मोबाइल के जरिए फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

मोबाइल के जरिए फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

हेल्लो दोस्तों, क्या आप अपना खुद का वेबसाइट बनाना चाहते है? क्या आप भी अपने वेबसाइट के जरिए लोगों को अपना ज्ञान बाटना चाहते है? क्या आपको भी अपने वेबसाइट के जरिए फेमस होना है? तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे मोबाइल के जरिए फ्री वेबसाइट बनाया जाता है (apna website kaise banaye)।

दोस्तों हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको बताया था कि गूगल में अपना फ्री वेबसाइट कैसे बनाते है? उस आर्टिकल में हमने आपको वो सभी जानकारी दी थी जिससे आप आसानी से अपना खुद का वेबसाइट बना सकते हो अगर आप उस आर्टिकल को फॉलो करोगे तो भी आप अपने मोबाइल के जरिए अपना खुद का वेबसाइट बहुत आसानी से बना सकते हो।

पर हमारे कुछ भाइयों को थोड़ा confusion होता है कि क्या मोबाइल के जरिए वेबसाइट बनाई जा सकता है? तो ज्यादा confuse होने की जरूरत नही, हम आपकी ये confusion भी दूर कर देंगे, और आज आप जानोगे कि मोबाइल के जरिए फ्री वेबसाइट कैसे बनाए जाता है।

  • Whatsapp के जरिये पैसा कैसे कमाए?
  • Facebookके जरोये पैसा कैसे कमाए?

आज से 8-10 साल पहले मोबाइल के जरिए वेबसाइट बनाना थोडा मुश्किल काम था, पर आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है और स्मार्ट फोन के जरिए आप वो सभी काम कर सकते हो जो पहले कंप्यूटर के जरिए किया जाता था।

तो चलिए आपका ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए जानते हैं किमोबाइल के जरिए फ्री वेबसाइट कैसे बनाया जाता है। लेकिन सबसे पहले ये जरूर जान लीजिए कि वेबसाइट बनाने के दौरान आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी।

Mobile के जरिए website बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरुरत होगी?

1. मोबाइल फोन- जाहिर सी बात है कि अगर आपको मोबाइल के जरिए वेबसाइट बनाना है तो मोबाइल फोन चाहिए ही होगा।

2. इंटरनेट डाटा – JIO की कृपा से आज सभी लोग अपने मोबाइल में 4G इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे है, और आपको वेबसाइट बनाने के लिए इंटरनेट डाटा की जरूरत होगी।

3. गूगल अकाउंट– आपको वेबसाइट बनाने के लिए Gmail ID और पासवर्ड की जरूरत होगी। अगर आपके पास Gmail ID और पासवर्ड है तो बहुत अच्छा, लेकिन अगर आपने Gmail में अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट बना लीजिए। Gmail अकाउंट आप फ्री में बना सकते हो, Gmail अकाउंट बनाने के लिए हमारा आर्टिकल पढ़े – Gmail अकाउंट कैसे बनाए?

नोट- Gmail अकाउंट बनाने के बाद ही आप हमारे आर्टिकल को पढ़े, नहीं तो आपको कुछ समझ में नहीं आएगा।

अब आपको पता चल गया होगा कि वेबसाइट बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी, हमें पूरी उम्मीद है कि आपने अपना Gmail अकाउंट बना लिया होगा। तो चलिए जानते है मोबाइल के जरिए फ्री वेबसाइट कैसे बनाए?

Mobile के जरिए free website कैसे बनाये?

वेबसाइट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

स्टेप – 1

मोबाइल के जरिये फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

1. सबसे पहले अपने मोबाइल के browser को open करे। आप Chrome browser, Opera browser या फिर UC browser में से कोई सा भी browser open करे और अपने browser में blogger.com वेबसाइट में जाए।

2. Blogger.com वेबसाइट open होने के बाद CREATE YOUR BLOG के ऊपर क्लिक करें।

स्टेप- 2

मोबाइल के जरिये फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

1. अपना Gmail Id डाले।
2. NEXT पर क्लिक करें।

स्टेप – 3

मोबाइल के जरिये फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

1. अपना Gmail password डाले।
2. NEXT पर क्लिक करें।

स्टेप – 4

मोबाइल के जरिये फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

CREATE NEW BLOG पर क्लिक करें।

स्टेप – 5

मोबाइल के जरिये फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

1. Title – यहां आपको अपने वेबसाइट का नाम लिखना है। अगर आप कोई कहानी का वेबसाइट बनाना चाहते हो तो यहां Story लिखिए, ऐसे ही आप कोई भी नाम यहां लिख सकते हो।

2. Address – यहां आपको अपने ब्लॉग का address लिखना होगा। जैसा की आप देख सकते हो कि हमारे ब्लॉग का address है acchibaat.com, ऐसे ही आपको यहां अपने ब्लॉग का कोई ऐसा address लिखना है जिसे टाइप करके लोग आपके वेबसाइट पर आ सकते हैं। (Address बिना space के लिखिए)

मोबाइल के जरिये फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

Address में आप कुछ भी टाइप करोगे उसका option नीचे दिखाया जाता है। आप ऊपर दिए गए photo में देख सकते हो कि मैंने अपने वेबसाइट का address Ravisawblog लिखा है तो उसका option नीचे दिखाई दे रहा है, बस उस option पर क्लिक करके उसे select कर दीजिए।

3. Title और address डालने के बाद Create blog पर क्लिक करें।

स्टेप – 6

मोबाइल के जरिये फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

No thanks पर क्लिक करें।

स्टेप – 7

मोबाइल के जरिये फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

Congratulation आपका वेबसाइट बन गया है। अपने वेबसाइट को देखने के लिए View blog पर क्लिक करें।

मोबाइल के जरिये फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

View Blog पर क्लिक करते ही आपको आपका वेबसाइट नजर आएगा। आप अपने browser में जो नाम लिखा है उसे copy कर लीजिए। ये नाम ही आपके वेबसाइट का नाम है, कोई भी इस नाम को अपने browser में टाइप करके आपके वेबसाइट को देख सकता है।

आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते हो कि उसमें लिखा हुआ है कि There’s nothing here! ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने अपना वेबसाइट तो बना लिया लेकिन अपने वेबसाइट पर अभी तक कुछ भी नहीं लिखा है।

वेबसाइट पर कैसे आर्टिकल लिखा जाता है इसकी जानकारी के लिए ये पोस्ट जरूर पढ़े- अपने वेबसाइट पर कैसे आर्टिकल लिखा जाता है?

आज आपने सीखा कि कैसे अपने मोबाइल के जरिए फ्री वेबसाइट बनाया जाता है। हमेशा याद रखिए कि अपने वेबसाइट पर कुछ लिखना है या फिर कोई डिजाइन करना है तो blogger.com में जाना होगा और अपने वेबसाइट को देखना है तो अपने वेबसाइट का address browser में डाल कर देख सकते हो।

हमें पूरी उम्मीद है कि आप अपने मोबाइल के जरिए वेबसाइट बनाने में सफल हुए होंगे, अगर फिर भी आपके मन में कोई डाउट है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो हमें कमेंट के जरिए जरूर पूछे ताकि हम आपकी सभी problem solve कर सके। HAPPY BLOGGING

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 21 Comments

  1. Binod

    Wow sir aapki guide jabardast hai. Thanks sir

    1. Ravi Saw

      Sukriya Binod ji

    2. Anshul

      Thanks sir for sharing this article.

  2. Sanjay soy

    Sir kya ish process ko hum apne computer ke jariye kar sakte hai. Pl reply

    1. Ravi Saw

      Yes

  3. Puja

    Sir kya blogget.com free hai ? Ya fir bad me kuch kharidna hoga

    1. Ravi Saw

      ye bilkul free hai, agar aap pane domain name change karna chahte ho to domain name aapko buy karna hoga..

  4. Goutam

    Sir maine aapke process ko folo karke apna website bana liya hai. Dhanywad

    1. Ravi Saw

      🙂 keep visiting s2b

  5. Chintan roy

    Bahut badiya tarike se aapne bataya hai bhai

    1. Ravi Saw

      Thanks Roy ji

  6. Vinod yadav

    Sir mujhe pata nahi tha ki bina computer ke bhi hum apna website bana sakte hai, sir mere pas computer nahi hai aapka guide read karne ke bad ek ummid jagi hai ki me bhi apna khud ka website bana sakta hu. Bahut bahut dhanyawad sir

    1. Ravi Saw

      🙂

  7. Sanju

    Bahud badiya

    1. Ravi Saw

      Thanks Sanju

  8. Pooja

    bahut khoob likha gaya article.. very helpful un logo ke liye jo mobile se blogging karna chahte hai.. jinhe blogging ka passion hai.. thanks for sharing.. main jarur try karungi..

  9. PREM JATOL

    नमस्ते सर,
    मुझे अपनी 5 साल की जिंदगी का अनुभव हैं क्योंकि इन 5 वर्षों में मेने जिंदगी से सिखा हैं। और इसमें आपका भी सहयोग रहा हैं।
    सर, आपने अपनी वेबसाइट पर बहुत बहुत अच्छी जानकारियां प्रस्तुत की हैं। और आपके सभी आर्टिकल ने मुझे अच्छी सिख दी हैं। आपके सभी आर्टिकल अनोखे और आकर्षक हैं।
    आपसे प्रेरित होकर मैने भी एक वेबसाइट बनाई हैं। जिस पर मैं अपनी जिंदगी के कुछ पलो को लिखकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहा हूं।
    मुझे उमीद है कि आप पहले कि तरह इस कठिन दुनिया में मेरा हाथ पकडकर जरूर सहयोग करें।

  10. PREM JATOL

    नमस्कार मेरे प्रिय मार्गदर्शक,
    मैं एक टॉप वेबसाइट की तलाश में था। क्योंकि मैं एक वेबसाइट बनाना चाहता हूं। इसी तलाश में मुझे आपकी वेबसाइट मिली। सच में आपकी वेबसाइट बहुत ही काबिले तारीफ हैं। आपके सभी लेख अद्वितीय हैं जिनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।
    इस मदद के लिए धन्यवाद।
    मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मेरी वेबसाइट पर आकर अपनी प्रतिक्रिया दे। मेरी वेबसाइट कहानी और नवीनतम समाचारों पर आधारित है।
    सहयोग के लिए आपका बहुत धन्यवाद।

  11. Fazal

    Rawsam bhai kya hm ye website banane k baad ispe Amazon affiliate marketing kr skte hain??