मोबाइल नंबर की जानकारी कैसे पता करे? हिंदी में जाने

कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि कोई अनजान नंबर से आपको call करके परेशान कर रहा है और आप सोच रहे हो कि कैसे number ka pata lagaya jaye? anjaan number ki jankari kaise le? तो ऐसे में आपको थोड़ी चिंता जरुर होगी कि कहीं जिसने call किया है वो आपका अपना तो नहीं. ऐसे में आपको ये जरुर पता होना चाहिए कि unknown number ka detail kaise nikala जाता है. आज हम इसी पर बात करेंगे और आप जानोगे कि किसी भी मोबाइल नंबर कि जानकारी कैसे पता कि जाती है.

मोबाइल नंबर के जानकारी पता करने की जरूरत तब होती है जब आपको कोई परेशान कर रहा होता है। जब किसी अनजान नंबर से हमें बार बार मैसेज, कॉल आता है तो हम चिंता में आ जाते है कि आखिर ये है कौन? Ye number kiska hai? कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि कोई बार बार मिस कॉल देकर या फिर रात को कॉल करके परेशान करता है और अपने बारे में भी गलत जानकरी देता है। ऐसे लोगो के बारे में पता होना जरूरी है ताकि आप ऐसे लोगो की पहचान जान सको।

खास कर लड़कियों के मोबाइल नंबर पे लोग कॉल, मैसेज करके परेशान करते है और अपनी पहचान भी नही बताते। आज हम आपको वो सभी तरीके बताएँगे जिसे आजमाने के बाद आप ये जरूर जान जाओगे कि किसी भी मोबाइल नंबर की जानकारी कैसे पता की जाती है?

कुछ दिन पहले हमें भी एक अनजान नंबर से बार-बार कॉल आ रहा था और जब में कॉल रिसीव करता तो मेरी आवाज सुन कर वो कॉल काट देता। जब में उसे कॉल करता तो वो फोन रिसीव नही करता या फिर उसका फोन स्विच ऑफ रहता। मैने गुस्से में आकर उसका नंबर ब्लाक कर दिया। लेकिन उसने फिर से किसी दूसरे नंबर से मुझे परेशान करने लगा। ऐसी लाखों लड़कियाँ है जिन्हें कोई ना कोई अनजान नंबर से परेशान करता ही है।

एक लड़की ही समझ सकती है की जब किसी अनजान नंबर का कॉल बार-बार आता है तो कैसा महसूस होता है। ऐसे में मोबाइल नंबर बदलने के सिवा कोई चारा नही बचता। दोस्तों एक बात हमेशा याद रखिए कि ज्यादातर कॉल जो अनजान नंबर के जरिए आता है वो नंबर अनजान नही होता, यानी कि वो आपका कोई जान-पहचान का ही होता है जिसे आपके बारे में पता है, जो आपको बार-बार कॉल करके परेशान कर रहा है।

ऐसे लोगो के बारे में पता करके आप उनकी पहचान निकाल सकते हो ताकि आप समझ जाओ कि आपको कॉल करने वाला आख़िर है कौन?

मोबाइल नंबर की जानकारी कैसे पता करे? हिंदी में जाने
मोबाइल नंबर की जानकारी कैसे पता करे? हिंदी में जाने

तो दोस्तों चलिए आपको बताते है कि वो कौन सा तरीका है जिसे जरिए आप किसी भी अनजान नंबर की जानकारी पता कर सके हो।

  • Mobile Number Ka Detail Kaise Pata Kare?
  • METHOD 1: TrueCaller वेबसाइट के जरिए मोबाइल नंबर detail निकाले
  • Step 1: Truecaller.com वेबसाइट में जाए
  • Step 2: Number डाले
  • Step 3: Search करे
  • Step 4: Truecaller पर login करे
  • METHOD 2: TrueCaller app के जरिए मोबाइल नंबर detail पता करे
  • Step 1: Truecaller App को अपने मोबाइल में install करें
  • Step 2: App को open करें
  • Step 3: गूगल के जरिये login करे
  • Step 4: मोबाइल नंबर search करे
  • METHOD 3: फेसबुक के जरिए अनजान (Unknown) मोबाइल नंबर का Detail पता करे
  • Step 1: Facebook.com वेबसाइट कर जाये
  • Step 2: Facebook पर login करे
  • Step 3: Search Icon पर click करे
  • Step 4: मोबाइल नंबर search करे
  • METHOD 4: Whatsapp के जरिए मोबाइल नंबर का पता करे
  • Step 1: नंबर को अपना मोबाइल में save करे
  • Step 2: Whatsapp open करे
  • Step 3: Whatsapp पर उस नंबर के बारे में पता करे

मोबाइल नंबर का Detail कैसे पता करे?

आज मैं आपको जो तरीका बताने जा रहा हूं जिसे मैने खुद आजमाया है और मेरे मोबाइल पर बहुत से अनजान नंबर को पहचान किया है जो मुझे परेशान कर रहा था और वो मेरे जान पहचान का ही निकला। आप नीचे दिए गये सभी तरीकों को फॉलो करके किसी भी अनजान नंबर की जानकारी पता कर सकते हो।

1. TrueCaller वेबसाइट के जरिए मोबाइल नंबर detail निकाले

Truecaller एक ऐसा वेबसाइट है जिसके जरिए आप आसानी से किसी भी नंबर की जानकारी निकाल सकते हो। अगर किसी भी अनजान नंबर की जानकारी आपको पता करना है तो मैं आपको यही कहूँगा कि Truecaller वेबसाइट से आप जानकारी पता कर सकते हो। चाहिए इसके बारे में जानते है।

स्टेप – 1

मोबाइल नंबर की जानकारी कैसे पता करे? हिंदी में जाने

1. सबसे पहले अपने मोबाइल के browser को open करे और Trucaller.com वेबसाइट में जाए।
2. truecaller.com वेबसाइट में जाने के बाद आप जिस नंबर के बारे में जानकारी चाहते हो उस मोबाइल नंबर को लिखे।
3. नंबर लिखने के बाद search करे।

स्टेप -2

मोबाइल नंबर की जानकारी कैसे पता करे? हिंदी में जाने

अब आपको Sign in करने के लिए कहा जाएगा। आप Truecaller में अपने गूगल अकाउंट या फिर माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के जरिए Sign in कर सकते हो। मतलब कि अगर आपके पास गूगल या फिर माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट नही है तो सबसे पहले आपको इन दोनों में से किसी एक में अकाउंट बनाना होगा, तभी जाकर आपने जो नंबर सर्च किया है उसकी जानकारी आपको दिखाया जाएगा।

अगर आपने अपना गूगल अकाउंट नही बनाए है तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़े – गूगल में अकाउंट कैसे बनाए? और अगर आपके पास पहले से गूगल अकाउंट है, यानी कि आपके पास Gmail id और Password है तो आप Sign in with Google पर क्लिक करे। Sign in करने के बाद आपने जो नंबर सर्च किया था उसकी जानकारी आपको दिखाई जाएगी।

मोबाइल नंबर की जानकारी कैसे पता करे? हिंदी में जाने

आप उपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हो कि मैने जिस अनजान नंबर को Truecaller पर सर्च किया है उसका नाम, मोबाइल ऑपरेटर और लोकेशन मुझे मिल गया है। दोस्तों इस नंबर से मुझे बहुत बार कॉल आ रहा था और बार-बार मुझे परेशान कर रहा था। जब मैने इसे Truecaller पर सर्च किया तो मुझे इसका नाम पता चल गया और मैं इसे जनता हूं, ये मेरे भाई का ही दोस्त है।

आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हो कि दुनिया में कैसे-कैसे लोग भरे पड़े है, जिसे आप अपने समझते हो वही आपको परेशान करते है। चलो कोई बात नही thanks to Truecaller, मैने उसके मोबाइल नंबर जानकारी के जरिए ये तो पता कर लिया कि वो है कौन। आप भी इस तरीके को अपना कर अपने सभी अनजान नंबर की जानकारी निकाल सकते हो।

नोट : अगर आपने कोई नंबर Truecaller पर सर्च किया है और वो नंबर की जानकारी आपको नही मिल रही तो आप हमारे दूसरे तरीके को फॉलो करके भी अनजान नंबर की जानकारी पता कर सकते हो। और अगर आपको Truecaller के जरिए नंबर की जानकारी नही मिल पा रही हो तो आप हमें कॉमेंट के जरिए नंबर बताए हम आपको उसकी जानकारी निकाल कर देंगे।

2. TrueCaller app के जरिए मोबाइल नंबर detail पता करे

Truecaller वेबसाइट के जरिए तो आप अनजान नंबर की जानकारी पता कर सकते हो लेकिन Truecaller का एक app भी है जिसे आप PlayStore से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हो। इससे आपको बार-बार Truecaller वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही होगी और आप सीधे अपने Truecaller app को ओपन करके किसी का नंबर सर्च करके उसकी जानकारी पता कर सकते हो।

मोबाइल नंबर की जानकारी कैसे पता करे? हिंदी में जाने

सबसे पहले अपने मोबाइल के PlayStore में जाए और Truecaller सर्च करके इनस्टॉल करे। App इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करे और अपने Gmail id और पासवर्ड के जरिए Sign in करे। जैसे आप Truecaller वेबसाइट के जरिए किसी भी अनजान नंबर की जानकारी पता कर सकते हो ठीक वैसे ही Truecaller app के जरिए भी आप ऐसा कर सकते हो।

Truecaller वेबसाइट और Truecaller app एक जैसे ही काम करते है। पर अगर आपने Truecaller app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है तो जब भी आपके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आएगा तो Truecaller आपको उस नंबर की जानकारी उसी समय सिखा देगा। यानी की अनजान नंबर से आने वाले सभी कॉल की जानकारी भी आप देख सकते हो। है ना कमाल का app?

3. फेसबुक के जरिए अनजान (Unknown) मोबाइल नंबर का Detail पता करे

आज सभी के पास अपना फेसबुक अकाउंट होता ही है और उनमें से बहुत से ऐसे लोग है जो अपने फेसबुक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर भी जरूर डालते है। अगर आपको किसी अनजान नंबर के बारे में पता करना है तो आप फेसबुक पर उस नंबर को सर्च करो, अगर वो नंबर फेसबुक पर होगा तो उसकी पूरी जानकारी, प्रोफाइल, लोकेशन और सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।

मोबाइल नंबर की जानकारी कैसे पता करे? हिंदी में जाने

आप अपने फेसबुक अकाउंट में login कीजिए और उस नंबर को सर्च कीजिए जिसकी जानकारी आपको निकालनी है। जैसा कि मैने आपको बताई कि अगर वो नंबर फेसबुक में होगा तो उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी। तो फेसबुक के जरिए भी आप उस नंबर की जानकारी निकाल सकते हो जिस नंबर पर फेसबुक अकाउंट में होंगे।

4. Whatsapp के जरिए मोबाइल नंबर का पता करे

आपको इतना तो पता ही होगा कि अगर आपके पास किसी दूसरे का Whatsapp नंबर है तो आप उसके साथ Whatsapp के जरिए chat कर सकते हो। बस आपको सिर्फ उस अनजान नंबर को अपने मोबाइल में save करना है जिसकी जानकारी आप चाहते हो। आप उस नंबर को किसी भी नाम से पहले save करे।

नंबर save करने के बाद अपने Whatsapp app को ओपन करे और उस नंबर को देखे कि वो Whatsapp इस्तेमाल करता है या नही। अगर उस अनजान नंबर में Whatsapp activate होगा तो आपको जरूर नजर आएगा और बस आपको उसके Whatsapp प्रोफाइल में जा के देखना है कि उसने अपने प्रोफाइल में क्या तस्वीर और नाम रखा है। आप तस्वीर या फिर उसके नाम को देख कर उसे पहचान सकते हो।

सवाल जवाब

अनजान नंबर से call आने पर हमारे मन में तरह-तरह के सवाल आते हैं. उन्ही सवालों के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है.

अनजान नंबर से call आने पर सबसे पहले क्या करें?

आपके पास मोबाइल है तो अनजान नंबर से call जरुर आएगा, इसलिए अगर किसी अनजान नंबर से आपको call आता है तो आपको उनसे बात करनी चाहिए, हो सकता है वो आपका परिचय वाला हो. अगर ऐसे व्यक्ति का आपको call आता है जिसे आप नहीं जानते तो आपको रॉंग नंबर बोलकर phone काट देना चाहिए.

अनजान नंबर से बार-बार call आये तो क्या करें?

अगर कोई आपको बार-बार call करके परेशान कर रहा है तो आप उस नंबर को block list में डाल सकते हो, इससे ये होगा कि जब भी वो आपको call करेगा आपका नंबर busy बताएगा. हो सकता है वो नंबर बदल-बदल कर आपको call करे, इसलिए आपको call receive करना ही होगा ताकि आप जान सको कि सामने वाला आपका परिचय वाला है या नहीं.

अनजान नंबर से बचने का सबसे आसान तरीका क्या है?

अगर आपके मोबाइल में हर समय अनजान नंबर से call आता है तो मैं समझ सकता हूं कि आप दिन भर कितने परेशान हो जाते होगे. ऐसे में आपको अपने मोबाइल में truecaller app install करना चाहिए. Truecaller app आपको हर मोबाइल नंबर कि जानकारी देता है कि किसने आपको call किया है. किसी अनजान नंबर से call आने पर truecaller app आपको उस नंबर कि पूरी जानकारी देता है जिससे आप जान सको कि आपको किसने call किया है.

दोस्तों आज हमने आपको 4 तरीकों के बारे में बताया जिसे आजमाकर आप किसी भी अनजान नंबर की जानकारी पता कर सकते हो। अगर आपको किसी नंबर की जानकारी नही मिल रहा है तो आप हमें नीचे कॉमेंट के जरिए उस नंबर के बारे में बताए हम आपको उसकी जानकारी पता करके देंगे। धन्यवाद

4 thoughts on “मोबाइल नंबर की जानकारी कैसे पता करे? हिंदी में जाने”

      1. Please sir Meri help Kijiye …Maine aapki Achhi bat website par Pana contact number Likha tha bachha God Lena hai Kar k par muze Kai galat logo se call aaten hai….muze samaz Nahi aaraha ki Mai apna contact number kaise delete Karu aapki website se….Mai bahot pareshan Hu … please Meri madat kijiye sir please ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top