मुहावरे और उनके अर्थ [Collection – 3]

मुहावरे और उनके अर्थ [Collection – 3]

मुहावरे और उनके अर्थ, मुहावरे और उनके मतलब, HIndi muhaware meaning ke sath:

नाकों चने चबाना – बहुत तंग करना

नाक खाना – मान रखना

नानी याद आना – बहुत संकट

नानी मर जाना – घबरा जाना

निन्यानवे के फेर में पड़ना – अधिक लालच करना

नौ दो ग्यारह होना – भाग जाना

पगड़ी उछालना – अपमान करना

पत्थर की लकीर – पक्की बात

पाला पड़ना – मुकाबले में जाना

मुहावरे और उनके अर्थ

पापड़ बेलना – कष्ट से जीवन बिताना

पांचों उँगलियों में घी होना – बहुत लाभ होना

पानी-पानी होना – लज्जित होना

पांव उखड़ना – हताश हो जाना

पीठ दिखाना – भाग जाना

पाप कटना – छुटकारा मिलना

पेट में चूहे कूदना – बहुत भूख लगना

पेट में दाढ़ी होना – अत्यधिक लालच होना

पोल खोलना – भेद खोलना

फूंक-फूंककर पांव रखना – सोच-समझकर कदम बढ़ाना

फुला न समाना – बहुत खुश होना

फूटी आंख न भाना – बिलकुल अच्छा न लगना

फुट-फूटकर रोना – बहुत अधिक रोना

बगुला भगत – धूर्त मनुष्य

बगलें झांकना – कुछ उत्तर न सूझना

बछिया का ताऊ – मुर्ख मनुष्य

बट्टा लगाना – कलंक लगाना

बल्लियों उछलना – ख़ुशी से फुले न समाना

बन्दर घुड़की – झूठा भय

बाल की खाल निकालना – बहुत नुक्ताचीनी करना

बाल बांका करना – थोड़ी सी हानी पहुँचाना

बाल-बाल बचना – बड़ी कठिनाई से बचना

बाग-बाग होना – बहुत प्रसन्न होना

बात की बात में – देखते ही देखते

बांह पकड़ना – सहारा देना

बायें हाथ का खेल – मामूली काम

बाजार गर्म होना – बहुत अधिकता होना

बेगार टालना – दिल लगाकर काम न करना

भाड़ झोंकना – यों ही समय बिता देना

भीगी बिल्ली बनना – डर जाना

भीड़ में छत्ते को छोड़ना – झगड़ालू से झगड़ा मोल लेना

मक्खियाँ मरना – निकम्मे रहकर समय बिताना

मगज चाटना – बातें कर-करके तंग कर देना

मजा किरकिरा करना – रंग में भंग होना

मन की मन में रह जाना – आशाएं पूर्ण न होना

मन लड्डू फोड़ना – केवल कल्पनाओं में ही समय बिताना

माथा ठनकना – संदेह होना

माथे पर बल पड़ना – गुस्सा चढ़ना

मिट्टी खराब करना – बुरा हाल करना

मुंह की खाना – उल्टी चपत पड़ना

मुंह में पानी भर आना – दिल ललचाना

मुंह में खून लगना – रिश्वत की बुरी आदत पड़ जाना

मुंह रखना – मान रखना

मुंहतोड़ जवाब देना – ऐसा उत्तर देना कि दूसरा फिर न बोल सके

मुंह पर कालिख पोतना – कलंक लगाना

मुट्ठी गरम करना – रिश्वत चढ़ाना

मौत सिर पर खेलना – मृत्यु का समीप होना

रंग में भंग होना – प्रसन्नता के समय अनर्थ हो जाना

राग उड़ना – घबरा जाना

रंग बदलना – किसी भी रूप में स्थिर न रहना

रंगा सियार – धोखा करने वाला

फफुचक्कर होना – भाग जाना

राई का पहाड़ बनाना – छोटी बात को बड़ा बनाना

लकीर का फकीर – केवल किसी रूडी पर चलने वाला और अपनी बुद्धि से कुछ भी न सोचने वाला

लम्बी-चौड़ी हांकना – इधर-उधर की बातें करना

लट्टू होना – मस्त होना

लहू का घूंट पीना – क्रोध को रोक लेना

लहू-पसीना एक करना – बहुत परिश्रम करना

लाल-पिला होना – क्रोध करना

लुटिया डुबोना – काम बरबाद कर देना

लेने के देने पड़ना – लाभ के बदले हानी होना

लोहे के चने चबाना – बहुत कठिनाइयों का सामना करना

लोहा मानना – शक्ति को स्वीकार करना

विष उगलना – बुरा-भला कहना

विष की गांठ – हानी पहुँचाने वाला व्यक्ति

विष घोलना – ईर्ष्या या क्रोध के कारण जाहते रहना

शहद लगाकर चाटना – किसी काम न आना

शैतान के कान कतरना – बहुत चतुर होना

श्रीगणेश करना – शुरू करना

शिकार होना – वश में होना , मर जाना

समझ पर पत्थर पड़ना – न सोचना , न समझना

सब्ज बाग दिखना – ललचाने वाली बातें करना

सात घाट का पानी पीना – बहुत अनुभवी होना

सिर पर भूत सवार होना – धुन सवार होना

सिर पर मौत खेलना – मृत्यु समीप होना

सिर पर खून सवार होना – मरने-मरने को तैयार होना

सिर-धड़ की बजी लगाना – प्राणों की भी परवाह न करना

सिर निचा करना – लजा जाना

सोने की चिड़िया – बहुत कीमती वस्तु

हथियार डाल देना – हर मानना

हवाई किले बनाना – करना-धरना कुछ नही , केवल कल्पना करते रहना

हवा से बातें करना – बहुत तेज दौड़ना

हवा लगना – असर पड़ना

हाथ डालना – शुरू करना

हाथ पांव मरना – यत्न करना

हाथ साफ करना – लुट लेना या चुरा लेना

हाथ मलते रह जाना – पछताना

हांथों-हाथ – बहुत जल्दी

हांथों के तोते उड़ जाना – दुख में हैरान हो जाना

हाथ धर कर बैठना – निकम्मा होना

हाथ खींचना – साथ न देना

हाथ खाली होना – रूपया पैसा न होना

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply