नाराज Boyfriend को कैसे मनाये? BF गुस्सा हो तो क्या करे?

हम जिसे दिलों जान से प्यार करते है उसकी नाराजगी थोड़ी भी गवारा नहीं होती हैं. आपको बता दे की Bf अपनी GF से बिना वजह नहीं नाराज नहीं होते है वे हर्ट होने पर ही नाराज होते है. आज के इस आर्टिकल में अपने बॉयफ्रेंड को कैसे मनाये ( Ruthe BF Ko Kaise Manaye Tips ) देने ववाले हैं जिनसे आपका नाराज हुआ BF 5 मिनट में मान जायेगा. पर उससे पहले आपको नाराज BF के दिल में क्या हैं जानना होगा.

रूठे बॉयफ्रेंड को कैसे मनाये | Bf ko kaise manaye tips

1. प्यार से माफ़ी मागे

जब किसी बात को लेकर बॉयफ्रेंड नाराज हो जाए, और आपकी दिल की धड़कन तेज हो गयी है. तो आपकी गलती नहीं भी हो तो भी माफ़ी मागे ऐसा करने से आपकी इमोशन का उसे एहसास होगा. उसे बताये की आगे से ऐसा नहीं होगा 2 से 3 बार रोमांटिक बात करे. इससे जल्दी लड़के पिघल जाते है. वो भले ही आपसे नाराज हो पर आपसे बात करना चाहता है. बस आपको थोड़ी सी प्यार की बात करनी है.

2. अपनापन फील कराये

किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए अपनापन बहोत शानदार तरीका है. कोई आपसे कितना भी नाराज हो जाए जब आप उसे अपनापन फील करायेगे. वो आपके प्यार को जरुर समझेगा. किसी को अपनापन फील कराने के लिए हग करे, उसके हाथो को पकडे और उसके मुड़ पता करे. की अभी बॉयफ्रेंड कितना गुस्सा है माफ़ी मांगे और बोले की आगे से ऐसा नहीं होगा.

बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए प्यार की बात और लव शायरी या लव लेटर देकर अपनी मन की बात उससे शेयर कर सकती है.

3. उसे इमोशनल करे

बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए इमोशन बहुत अच्छा तरीका है इससे आप उसके गुस्से को पिघला सकती है. बॉयफ्रेंड को इस तरीके से मना सकती है इससे आप उसके दीमाग पर हावी कर सकती है. एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को रोता नहीं देख सकता है. जब आपका बॉयफ्रेंड नाराज हो जाए, तो उसे मनाने के लिए इमोशन का तरीका अपनाए इसके जरिये आप किसी भी लड़के को मना सकती है. यदि Bf आपसे सच्चा प्यार करता है तो आपकी आँखों में आंसू नहीं देख पायेगा.

अगर ऐसा है तो उससे इमोशनल होकर माफ़ी मागे वो जरुर मान जाएगा. अगर मानने को तैयार नहीं है और आपको लगता है की वो सच में आपसे प्यार करता है तो उसके गालों को अपने हाथो में रखकर इमोशनल हो जाए.

4. मैसेज करे

मैसेज के जरिये आप किसी को अपनी दिल की बात बिना कहे बता सकती है. उससे प्यार की बातें कर सकते है. मैसेज के जरिये उसे अपनी दिल की बात अच्छे से सोच समझकर बता सकती है जिससे उसके दिल में आपके लिए वैल्यू बढ़ जाएगा. रूठा प्यार आपके जिन्दगी में क्या मायने रखता है. यह Sad Love Letter में बताये जरुरी नहीं. कि लेटर में लिखकर दे.

आप मैसेज में भी Type करके Send कर सकती है यदि आपका Bf सच्चा प्यार करता होगा तो कितना भी bf नाराज हो इसके बाद जरुर मान जायेगा.

5. इग्नोर करे

अगर वो आपकी माफ़ी को समझ नहीं रहा है कुछ ज्यादा ही नाराज है. आप सब कुछ कर चुकी है फिर भी वो नहीं मान रहा है तो आपको इग्नोर करना चाहिए. आप 3 से 4 दिन उसे भूल जाए अगर Bf भी आपसे प्यार करता है. तो वो खुद ही कुछ हरकत करेगा. वो डर जायेगा की कही आप किसी और से प्यार तो नहीं करने लगी हैं.

मान लो अगर आपका बॉयफ्रेंड नाराज है और आप उसको मना नहीं रही है और वो आपसे सच्चा प्यार करता है तो वो आपके सामने कुछ इस तरह हरकत करेगा. जैसे – आप कॉलेज में खड़ी और हसीं – ख़ुशी अपने फ्रेंड के साथ बात कर रही है. वो आपके सामने ही रहेगा किसी से बात नहीं करेगा उके चेहरे पर गुस्सा रहेगा. हर जगह किसी बहाने से आपके सामने आ जाया करेगा.

6. इगों छोड़कर बात करे

घमंड कितनो के रिलेशनशिप थोड देता है. चाहे पति – पत्नी या Boyfriend / Girlfriend का हो. कई लड़कियों में यह भावना होती है कि मैं क्यों माफ़ी मागू, मेरी गलती जब नहीं है. अगर ऐसा शब्द प्यार में आये तो वो सच्चा प्यार नहीं होता है. रिलेशनशिप में तनाव घमंड के वजह से दूरियां बढ़ता है. कई बार तो ब्रेकअप तक नौबत आ जाता है.

यदि आपका कोई गलती नहीं है, बेस्ट फ्रेंड या बॉयफ्रेंड नाराज है तो sorry बोलने में क्या जाता है. उसे बोल दीजिये. लड़के सिर्फ दिखने में शक्त होते है पर वो अंदर से नरम दिल के होते है. अगर बॉयफ्रेंड ज्यादा नाराज हो गया है. तो अपनी हर घमंड को जरुर मानना चाहिए. इससे आपका प्यार इमेज घटेगा नहीं बल्कि उसकी नजर में आपका प्यार और वैल्यू बढेगा.

7. रोमांस की बातें करे

सभी लड़के की बहोत ख्वाहिश होती है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे प्यर करे. उसके साथ रोमांस की बातें करे. रूठे प्यार को मानाने का रोमांस की बातें एक अलग ही अंदाज होता है. जब आपका प्यार किसी वजह से नाराज हो जाए. तो उसे प्यार से मनाये अपनी लव स्टोरी की बातें सुनाये. उसके साथ रोमांटिक हसीं – मजाक करे. फिर भी न माने तो लगातार कुछ टाइम तक उसे छेड़ते रहे. उसका गुस्सा शांत जरुर हो जाएगा.

ध्यान दे –

यदि Bf आपसे कुछ और चाहता है और आप मना कर चुकी है इसके लिए नाराज है.आपके बात करने पर भी bf नहीं बात कर रहा है वो इग्नोर कर रहा है.आप रोये या कुछ भी करे,उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.तो आप अपनी भावनाओं को control करके दिमाग से bf की नियत को पहचाने.

इतना मनाने के बाद भी कोई नहीं मान रहा है तो वो breakup चाहता है.ऐसे बॉयफ्रेंड आपके लायक नहीं है.आप क्यों ऐसे Bf के लिए परेशान हो रही है.जो आपकी कदर करना जानता नहीं है.

सलाह –

Bf ko kaise manaye tips: में सभी जानकारी आपको बताये है उम्मीद है आपको यह जानकारी बहोत अच्छी लगी. इस टिप्स को पूरी ईमानदारी से अपनाये इसे फ़ॉलो करने के बाद कोई भी आपसे बिना बोले रह नहीं पायेगा. चाहे वो फ्रेंड हो या बॉयफ्रेंड हो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top