मोबाइल के जरिए Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये?

आज से कुछ दिन पहले मैं अपने मोबाइल में कुछ गाने सुन रहा था तो मैंने ये देखा कि कुछ mp3 songs को play करने पर फोटो नजर आती है और कुछ में दिखती ही नहीं। मैंने इसके बारे में सोचा कि ऐसा कैसे हो सकता है क्या इसकी कोई सेटिंग करनी होती है? क्या मैं mp3 फोटो को change कर सकता हूँ या फिर क्या mp3 song में खुद का फोटो लगा सकता हूँ (audio me photo)। ये तो normal सी बात है कि अगर आप कोई mp3 song सुन रहे हो तो कुछ में फोटो दिखती है और कुछ में नहीं और कुछ फोटो तो ऐसी होती है जो mp3 song के विपरीत दिखाई जाती है।

मान लीजिये कि आप अपने मोबाइल में एक रोमांटिक mp3 song सुन रहे हो और उस mp3 song में एक ऐसी तस्वीर दिखाई जा रही है जो बहुत ही hot है, ऐसे में अगर कोई आपसे आपका मोबाइल मांगे या फिर ये कहे कि “कौन सा गाना सुन रहे हो? जरा दिखाओ तो?” तब आपकी क्या इज्जत रहेगी।

आप जरुर ऐसे mp3 songs photo को बदलना चाहोगे। सही कहा न मैंने? आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि कैसे आप अपने खुद के मोबाइल के जरिए किसी भी mp3 song में अपना खुद का फोटो लगाए। पर सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऐसा करने कि वजह क्या हो सकती है?

Mp3 song में photo लगाने या बदलने कि वजह क्या है?

संगीत एक ऐसा जरिया है जो हमारे सोच को प्रभावित करती है। चाहे खुशी का माहौल हो या गम का, हर भावनाओं को अपने अन्दर उतारने के लिए संगीत से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं। लेकिन अगर संगीत कि वजह से ही आपका मूड खराब हो जाए तो?

  • अगर आप कोई romantic MP3 song सुन रहे हो और उस song में एक romantic image या फिर आपकी gf/bf कि तस्वीर हो तो कैसा लगेगा। जाहिर सी बात है गाने सुन कर और उनकी तस्वीर देख कर ही दिल कि धड़कन तेज हो जाएगी।
  • अगर आप किसी को whatsapp/facebook के जरिए mp3 song भेज रहे हो और जब वो आपका song सुने और उस song में उन्हें आपकी तस्वीर नजर आये तो कैसा लगेगा।
  • अगर आप कोई ऐसा mp3 song सुन रहे हो जिसमे ऐसी तस्वीर लगी है जो आपका mood off कर रही है तो उस image को बदल देना ही चाहिए।

Overall mp3 song में फोटो लगा कर हम खुद का और सामने वाले को खुशी का अनुभव करा सकते है और साथ में गाने सुनने का मजा भी दोगुना हो जायेगा।

तो दोस्तों क्या अप अपने मोबाइल के जरिए किसी भी mp3 song में अपनी फोटो लगाना चाहते हो? अगर हाँ तो आज हम आपको 2 तरीके बताने वाले है जिसे आप अपने खुद के मोबाइल के जरिए आजमाकर किसी भी mp3 song में फोटो लगा सकते हो। तो चलिए जानते है।

मोबाइल के जरिए Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये?

मोबाइल के जरिए mp3 song में फोटो लगाने के 2 तरीके है (mp3 me photo kaise lagaye)-

  • App के जरिए
  • Online Internet के जरिए

तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते है कि app के जरिए mp3 song में फोटो कैसे लगाई जाती है?

App के जरिए Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये?

आपको PlayStore में हजारों ऐसे app मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप बड़े आसानी से किसी भी mp3 में फोटो जोड़ सकते हो। और उन्ही app में से एक app के बारे में आज हम बताने जा रहे है जिसका नाम है – Star Music Tag Editor

स्टेप – 1

मोबाइल के जरिए Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये?

अपने PlayStore को open करे और Star Music Tag Editor लिख कर सर्च करे। आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक के जरिए भी इस app को अपने मोबाइल में install कर सकते हो।

Star Music Tag Editor app को अपने मोबाइल में install करे और open करे।

स्टेप – 2

मोबाइल के जरिए Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये?

App open करने के बाद आपको अपने मोबाइल के सभी mp3 songs नजर आयेंगे, आपको बस उस mp3 song के ऊपर click करना है जिसमे आप photo लगाना चाहते हो।

स्टेप – 3

मोबाइल के जरिए Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये?

CHOOSE IMAGE पर click करे और आपको अपने mp3 में जो सा फोटो लगाना है उसे select करे।

स्टेप – 4

मोबाइल के जरिए Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये?

Album में अपना नाम लिखे और SAVE पर click करे। बस इतना करने के बाद जब आप उस mp3 गाने को play करोगे तो आपने जो mp3 में फोटो लगाया है वही फोटो नजर आएगा।

मोबाइल के जरिए Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये?

तो दोस्तों अब आप इस app कि सहायता से अपने सभी mp3 songs में कोई सी भी तस्वीर जोड़ सकते हो वो भी बड़े आसानी से। ये तो थी app कि बात लेकिन आप बिना app के जरिए भी online इंटरनेट के जरिए किसी भी mp3 गाने में फोटो लगा सकते हो। चलिए जानते है कैसे?

ये भी जाने : इंटरनेट के जरिए किसी को भी अनजान नंबर के कॉल कैसे करे?

Online इंटरनेट के जरिए Mp3 गाने में फोटो कैसे लगाये?

आप app के जरिए ऐसा कर सकते हो लेकिन अगर आप सिर्फ 1-2 mp3 गानों में फोटो जोड़ना चाहते हो तो app के बजाय आप online internet का सहारा ले सकते हो ताकि आपको अपने मोबाइल में app install करना न पड़े।

स्टेप – 1

Tagmp3.net वेबसाइट में जाए।

मोबाइल के जरिए Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये?

Browse Files पर click कर और आपको अपने जिस mp3 song song में अपनी फोटो डालनी है उसे select करे। Mp3 select के बाद वो upload होने लगेगी।

स्टेप – 2

मोबाइल के जरिए Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये?

आपको अपने mp3 song में जो फोटो डालनी है उसे Choose file पर click करके select करे। उसके बाद DONE! GENERATE NEW MP3 पर click करे।

स्टेप – 3

मोबाइल के जरिए Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये?

mp3 download करने के लिए Download File पर click करे। ऐसा करते ही आपकी mp3 download हो जायेगा जिसमे आपकी डाली गई तस्वीर नजर आएगी।

तो दोस्तों आज आपने सिखा कि कैसे मोबाइल के जरिए mp3 गाने में खुद कि फोटी डाली जाती है। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो कमेंट जरुर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top