मुहावरे और उनके अर्थ, मुहावरे और उनके मतलब, HIndi muhaware meaning ke sath:
नाकों चने चबाना – बहुत तंग करना
नाक खाना – मान रखना
नानी याद आना – बहुत संकट
नानी मर जाना – घबरा जाना
निन्यानवे के फेर में पड़ना – अधिक लालच करना
नौ दो ग्यारह होना – भाग जाना
पगड़ी उछालना – अपमान करना
पत्थर की लकीर – पक्की बात
पाला पड़ना – मुकाबले में जाना
मुहावरे और उनके अर्थ
पापड़ बेलना – कष्ट से जीवन बिताना
पांचों उँगलियों में घी होना – बहुत लाभ होना
पानी-पानी होना – लज्जित होना
पांव उखड़ना – हताश हो जाना
पीठ दिखाना – भाग जाना
पाप कटना – छुटकारा मिलना
पेट में चूहे कूदना – बहुत भूख लगना
पेट में दाढ़ी होना – अत्यधिक लालच होना
पोल खोलना – भेद खोलना
फूंक-फूंककर पांव रखना – सोच-समझकर कदम बढ़ाना
फुला न समाना – बहुत खुश होना
फूटी आंख न भाना – बिलकुल अच्छा न लगना
फुट-फूटकर रोना – बहुत अधिक रोना
बगुला भगत – धूर्त मनुष्य
बगलें झांकना – कुछ उत्तर न सूझना
बछिया का ताऊ – मुर्ख मनुष्य
बट्टा लगाना – कलंक लगाना
बल्लियों उछलना – ख़ुशी से फुले न समाना
बन्दर घुड़की – झूठा भय
बाल की खाल निकालना – बहुत नुक्ताचीनी करना
बाल बांका करना – थोड़ी सी हानी पहुँचाना
बाल-बाल बचना – बड़ी कठिनाई से बचना
बाग-बाग होना – बहुत प्रसन्न होना
बात की बात में – देखते ही देखते
बांह पकड़ना – सहारा देना
बायें हाथ का खेल – मामूली काम
बाजार गर्म होना – बहुत अधिकता होना
बेगार टालना – दिल लगाकर काम न करना
भाड़ झोंकना – यों ही समय बिता देना
भीगी बिल्ली बनना – डर जाना
भीड़ में छत्ते को छोड़ना – झगड़ालू से झगड़ा मोल लेना
मक्खियाँ मरना – निकम्मे रहकर समय बिताना
मगज चाटना – बातें कर-करके तंग कर देना
मजा किरकिरा करना – रंग में भंग होना
मन की मन में रह जाना – आशाएं पूर्ण न होना
मन लड्डू फोड़ना – केवल कल्पनाओं में ही समय बिताना
माथा ठनकना – संदेह होना
माथे पर बल पड़ना – गुस्सा चढ़ना
मिट्टी खराब करना – बुरा हाल करना
मुंह की खाना – उल्टी चपत पड़ना
मुंह में पानी भर आना – दिल ललचाना
मुंह में खून लगना – रिश्वत की बुरी आदत पड़ जाना
मुंह रखना – मान रखना
मुंहतोड़ जवाब देना – ऐसा उत्तर देना कि दूसरा फिर न बोल सके
मुंह पर कालिख पोतना – कलंक लगाना
मुट्ठी गरम करना – रिश्वत चढ़ाना
मौत सिर पर खेलना – मृत्यु का समीप होना
रंग में भंग होना – प्रसन्नता के समय अनर्थ हो जाना
राग उड़ना – घबरा जाना
रंग बदलना – किसी भी रूप में स्थिर न रहना
रंगा सियार – धोखा करने वाला
फफुचक्कर होना – भाग जाना
राई का पहाड़ बनाना – छोटी बात को बड़ा बनाना
लकीर का फकीर – केवल किसी रूडी पर चलने वाला और अपनी बुद्धि से कुछ भी न सोचने वाला
लम्बी-चौड़ी हांकना – इधर-उधर की बातें करना
लट्टू होना – मस्त होना
लहू का घूंट पीना – क्रोध को रोक लेना
लहू-पसीना एक करना – बहुत परिश्रम करना
लाल-पिला होना – क्रोध करना
लुटिया डुबोना – काम बरबाद कर देना
लेने के देने पड़ना – लाभ के बदले हानी होना
लोहे के चने चबाना – बहुत कठिनाइयों का सामना करना
लोहा मानना – शक्ति को स्वीकार करना
विष उगलना – बुरा-भला कहना
विष की गांठ – हानी पहुँचाने वाला व्यक्ति
विष घोलना – ईर्ष्या या क्रोध के कारण जाहते रहना
शहद लगाकर चाटना – किसी काम न आना
शैतान के कान कतरना – बहुत चतुर होना
श्रीगणेश करना – शुरू करना
शिकार होना – वश में होना , मर जाना
समझ पर पत्थर पड़ना – न सोचना , न समझना
सब्ज बाग दिखना – ललचाने वाली बातें करना
सात घाट का पानी पीना – बहुत अनुभवी होना
सिर पर भूत सवार होना – धुन सवार होना
सिर पर मौत खेलना – मृत्यु समीप होना
सिर पर खून सवार होना – मरने-मरने को तैयार होना
सिर-धड़ की बजी लगाना – प्राणों की भी परवाह न करना
सिर निचा करना – लजा जाना
सोने की चिड़िया – बहुत कीमती वस्तु
हथियार डाल देना – हर मानना
हवाई किले बनाना – करना-धरना कुछ नही , केवल कल्पना करते रहना
हवा से बातें करना – बहुत तेज दौड़ना
हवा लगना – असर पड़ना
हाथ डालना – शुरू करना
हाथ पांव मरना – यत्न करना
हाथ साफ करना – लुट लेना या चुरा लेना
हाथ मलते रह जाना – पछताना
हांथों-हाथ – बहुत जल्दी
हांथों के तोते उड़ जाना – दुख में हैरान हो जाना
हाथ धर कर बैठना – निकम्मा होना
हाथ खींचना – साथ न देना
हाथ खाली होना – रूपया पैसा न होना