मेरा प्रिय खेल- निबंध

मेरा प्रिय खेल- निबंध, Hindi essay: बचपन से ही मैं खेल-कूद का शौकिल रहा हूँ। हॉकी, बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी आदि सभी खेलों में मुझे दिलचस्पी है, किंतु इस तमाम खेलों में क्रिकेट का खेल मुझे अधिक प्रिय है। आज सारा विश्व क्रिकेट को ‘खेलों का राजा‘ मानता है। क्रिकेट ने लोगों के दिलों को जित लिया है। क्रिकेट मैच का नाम सुनते ही लोग उसे देखने के लिए अधीर हो उठते हैं।

जो लोग मैच देखने नहीं जा सकते, वे टीवी पर उसे देखना या रेडियो पर उसका कॉमेंट्री सुनना नहीं चूकते। अखबारों के पन्ने क्रिकेट के समाचारों से भरे होते हैं। सचमुच, क्रिकेट एक अनोखा खेल है।

मेरा प्रिय खेल- हिंदी निबंध 400 Words

क्रिकेट का शौक मुझे अपने बड़े भाईसाहब से मिली है। उन्होंने हमारे मुहल्ले के कुछ मित्रों की एक टीम बनाई है। यह टीम छुट्टियों के दिन मैदान में क्रिकेट खेलने जाती थी। मैं भी उन सबके साथ खेलने लगा। एक दिन मेरे बल्ले ने दनादन तिन चौके फटकार दिए।सबने मुझे शाबाशी दी। बस, उसी दिन से क्रिकेट मेरा प्रिय खेल बन गया। धीरे-धीरे भाईसाहब ने मुझे इस खेल के सभी दाँव-पेच सिखा दिए।

जरुर जाने: निबंध कैसे लिखते हैं? How to write an essay?

मैं हररोज शाम को अपने मित्रों के साथ क्रिकेट खेलता हूँ। क्रिकेट के विविध मैच मैं अवश्य देखता हूँ। मैं अपने फुरसत के समय क्रिकेट-संबंधी पत्रिकाएँ पढ़ता हूँ। अखबारों में प्रकाशित क्रिकेट-संबंधी लेखों एवं चित्रों का मैंने अच्छा-खासा संग्रह तैयार किया है। क्रिकेट के सभी प्रसिद्ध खिलाड़ियों के चित्र मेरे एल्बम में हैं। सचमुच क्रिकेट का नाम सुनते ही मैं खुशी से उछल पड़ता हूँ।

पिछले साल मैं अपने स्कूल के क्रिकेट-दल का कप्तान था। सालभर में जितने मैच खेले गए थे, उन सबमें हमारे दल की जीत हुई थी। आज मैं अपने स्कूल के विद्यार्थियों का प्रिय खिलाड़ी हूँ। अध्यापक मुझ पर गर्व करते हैं। सब लोग मुझे अपने स्कूल का जूनियर ‘सचिन‘ मानते हैं।

क्रिकेट के खेल में अच्छा व्यायाम हो जाता है। इससे शरीर फुर्तीला बना रहता है। अनुशासन, कर्तव्य-परायणता और सहयोग की शिक्षा भी क्रिकेट से मिलती है। क्रिकेट का खिलाड़ी न तो विजय मिलने पर गर्व करता है और न हारने पर निराश होता है। इसके अतिरिक्त इस खेल द्वारा नाम और दाम दोनों पाने की भरपूर गुंजाइश रहती है।

आज मुझमें जो शारीरिक शक्ति और मानसिक क्षमता है, उसमें क्रिकेट का काफी योगदान है। मैं इस खेल का बहुत ऋणी हूँ। क्रिकेट को अपना सर्वाधिक प्रिय खेल बनाकर मैं इस ऋण को उतारना चाहता हूँ। हो सकता है, यह खेल मेरे भावी जीवन में चार-चाँद लगा दे!

निचे दिए गए निबंध भी जरू पढ़ें-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top