अपने पहले डेट पर क्या करें? 20+ उपाय

किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहे हो और आपको पता नहीं कि पहले डेट पर क्या करना चाहिए तो निश्चिन्त हो जोइये क्यूंकि आजा का हमारा विषय इसी पर है. आज हम 20 ऐसे tips देने वाले हैं जिसे आप अपने पहले डेट पर आजमा सकते हो और लड़की का दिल जित सकते हो.

नमस्कार मेरे ABC के दोस्तों. आज के इस दौर में जहाँ बाद-संवाद इतनी आसानी से हो जा रही है कि कोई भी कही भी रहे वो एक दूसरे से बात कर सकता है. पर क्या होता है जब आप पहली बार किसी लड़की से बात करते है? आपका दिन किसी के लिए धड़कता है. उस धड़कन में कोई है जिसे आप पाना चाहते है.

पर सभी खुशनसीब नहीं होते, कई लड़कों के तो friend circle में लड़कियां होती ही नहीं, क्योंकि वे लड़के सर्मिले होते हैं. पर दोस्ती तो करनी है, तो बात तो करनी ही होगी. अब ये सवाल हमेशा किसी लड़के के दिमाग में रहता है कि कैसे वो किसी लड़की से दोस्ती करे, कैसे उसे गर्लफ्रेंड बनाए. किसी भी लड़की से हंसी-मज़ाक करना, बातचीत करना अलग बात है और अकेले में बात करना अलग.

बस इतना ही काफी नहीं है कि किसी लड़की ने आपको डेट के लिए हाँ कह दिया, आपको अपने पहले डेट को लेकर एक डर बना रहता है कि अपनी पहली डेट कैसे होगी? क्या बातें करेंगे? क्या वो लड़की मुझसे impress होगी? अगर किसी कारण से वो लड़की आपसे impress नहीं हुई तो, आपका पहला डेट, आख़िरी डेट बन सकता है.

ये डर होना तो लाज़मी है. पहली बार किसी लड़की के साथ डेट में जाना कोई आसान काम नहीं. अगर दोनों के सोच नहीं मिले तो क्या होगा? ये सारी उलझनों सो सुलझाना और कैसे अपने पहले डेट को सफल बनना, ये पूरी ज़िम्मेदारी लड़के के ऊपर ही होती है.

First date पर क्या करें? My first date what to do hindi tips

अपने पहले डेट पर क्या करें? 20+ उपाय
First Date Par Kya Kare?

1. बात कहां से शुरू करें?

ये पहला डर जो लड़कों में होता है कि आखिर बात कहां से शुरू करें? ऐसे मौके पर ऐसा कोई भी सवाल न पूछे कि आपके साथी को उसका जवाब देने में परेशानी हो.

आप पूछ सकते हैं – आज का दिन कैसा रहा? इस सवाल पर आसानी से बात शुरू की जा सकती है और एक दूसरे से अपने daily routing के बारे में बातें कर सकते हैं.

ये भी जाने- Girlfriend से First Date पर कैसे मिले: क्या करें, क्या पहने और क्या बोले?

2. अपनी आवाज़ में कोमलता लाए

कड़क आवाज़ में बातें करना सही नहीं, अपनी बोली से सोम्यता लाए. इतनी धीमी आवाज़ में न कहें की आपका साथी सुन न सके और इतना जोर भी न बोले कि बगल के लोग आपकी आवाज़ सुन लें. इस दौरान आप उनकी outfit की भी तारीफ कर सकते है, उनकी dress choice की सराहना करें.

3. जो भी हो आप नाराज़ न हों

हो सकता है आपको jeans वाली लड़कियां पसंद न हो. तो क्या हुआ जो आपकी साथी ने jeans पहना हुआ है. जो भी, जैसे भी है – वो सिर्फ आपके लिए आई है. उन्हें देख, चेहरे पर जरा सा भी गम और नाराज़गी जाहिर न करें. उनके कपड़ों की तारीफ करें, और कहें – आज आप पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हो.

4. सुंदरता की तारीफ करें

वैसे तो लड़कियां सजने और सवरने में बहुत समय लगाती हैं, ये तो सभी जानते है. और अगर पहले डेट है तो उनके मन में expectation तो होगी ही. बस और क्या आपको इस मौके का फ़ायदा उठाना है. उनकी सुंदरता की तारीफ करें.

उनसे कहें कि – आप जैसी दोस्त का साथ पा के मैं धन्य हो गया. वैसे लड़कियां भी तारीफ करती हैं पर वैसा माहौल होना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- Propose करने के Romantic तरीके, propose कैसे करे?

5. खाने के दौरान

खाने-पिने के दौरान आप उसने उनकी पसंद-नापसंद के बारे में पूछ सकते है. ये भी ध्यान रखें कि खाने के दौरान अगर आपकी दोस्त ज्यादा कुछ न बोले तो आपको भी ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहिये. उसकी हाँ में हाँ मिलते चले.

6. कुछ अपने बारे में बताएं

आपका डेट सिर्फ आपका नहीं, वो लड़की भी डेट पर आई है, और जाहिर सी बात है वो भी आपके बारे में जानना चाहती है. पर देखा गया है कि ऐसे मामले में लड़कियां ज्यादा कुछ पूछती नहीं, तो आप खुद अपने से अपने बारे में कुछ ऐसा कहें जिसे वो जानती न हो. जैसे – आपको मैं इतने दिनों से जनता हूं, कभी लगा नहीं था की ये दिन आयेगा, मैं बड़ा खुशनसीब हूं जो आप मेरे सामने हो. जैसे personal बातें share न करें.

7. खुली किताब न बने

खुली किताब को बंद होने में देर नहीं लगती, पहली डेट में उतना ही बातें शेयर करें जितना ज़रुरी हो, बेकार की बातें न करे, जैसे – आपके पापा करते क्या है? आपकी future planning क्या है? मैं shy लड़का हूं, मुझे आपसे प्यार हो गया है?

8. प्यार का इज़हार न करें

पहली डेट का मतलब ये नहीं कि आपकी साथी आपकी गर्लफ्रेंड बन गई है, ये सिर्फ एक दूसरे को impress करने के लिए होता है. अगर आपका पहला डेट सफल रहा तो आप दूसरे डेट में अपने दिल की बात कह सकते है, पर पहले डेट में अपने दिल की बात न करे या propose न करें तो सही होगा.

10 Dating Rules in HINDI

अगर आप किसी से प्यार करते हो तो आप अपने प्यार को लेकर date पर ज़रुर जाओगे. Date पर जाना यानि कि कही dinner के लिए जाना, साथ में खाना और बातें करना. Candle light dinner के बारे में आपने तो सुना ही होगा, इसमें प्रेमी और प्रेमिका साथ में candle जला कर dinner का लुफ्त उठाते है जिसकी वजह से उनके बीच प्यार बढ़ जाता है और वो एक दूसरे को ऐसा करके अपने प्यार को express करने का काम भी करते है.

अगर आप अपने प्यार के साथ dating करने का plan कर रहे हो तो आपके मन में बहुत से सवाल तो होंगे ही, और इसी सवालों के जवाब जानने के लिए आगे पढ़े ताकि आप अपने date को यादगार बना सको और वो गलती न करो जो आपके date को आखिरी date बना दे.

इसे भी पढ़ें- लड़की से Date पर क्या पूछें और क्या नहीं? 50 सवाल और सुझाव

1. हंसी मजाक करें

पहली date को यादगार बनाने के लिए आपस में हल्के-फुल्के हंसी-मजाक करे. बातचीत एक-दूसरे की normal पसंद-नापसंद, music, books etc के बारे में हो, तो बेहतर रहता है. पहली ही मुलाकात में अपने परिवार, भाई-बहन के बारे में बताने में न लग जाए. इससे सुनने वाले को boring feel होता है.

2. सब कुछ न बताए

पहली date पर अपने बारे में सब कुछ न बताए. हमेशा याद रखे की खुली किताब जल्दी बंद हो जाती है, इसलिए अपने बारे में curiocity बनी रहने दे. हालाकी इस दौरान झूठ न कहे. झूठ की उम्र भी लंबी नहीं होती. झूठ खुलने पर आपका impression तो खराब होगा ही, झूठ की बुनियाद पर टीके रिश्ते दूर तक नहीं टिकते.

ये भी जाने- First Date पर क्या पूछे और क्या नहीं?

3. ज्यादा Call या Message न करे

रिश्तों की शुरुवात में ही एक-दूसरे को ज़रूरत से ज़्यादा phone करना या message करना आपका impression खराब कर सकता है. हो सकता है कि आप उस special friend की तरफ ज़रूरत से ज़्यादा आकर्षित हो, लेकिन यह भी जान लेना ज़रूरी है की वो भी आपकी तरफ उनका ही आकर्षित है की नही? ज़रूरत से ज़्यादा call या message करना आपको चिपकू साबित कर सकता है.

4. मिलने का बहाना न बनाए

आप चाहते हो की वो बार-बार आपसे मिलने आए, तो जान कर उसकी गाड़ी में या घर में कोई चीज़ न छोड़े. Call करने या मिलने के बहाने उसे आप ही ढूंढने दे. अगर आपका दोस्त किसी न किसी तरीके से आपको call करने के बहाने नहीं ढूँढता, तो समझ लीजिए कि वो आपको लेकर जरा भी serious नहीं है.

5. थोड़ा खुद को बदले

मैं जैसी हूं, वो मुझे वैसे ही पसंद करे, अगर आपकी यह सोच है, तो इसे तोड़ा बदल डाले. बनने-सवरने और attractive दिखने के फर्क को समझे. अपनी personal hygiene और presentation पर भी ध्यान दे. साफ-सुथरे और सही fitting के कपड़े पहने, ये आपके personality को attractive बनाएगा.

Natural makeup आपकी खूबसूरती को और उभारता है, इसे करने में कोई बुराई नहीं है. Light color की lipstick या lip-glow, आँखो में काजल या colorful eye liner भी आपका look बदल देता है. हाथ-पैरो की खूबसूरती पर भी ध्यान दे. Date पे जाने से पहले light moisturiser लगाए.

6. अपनी Sad Story न सुनाने लगे

किसी के साथ date पर जाने का मकसद जीवन में ख़ुशियाँ तलाश करना होता है, न कि अपना दुखड़ा रोना. अगर आप यह सोचती है कि बॉयफ्रेंड को दुखभरी कहानी सुना कर आप जीवनभर के लिए उसे अपना बना सकती है या फिर उसकी सहानुभूति पा सकती है, तो आपका सोच ग़लत है.

इसका उल्टा भी हो सकता है. वो यह भी समझ सकता है कि आपको उससे किसी सहायता की ज़रूरत है और अपनी समस्या का रोना रो कर आप इस बात की भूमिका बाँध रही है, इसलिए date पर अपनी समस्याओं का बोझ साथ ले कर न जाए.

7. मोबाइल से दूर रहे

अगर आप dating के दौरान भी social networking sites पर status update करने में busy है, तो इस बात के लिए तैयार रहे कि उस व्यक्ति के साथ आप दोबारा date पर तो नहीं जा पाएगी. उसे तो यही लगेगा कि आपके लिए उससे ज़्यादा important friends के साथ chatting है और आप mobile addicted है. Dating पर जाने से पहले फोन की notification को silent mode पर रख दे.

जरुर पढ़ें- Girlfriend से कैसे बात करें? GF से क्या बात करें?

8. ज्यादा Modern न बने

हो सकता है कि आप बहुत modern ख्याल की हो, लेकिन ये आपकी बातों और व्यवहार से झलकना चाहिए. खुद को ज़्यादा खुले विचारों वाली लड़की दर्शाने के चक्कर में पहली ही बार में हाथ पकड़ने या physical होने की कोशिश न करे. इस चीज की पहल अपने friend को ही करने दे. हांलाकि जब तक आप दोनो एक-दूसरे को ले कर serious न हो और relation friendship से अगले lavel पर न पहुँच जाए, physical closeness से बचना ही चाहिए.

9. खुद भी खर्च करे

कुछ लड़कियाँ सिर्फ costly gifts और घूमने-फिरने का खर्च निकालने के लिए ही लड़कों से दोस्ती करती है. लेकिन फिर ये भी याद रखे की इन लड़कियों को लड़के भी चालू और time pass समझते है. अगर दूसरी-तीसरी date पर हो, तो फिर एक बार dinner, cofee या घूमने-फिरने का खर्च आप भी उठाए. यह बात और भी ज़रूरी हो जाता है, जब आप आत्मनिर्भर हो और खुद कमाती हो.

10. Past Story न Discuss करे

Dating के दौरान अपने पिछले रिश्ते के बारे में बात करना न सिर्फ़ शिष्टाचार के खिलाफ है, बल्कि इससे boyfriend को बुरा भी लगेगा. वो आपसे इसलिए मिलने आया है, क्योंकि उसे आप में रूचि है, न की आपकी ex-boyfriend में. यही बात लड़कों पर भी लागू होती है. Dating के दौरान पिछले रिश्तों का ज़िक्र करने से बचे.

आज आपने क्या जाना?

आज आपने जाना कि पहले डेट पर क्या करे? अगर आप किसी लड़की को डेट पर ले जा रहे हो तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए जरुर helpful रहा होगा, हमारे बताये गए tips को जरुर follow करें ताकि आपका पहला डेट यादगार रहे. अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो comment के जरिये बताये. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top