दोस्तों आज का हमारा पोस्ट उन सभी New Bloggers को समर्पित है जिन्होने अपना नया ब्लॉग बनाया है या फिर वो ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे है। ब्लॉग बनाने से पहले और ब्लॉग बनाने के बाद हमारे मन में एक सरल सा सवाल आता है कि मुझे किस topic पर ब्लॉग बनाना चाहिए? ये जितना simple question लगता है उतना है नहीं। मुझसे बहुत से लोग सुझाव मांगते है कि ” भाई आप ही suggest कर दो कि मैं किस topic पर ब्लॉग बनाऊ? “
आज मैं इस पोस्ट के जरिए उन सभी New Bloggers जो Blogging शुरू करने वाले हैं और जो हमारे साथ जुड़े हुए है उनको उनके सवालों का जवाब मिल जायेगा।
ब्लॉग बनाने के बाद सभी blogger को confusion होती ही है कि ब्लॉग तो बन गया पर कौन से topic पर पोस्ट लिखूं? मैने भी जब Blogging की शुरुआत की थी तो मुझे भी यही confusion हुआ था और आप मेरे ब्लॉग acchibaat.com को देख कर ये जरूर पता लगा सकते हो कि मैं उस समय अपने ब्लॉग topic को लेकर कितना confuse था।
Acchibaat.com हमारा ही ब्लॉग है जिसे मैंने 2016 में बनाया था, confusion की वजह से मैंने इस ब्लॉग पर इतने सारे topic बना दी कि मैं जब आज अपने ब्लॉग को visit करता हूं तो मुझे हंसी आती है कि मैंने क्या कर दिए। अक्सर ऐसा ही होता है, हम ब्लॉग बनाने के बाद बहुत से topic पर पोस्ट पब्लिश करते है और देखते ही देखते हमारे ब्लॉग पर बहुत सारे topic हो जाती है।
मैं ये नहीं कहता कि ब्लॉग पर बहुत सारे topic पर पोस्ट लिखना गलत है लेकिन ये जरूर कहूंगा कि अगर आप एक ब्लॉग पर बहुत सारे topic पर पोस्ट पब्लिश करते हो तो ब्लॉग को अपडेट करना मुस्किल हो जाता है। इसके बारे में हमने अपने पिछले पोस्ट में बताए था कि एक topic पर Blogging करे या multiple topic पर, आप उस पोस्ट को भी जरूर पढ़ें ताकि आपको एक बता clear हो जाए कि एक ब्लॉग पर कितने topic होने चाहिए।
जब भी कोई मुझे ये पूछता है कि ” मेरे ब्लॉग के लिए कोई topic suggest करो?” तो में थोड़ा confuse हो जाता हूं और सोचता हूं कि मैं क्यू किसी को किसी भी topic पर लिखने के लिए suggest करू?
मान लीजिए कि मैंने आपको health topic पर लिखने के लिए suggest कर दिया और आपको health topic से संबंधित कुछ भी ज्ञान नहीं है, तो क्या आप अपने ब्लॉग पर health से संबंधित articles पब्लिश कर सकते हो? नहीं, ऐसा हो ही नहीं सकता।
ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप किस topic पर आर्टिकल लिख सकते हो और सबसे बेहतर आर्टिकल लिख सकते हो। तो दोस्तों चलिए आपको कुछ ऐसी बातें बताते है जिसे follow करने पर आप खुद से अपने ब्लॉग के लिए topic choose कर सकते हो।
मुझे किस Topic पर ब्लॉग बनाना चाहिए?
ये एक simple question ही तो है और इसी simple question की वजह से ही हमारे Blogging कर भविष्य निर्भर करता है। मान लीजिए कि आपने जोश-जोश में आकर कर ब्लॉग बना लिया और अपने ब्लॉग पर पोस्ट भी पब्लिश करने लगे,लेकिन कुछ समय के बाद आप जिस topic पर पोस्ट पब्लिश कर रहे हो उससे related आपके मन में कोई नया पोस्ट आ ही नहीं रहा तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर दूसरे topic पर पोस्ट लिखने लग जाओगे, और धीरे-धीरे आपके ब्लॉग पर topic count improve होती जाएगी।
किसी ब्लॉग पर अगर हद से ज्यादा topic हो तो उसे maintain और update करना आसान नहीं होता और ऐसे स्तिथि में Blogging करने का मन ही नहीं करता। हर दिन एक ही confusion रहती है कि ब्लॉग पर इतने सारे topic है पर आज किसी topic पर पोस्ट पब्लिश करू? ये confusion आप face न करो इसलिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।
आपने ब्लॉग क्यूँ बनाया है?
आपको सबसे पहले खुद से ये सवाल करना होगा कि ” मैंने ब्लॉग क्यूँ बनाया है? ” आपको ये सवाल का जवाब पता होना चाहिए, और मुझे पूरा यकीन है कि आप इस सवाल का जवाब जानते हो। अगर आपका जवाब earning है तो Blogging आपके लिए नहीं है।
ज्यादातर लोगों को Blogging से कुछ लेना-देना नहीं होता, वो बस अपना ब्लॉग इसलिए बनाते है कि वो अपने ब्लॉग के जरिए earning कर सके। अगर आपने भी यही सोच कर ब्लॉग बनाया है तो एक बात में जरूर कहूँगा कि आप अपने ब्लॉग के जरिए earning तो कर सकते हो लेकिन आप कभी भी एक blogger नहीं कहलाओगे।
मेरी इस बात से बहुत से लोग सहमत नहीं होगे। ये सच है, अगर आप सिर्फ earning के लिए ब्लॉग बनाते हो तो आप blogger नहीं एक businessman हो जो सिर्फ profit के बारे में सोचता है, और Blogging में businessman की जरूरत नही। इसलिए सबसे पहले आप खुद से पूछो कि आपने ब्लॉग क्यूँ बनाया है, अगर आपको writing में interest है और आप अपनी जानकारी लोगो के साथ share करना चाहते हो तो Blogging आपके लिए सही platform है। लेकिन अगर आप सिर्फ earning के बारे में सोच कर ब्लॉग बनाए हो तो बेहतर यही होगा कि सबसे पहले आप अपनी सोच बदलो नहीं तो आपका ब्लॉग ही आपकी सोच बदल देगा।
आपको सबसे ज्यादा Knowledge किस चीज में है?
Blogging शुरू करने का मतलब होता है कि आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखा है और पोस्ट लिखने के लिए आपके पास knowledge भी होनी चाहिए। ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपको किसी एक चीज के बारे में अच्छी knowledge न हो। चाहे आपको अपने मोबाइल का knowledge हो, इंटरनेट का knowledge हो या फिर relationship का knowledge। बस आपको अपने अंदर छिपी हुई उस knowledge को अपने writing के जरिए बाहर निकालना है, और ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने interest के बारे में पता होना चाहिए।
Blogging करने में interest तभी आ सकता है जब आप उस चीज के बारे में लिखो जो आपको सबसे ज्यादा interesting लगता है मतलब कि आप उसके बारे में बहुत कुछ जानते हो।
अगर आप ऐसे topic पर पोस्ट लिखने लगोगे जिसके बारे में आपको ज्यादा knowledge नहीं तो आप अपने पोस्ट में वो interesting factor नहीं ला सकते जिसे पढ़ने के बाद कोई भी आपके ब्लॉग का दीवाना हो जाए।
Blogging करने के लिए खुद हो motivate कैसे करें?
Article writing skill कैसे improve करें?
इसलिए सबले पहले अपने interest को पहचाने और उसी के हिसाब से अपने ब्लॉग topic को select करें। जैसा कि मैंने आपको बताया मुझे बहुत से लोग सुझाव माँगते है कि मैं किसी topic पर ब्लॉग लिखूं, तो दोस्तों बेहतर यही होगा कि आप सबसे पहले अपने आपको पहचानो ताकि आपके ब्लॉग पोस्ट की वजह से आपकी पहचान बनने लगे।
आप अपने आपको खुद से बेहतर जानते हो और आपको किसी दुसरे की suggestion की जरूरत नहीं, आपको जो सही लगे वही करें, passion के साथ करें और अगर आप किसी एक topic के बारे में लिखने के लिए interested हो और आपको समझ में नहीं आ रहा कि क्या लिखा जाए तो Google को अपना दोस्त बनाओ ताकि वो आपके सभी डाउट क्लियर कर सके और आपकी knowledge improve हो जाए।
Futuristic Mind होना भी जरुरी है?
Blogging करने के लिए एक लक्ष्य का होना भी जरूरी है और वो लक्ष्य ही हमें बताती है कि हम अपने ब्लॉग को किस हद तक ले जा सकते है। अगर आपने अपने ब्लॉग के लिए कोई एक topic choose किया है तो आपको ये पता होना चाहिए कि आप उस topic पर 30 आर्टिकल लिख सकते हो या नही। अगर आप ऐसा कर सकते हो तो आप उस topic पर पोस्ट लिखना शुरू कर दीजिए, क्योंकि जैसे-जैसे आप पोस्ट पब्लिश करते जाओगे वैसे-वैसे आपको नया पोस्ट लिखने के लिए प्रेरणा मिलती जाएगी।
शुरुआत में सब कुछ confusing लगता है, और हम ये सोचते हैं कि ब्लॉग topic तो choose कर लिया अब शुरू कहां से करूं?
ये confusion हर एक blogger को होती है और इसकी वजह सिर्फ ये है कि आज इंटरनेट पर हर तरह के पोस्ट और आर्टिकल मौजूद है। अब आप खुद सोचो कि अगर इंटरनेट पर वो सभी पोस्ट मौजूद है जिसके बारे में हम लिखना चाहते है तो confusion तो होनी ही है, और यही सबसे बड़ी वजह है कि नया blogger अपने ब्लॉग को starting में सही से manage नहीं कर पाते और अपने ब्लॉग पर ऐसे-ऐसे topic पर पोस्ट लिखने लगते है जिसका कोई मतलब नहीं होता।
Overall आपने अपना जो topic select किया हुआ है उसी में कायम रहें और आपको जो सही लगता है वही लिखे।
Staring से start करें
जैसा कि मैंने आपको बताया इंटरनेट पर आज सभी तरह की पोस्ट मौजूद है और अगर आप एक नए blogger हो तो आपको confusion तो जरूर होगी कि अब किस topic पर नया पोस्ट लिखा जाए। तो दोस्तों मैं आपसे के बात जरूर कहना चाहूँगा कि अगर आपको अपने ब्लॉग के जरिए कुछ नया करना है तो सबसे पहले आपको वो सभी topic पर पोस्ट लिखने होगी जो पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। नहीं समझ में आया ना? चलिए आपको मैं अपना खुद का उदाहरण देता हूं।
जब acchibaat की शुरुआत हुई थी तो मैं भी confuse था कि Blogging से related तो बहुत से पोस्ट इंटरनेट पर पहले से मौजूद है तो मैं किस topic पर पोस्ट करू। तब मैंने अपने ब्लॉग पर Blogging से related वो सभी basic topic पर पोस्ट लिखना शुरू किया जो कि already इंटरनेट पर available है।
इससे हुआ ये कि मुझे Blogging से related जीतने भी basic concept और knowledge थे वो revise हो गये और मुझे Blogging topic पर लिखने के लिए नया पोस्ट मिल गये। आप हमारे ब्लॉग के शुरुआत के लगभग 100 पोस्ट को देख सकते हो, उसमे मैंने कुछ नया नहीं बताया है, बस वही बातें शेयर की है जो already internet पर available है।
आपको भी ऐसा ही करना है, सबसे पहले आपको खुद से एक topic select करना है और उससे related आपके पास जीतने भी ज्ञान है उसे अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए लिख देना है, और पोस्ट लिखने के दौरान आप को नया पोस्ट लिखने का idea भी मिल जाएगा।
निष्कर्ष – CONCLUSION
दोस्तों Blogging करना आसान तो है लेकिन इतना आसान भी नहीं जितना हम समझते है। बस हमें सही समय में सही फैसले लेने की जरूरत है ताकि भविष्य में हमारे लिए गए गलत फैसले के चलते हमें Blogging से quit न करना पड़े। मैं आपसे बस इतना ही कहूँगा कि आप खुद को काबिल समझो, suggestion देने वाले लोग आपको बहुत मिल जाएँगे लेकिन अगर आप अपने हिसाब और interest के जरिए ब्लॉग topic select करते हो तो आप Blogging करना कभी नहीं छोड़ोगे। HAPPY BLOGGING
Nyc bro
?????
Thanks 🙂