अगर आप इस सवाल का जवाब Google में सर्च कर रहे हो तो जाहिर सी बात है कि आप अपने मोबाइल के जरिए blogging करते हो। वैसे तो blogging करने का मजा कंप्यूटर के जरिए ही आता है क्योंकि कंप्यूटर में big screen होती है, ब्लॉग को अच्छे से manage कर सकते है। पर क्या ये सच है? मैं इस बात से सहमत नहीं हूं, मैं ऐसे बहुत से bloggers को जानता हूं जो अपने मोबाइल के जरिए blogging करते है और उन्हे अपने ब्लॉग को manage करने में कभी भी कोई समस्या नहीं हुई।
ब्लॉग को अपने मोबाइल के जरिए manage करने के दौरान theme change और upload करने में समस्या आती है, और कई blogger अपने ब्लॉग के theme को change करने के लिए computer parlor भी जाते है। अगर आप भी ऐसा सोचते हो कि मोबाइल के जरिए ब्लॉग का theme change नहीं किया जा सकते तो आज का हमारा आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपने मोबाइल के जरिए ब्लॉग theme को upload करे। आपने अपने ब्लॉग का theme change करने के लिए नया theme को upload तो किया ही होगा, पर आप सफल नहीं हुए होंगे और आपको theme upload करने के दौरान error भी नजर आया होगा। तो आज हम आपकी वो सारी समस्या का समाधान लाए है और आज आप जानोगे कि कैसे मोबाइल के जरिए ब्लॉग theme change करे वो भी स्टेप बाइ स्टेप गाइड के साथ।
आपको पता नहीं होगा की भारत में ज्यादातर blogger अपने मोबाइल के जरिए ही अपना ब्लॉग बनाते है और इंटरनेट पर ऐसा कोई भी tutorial आपको नहीं मिलेगा जो आपको properly बता सके कि मोबाइल के जरिए ब्लॉग को कैसे manage किया जाए, और यही कारण है कि ज्यादातर blogger जिन्होने अपने मोबाइल के जरिए ब्लॉग बनाया हुआ है वो सोचते है कि मोबाइल के जरिए blogging नहीं हो सकती और वो blogging करना छोड़ देते है।
हम उन सभी blogger भाइयों की respect करते है जो अपने ब्लॉग को मोबाइल के जरिए manage करते है। मोबाइल के जरिए blogging हो सकती है इसके बारे में हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था आप उसे जरूर पढ़ें।
तो चलिए अब हम आते है अपने मुख्य विषय पर और जानते है मोबाइल के जरिए ब्लॉग theme कैसे upload और change करें?
मोबाइल के जरिए ब्लॉग Theme कैसे Upload और Change करे?
आपने अपने मोबाइल के जरिए अपने ब्लॉग का theme change कर सकते हो, आपको अपने ब्लॉग पर बहुत से default theme मिलते है जिसे आप अपने ब्लॉग पर आसानी से change कर सकते हो। लेकिन जब बात आती है ब्लॉग पर theme upload करने की तो हम वहां पर fail हो जाते है, और ब्लॉग का theme upload करने के लिए अपने दोस्त का कंप्यूटर इस्तेमाल करते है। अब आपको चिंता करने की जरूरत नही, आप आसानी से अपने मोबाइल के जरिए ब्लॉग theme upload कर सकते हो बस आपको नीचे दिए गए steps को properly follow करना है और समझना है।
स्टेप – 1
अपने ब्लॉग पर theme upload करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा सा theme डाउनलोड करना होगा। ऐसा theme डाउनलोड करें जो SEO friendly हो। Theme डाउनलोड करने के लिए आप बहुत से ऐसे वेबसाइट से theme डाउनलोड कर सकते हो जो free में blogger theme देती है, जैसे –
आप ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाइट में जाकर अपने ब्लॉग का theme डाउनलोड कर लीजिए। theme डाउनलोड करने के लिए बेस्ट वेबसाइट के बारे में हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको बताया था उसे जरूर पढ़ें – Blogger ब्लॉग के लिए best template कहां से डाउनलोड करे?
Theme डाउनलोड करने के बाद theme आपके मोबाइल के Download folder में save हो जाएगी।
उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि मैंने अपने मोबाइल के जरिए एक theme डाउनलोड किया है जिसका नाम है Sora Coin, theme डाउनलोड होने के बाद ये theme download folder में save होगी। अगर में इस theme को directly अपने ब्लॉग पर upload करता हूं तो ये upload नहीं होगा, क्योंकि ये theme ZIP format में है, मतलब कि ये theme अभी compressed format में है। आप ऊपर दिए गए तस्वीर से clearly समझ सकते हो कि जो मैंने theme डाउनलोड किया है उसका नाम है Sora-Coin.zip, आप नाम से clearly अंदाजा लगा सकते हो कि ये zip format में है।
Theme upload करने से पहले हमें इसे extract करना होगा। आप आगे के step को follow करें।
स्टेप -2
अब आपको अपने डाउनलोड किए गए theme को extract करना होगा तभी आप इसे अपने ब्लॉग पर upload कर सकते हो। Extract करने के लिए आपको एक App की जरूरत होगी और उस App का नाम है Easy Unrar, Unzip & Zip, आप इस app को नीचे दिए डाउनलोड लिंक के जरिए भी अपने मोबाइल में install कर सकते हो।
Download Easy Unrar, Unzip & Zip App
ये app सिर्फ 4MB का है। इसे अपने मोबाइल में install करे।
स्टेप – 3
1. अब आपको अपने मोबाइल में Download Folder में जाना है और आपने जो theme डाउनलोड किया था उस पर क्लिक करना है।
2. Theme के ऊपर क्लिक करते ही आपको extract का option नजर आएगा, आपको Extract here पर क्लिक करना है।
स्टेप – 4
Extract here पर क्लिक करते ही आपका theme जो ZIP format में था वो extract हो जाएगा और उसका एक नया folder create हो जाएगा। आप ऊपर दिए गये तस्वीर के जरिए clearly समझ सकते हो कि मैंने जो theme डाउनलोड किया था उसे extract करने के बाद एक folder create हुआ है। यानी कि Sora-Coin.zip को extract करने के बाद Sora-Coin folder create हुआ है।
स्टेप – 5
जो नया folder create हुआ है उसे Open करे, और जो सा file name के आखिर में xml लिखा हुआ है उसी को हमें अपने ब्लॉग पर upload करना है। आप ऊपर दिए गए तस्वीर को देखे और समझे। हमने पहले zip file को extract किया, extract करने के बाद एक new folder create हुआ और उस new folder के अंदर जो xml फाइल है वहीं हमारे ब्लॉग का theme है।
स्टेप – 6
अब आपने अपने ब्लॉग के लिए theme डाउनलोड कर लिया और उसे extract करना सिख लिए। अब चलिए जानते है कैसे theme को अपने ब्लॉग पर upload करें।
सबसे पहले blogger dashboard में जाएं और Theme पर क्लिक करें।
Drop down icon पर क्लिक करें।
Restore पर क्लिक करें।
Restore पर क्लिक करते ही एक popup box open होगा, जहां आपको UPLOAD पर क्लिक करना है और extract किये हुए folder से xml file को select करना है।
xml file को select करते ही आपका theme upload होना शुरू हो जायेगा। तो आज आपने सीखा कि कैसे मोबाइल के जरिए ब्लॉग theme upload किया जाता है और हमें पूरी उम्मीद है कि आप अब खुद से अपने ब्लॉग का theme upload कर सकते हो। वैसे तो मैंने इस tutorial को सरल तरीके से समझाया है जिसे समझने में आपको कोई समस्या नहीं हुई होगी, लेकिन फिर भी आगे आपके मन में कोई डाउट है या फिर theme upload करने के दौरान आपको कोई समस्या हो रही है तो आप हमें comment के जरिए जरूर बताएं। HAPPY BLOGGING