शादी के बाद लड़का क्या करे? 19 उपाय

Shadi ke bad ladka kya kare?

शादी के सात फेरों के साथ ही एक नई जिंदगी शुरू होता है। अपने नये जीवन को खुशहाल और आनंदमय बनाने में पति-पत्नी दोनो को ही एक-दूसरे को पूरा सहयोग देना चाहिए। लेकिन अक्सर दुल्हन के लिए अनगिनत सिख और हिदायतों की भरमार रहती है, पर दूल्हे मिया बचे ही रहते है। इसलिए इस आर्टिकल में हमने दुल्हों को किन-किन बातें का ख्याल रखना चाहिए इस पर रोशनी डालने की कोशिश की है।

शादी के बाद लड़का क्या करे? Shadi ke bad patni ke sath kya kare?

1. आप उनके साथ है

आज की लड़कियाँ यू तो काफी bold और आत्मविश्वासी होती है, फिर भी जब दुल्हन बन कर ससुराल में कदम रखती है, तो अंदर से कुछ डरी-सहमी होती है।

नयी जगह, नये रिश्ते और ढेरों रीति-रिवाज के बीच वो सहज और आराम महसूस कर सके, इसके लिए आपको ही जतन करने होंगे।

अपनी बातों, आँखों और स्पर्श से उसे महसूस कराए कि यहाँ वो अकेली नही, आप हर पल उसके साथ है।

2. दुल्हन का आत्मविश्वास बढ़ाए

अपनी दुल्हन का आत्मविश्वास बढ़ाना है, तो उसकी तारीफ करे। उसके looks, dressing sense, communication skill, work ability, मीठी बोली और सबसे घुल मिलने की कोशिश को सराहे।

3. React न करे

चाहे love marriage हो या arranged, minus point, bad habits, manners आदि के बारे में शादी के बाद ही पता चलता है।

आपके सामने भी जीवन साथी की ऐसी बातें सामने आए तो react न करे। सबके सामने अकेले में उसकी बुराई कभी न करे।

हो सके तो कुछ समय तक उन आदतों को अनदेखा करने की कोशिश करे, अपना ध्यान दुल्हन की अच्छी बातों पर ध्यान केंद्रित करे, ताकि रिश्ते में सिर्फ़ मिठास घुले।

इसे भी पढ़ें- पत्नी बहुत झगड़ा करती है क्या करूँ?

4. इन्तेजार करे

पत्नी के मायका से जुड़ी लगाव को सहने की आदत डाले। जिस घर में उसने अब तक का जीवन जिया है, उन लोगों की तारीफ तो वो करेगी ही।

ससुराल की तुलना में मायके को बेहतर साबित करने की कोशिश और हर छोटी बात पर फोन लगाकर माँ से राय लेना भी तो जारी रहेगा।

इन सब पर आपकी झल्जलाहट और झगड़े से सिर्फ़ माहौल खराब होगा, पत्नी पर असर नहीं पड़ेगा। सब्र रखे, वक़्त बीतने के साथ सब में अपने आप कमी आती जाएगी।

5. अपने ससुराल वालो की बुराई न करे

आप जिंदादिल है, मजाकिया स्वभाव के है, तो ये अच्छी बात है, पर भूलकर भी पत्नी के मायके, मायकेवालो पर joke न करे।

उनका मज़ाक उड़ाने से बाज आए। पत्नी के माता-पिता की दिल से इज्जत करे। बदले में पत्नी से सम्मान पाए।

6. नाराजगी जाहिर न करे

भारतीय शादी-विवाह में कई सारे रश्मों-रिवाज, लेन-देन और परंपरायें होती है, किसी भी रस्म के दौरान कुछ भूल-चूक हो जाए, दोनो साइड के बीच बहस-नाराजगी रही हो, तो उसका ज़िक्र शादी के बाद बिलकुल न करे।

अगर आपके रिश्तेदार, माता-पिता इस बारे में पत्नी पर छिताकशी करे, तो उन्हे विनम्रता से रोक दे। आपका यह सुरक्षात्मक गतिविधि आपकी दुल्हन के दिल में खास जगह दिलाएगी।

7. पत्नी पर ध्यान दे

कम से कम 6 महीनों तक पत्नी की जी-हुजूरी करे। घरवाले ‘ जोरू का गुलाम ‘ बोले, चाहे यार-दोस्त मज़ाक उड़ाए, इन सब की परवाह न करे।

हर दूसरे दिन फूल, chocolate, gifts, movie, outing, shopping, surprises arrange करे। Full to attention, affection, attraction, complements दे।

इससे न ही आप कंगाल होंगे और न ही ये फ़िज़ूलखर्ची है, बल्कि ये आपका lifetime investment होगा।

बदले में आप पाएँगे अपनी पत्नी का बेपनाह प्यार, unconditioned love, सहयोग और समर्पण पाएँगे।

जरुर पढ़ें- दामाद और ससुर का संबंध कैसा होना चाहिए?

8. पत्नी की इज्जत करे

अपनी दुल्हन से महज प्यार न करे बल्कि उसे मान-सम्मान भी दे। अपने देश में पति अपनी पत्नी को प्यार तो करते है, पर उन्हे respect नहीं देते।

उनका मान-सम्मान नहीं करते। आप उन पतियो में सुमार नहीं हो, तो बेहतर है। पत्नी की feeling का मान करे।

चार लोगो के बीच उसकी बात न कटे, उसे अपमान्नीत न करे। पति-पत्नी का रिश्ता बराबरी का रिश्ता होता है, मान-सम्मान देंगे, तो ही इज़्ज़त पाएँगे।

9. समान हक दे

आज जब लड़का-लड़की दोनो working है ओर दोनो के carrier एक समान demanding और important है, तो पत्नी से ये उम्मीद न करे के ससुराल के रीति-रिवाज या जिम्मेदारियों को निभाने के लिए जब-तब छुट्टी लेगी या important meeting या project को sideline कर देगी।

Working life partner पसंद कि है तो after marriage partly house husband बनने कि मानसिक तैयार भी कर ले।

10. अपने प्यार को Express करे

अपने फीलिंग को convey करे। अपने प्यार को खूबसूरत शब्दो का जामा पहनाए। जहाँ लड़कियाँ अपने प्यार को जाहिर करने के लिए हर पल बोलती है, वही लड़के इस मामले में बेहद कंजूस होते है।

शुरुवाती वक़्त में रिश्ता इतना मजबूत होता है कि बिना बोले दिल की बात समझ ली जाए। इसलिए अपने जीवनसाथी से अपने प्यार का इज़हार ज़रूर करे।

कहे कि उन जैसा हमसफ़र पाना आपकी ख़ुशनसीबी है।

11. उनकी मर्ज़ी का ख्याल करे

सामान्य शिष्टाचार अपने पत्नी के साथ भी निभाए।

किसी party, get-together, दोस्तों के घर जाने के invitation को कबूल कर आखरी पल में पत्नी को inform न करे, बल्कि invitation आने के साथ ही पत्नी को बताए और उसकी मर्ज़ी भी पूछे।

साथ ही ये भी पूछे कि कही कोई ओर प्लान तो नहीं है।

12. उनकी आदतों को समझे

आज की आत्मनिर्भर और कामकाजी लड़की आपकी लाइफ पार्ट्नर बनी है, तो बधाई, पर इस बात के लिए भी तैयार रहे कि रोज की छोटी-छोटी बातो या खर्च के लिए वो आपके हाँ का इन्तेजार नहीं करेगी और कई सारे फ़ैसले वो अपने आप ही कर लेगी, क्योंकि इसकी उसे आदत रही है।

इसे भी पढ़ें- पत्नी अपने पति से क्या छिपाती हैं? 4 बातें

13. अपने पत्नी के पसंद की तारीफ करे

जैसे आप चाहते है कि सब दोस्त, रिश्तेदार आपके पसंद की तारीफ करे ठीक वैसे ही आपकी पत्नी भी चाहेंगी कि उसके पति से सब impress हो।

इसलिए जब भी उसके मायके या friend circle के बीच जाए, तो smartly ready हो, सभी के साथ अच्छा behave करे।

14. सोच समझ कर शादी करे

आज के टाइम में relationship में होना और ब्रेकप होना एक आम बात हो गई है।

अगर आप इस बातों को लेकर old fashion है, possessive है, तो शादी से पहले लड़की से इस बारे में बात करे।

फिर सोच-समझकर शादी करे, लेकिन शादी के बाद अपने अतीत को टटोलने की कोशिश या शक न करे। वैसे भी अतीत नही, वर्तमान पर आप दोनो का खुशहाल भविष्य निर्भर होगा।

15. अपनी Personality पर ध्यान दे

व्यक्तिगत विकास पर ध्यान दे, perfumes, deo, after shave lotion, hair gel, mouth freshener, बेहतरीन night dress, wanted inner wear, smart t-shirt, shirts, jeans और accessories जैसे – watch, shoes, sunglasses, belt, wristlet इन सब से अपना wardrobe सज़ा ले।

17. Personal hygiene को लेकर alert हो जाए

अब तक आप जैसे भी रहे हो, जैसे – लापरवाह, चार दिन की save लेकर घूमने वाले, पर अब जब आपके जीवन में बहार आ गई है तो बदल जाइए जनाब।

Personal hygiene को लेकर alert हो जाए, लंबे नाख़ून, बिना shave का चेहरा, न सिर्फ़ आपकी personality और impression को प्रभावित करेगा, बल्कि पत्नी के रोमांटिक मूड का भी सत्यानाश कर देगा।

18. पत्नी के colleague के साथ अच्छा व्यवहार करे

पत्नी के colleague, boss के साथ शिष्टता और गर्मजोशी से पेश आए। आपका रूखा रवैया आपकी पत्नी की मान-सम्मान को धूमिल करेगा।

19. पत्नी के पैसों पर अपना हक न जताए

Working wife के पैसों पर अपना हक़ न समझे। न ही उम्मीद करे कि वो अपनी कमाई लाकर आपके या आपकी माँ के हाथ में रखेगी।

Scroll to Top