ्री प्लान को Multiple time activate करके आप लोग बार-बार Netflix का इस्तेमाल free में कर सकते हो। जी हां दोस्तों, यह बात सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगता है लेकिन आप लोग इस method को भी जरूर आजमा सकते हो।

क्या आपको पता है कि Online Film देकने वाला App कौन सा है? 5 App

लेकिन इसमे आगे बढ़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे कि एक बार आप ने Netflix account  बनाने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया है, दोबारा उन चीजों का इस्तेमाल ना करें। और पहले वाले account से log out होकर fresh number, email id etc. का इस्तेमाल एक दूसरा अकाउंट create कर ले।

और उस new account से free trial plan फिर से एक month के लिए activate कर ले और उपभोग करना शुरू कर दे। इसमें कोई गलत बात नहीं है दोस्तो और बहुत से लोग इस method को आजमा रहे हैं। तो आप लोगों को भी एक बार try जरूर करना चाहिए।

Paid plan को अपने friend circle में share करके

वैसे इस method को हम पूरी तरह से फ्री method नहीं बोल सकते लेकिन हां, इतना जरूर हो सकता है कि आपका cost बहुत ही कम लगे या ना के बराबर लगे। तो दोस्तों आपको करना क्या है कि, आपको Netflix का paid plan buy कर लेना है और उसके बाद उस plan को अपने friends के साथ शेयर करना है। 

अब जितने ज्यादा लोग आपको उस plan से entertain होंगे, buy करने के लिए pay किया गया amount भी उतना शेयर हो जाएगा। आप अगर अपनी फैमिली और कुछ चुनिंदा फ्रेंड्स के साथ ही इस प्लेन को शेयर कर ले तो सारे लोग थोड़े थोड़े पैसे दे देंगे और आपके हिस्से भी बहुत small अमाउंट आएगी।

या यह भी हो सकता है कि आपको कोई amount देना ही ना पड़े। अब पूरा दिन तो कोई Netflix पर ही चढ़ा नहीं रहेगा ना।

हर किसी का अपना अपना काम है और मनोरंजन का अलग-अलग समय है। तो इस तरह से अगर time table manage करके sharing कर लिया जाए तो आपके लिए बहुत किफायती या फिर लगभग free के बराबर ही रहेगा। तो यह भी बहुत अच्छा तरीका है Netflix का उपभोग free में करने का।

Gift card का इस्तेमाल करके

आप लोग Netflix का subscription plan buy करते वक्त payment करते समय पैसे की जगह gift cards का अगर इस्तेमाल करें तो आप लोग लगभग फ्री के cost पर ही Netflix का उपभोग कर सकते हैं। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि गिफ्ट कार्ड आएगा कहां से।

तो इसके लिए बहुत सारे तरीके हैं दोस्तों। मान लीजिए कि आपको किसी फ्रेंड ने गिफ्ट कार्ड उपहार के रूप में दिया तो आप लोग उस gift card का इस्तेमाल Netflix का subscription plan buyकरने के लिए कर सकते हो।

 लेकिन हर समय तो कोई ना कोई आपको उपहार के रूप में gift card तो नहीं दे सकता ना। तो इसके लिए आप लोग amazon etc जैसे E-commerce websites की मदत ले सकते हो।

इन websites पर ही काफी सारे gift card available रहते हैं और यह method खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो online shopping के ज्यादा शौकीन है। जब भी हम किसी अच्छे खासे अमाउंट का shopping करते है तो gift card मिलता है।

इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके है gift card gain करने के। कई बार तो ऐसा होता है कि हम gift card gain भी कर लेते हैं और ऐसे ही पड़े पड़े invalid भी हो जाता है।

क्योंकि हमें उसको  कैसे इस्तेमाल करना है, यह सूझता ही नहीं। तो अब आप लोगो को गिफ्ट कार्ड का यूज करने का तरीका मालूम पड़ गया है तो आप लोग गिफ्ट कार्ड से पेमेंट करिये और Netflix service का free में लाभ उठाइये।

अपने Cable operator या mobile विक्रेता से संपर्क करें

ऐसे बहुत सारे offers आते जाते रहते हैं जो आपके cable operator या आप जिनसे मोबाइल बगैरह खरीदतें है, उनके पास उपलब्ध रहते हैं। इसके लिए आप अपने cable operator या मोबाइल विक्रेता से संपर्क रखें और उनसे पूछे कि क्या अभी कोई ऑफर है जिससे आप Netflix subscription free में प्राप्त कर सकते हैं।

कभी ऐसा हो सकता है कि किसी company का मोबाइल खरीदने पर आप को Netflix subscription फ्री में मिल जाता है। तो अगर आपको mobile की जरूरत है तो आप उस मोबाइल को खरीद कर Netflix subscription फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

इसी तरह आपके cable operator के पास भी बहुत सारे ऑफर्स समय-समय पर चलते रहते हैं और आप उनसे संपर्क में रहकर इन offers का लाभ उठा कर सकते हैं और Netflix का free में उपभोग कर सकते हैं।

तो दोस्तों, हमने आज Netflix के बारे में आपको जानकारी देने का अपने तरफ से प्रयास किया। और इसके फ्री इस्तेमाल के method के बारे में भी आप लोगों को बताया। उम्मीद करते हैं कि इस post से आप लोगो को बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा और आपको पसंद आया होगा

हमारा विचार

अंत में हम यही कहेंगे कि अगर आप लोगों को हमारा यह लेख helpful लगा और पसंद आया तो जरूर लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अगर अभी भी आपको कोई सवाल करना है तो कमेंट सेक्शन में जाकर हमसे जरूर पूछें। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top