मेरे स्तन (Breast) छोटे क्यों है? क्या है इसकी वजह?

सही समय पर स्तन का आकर विकसित न होना आपके चिंता को बढ़ा सकता है, वैसे भी स्तन का आकर आपकी सुंदरता पर चार चाँद लगाने का काम तो करती ही है. जिन महिलाओं/लड़कियों के स्तन छोटे (small breast) है उन्हें अपने स्तन को बड़ा करने कि चिंता सताती है और जिनके स्तन काफी बड़े है उन्हें तो बस यही चिंता रहती है कि कैसे अपने breast को कम करे.

सभी के दिल में बस एक perfect breast size पाने कि इच्छा रहती है. आज हम बात करेंगे छोटे स्तन को कैसे बड़ा किया जा सकता है, chote breast ko bada kaise kare, लेकिन सबसे पहले ये जान लीजिए कि आपके स्तन क्यों छोटे है.

मेरे स्तन (Breast) छोटे क्यों है? क्या है इसकी वजह?

कई कारणों से स्तन का पूर्ण विकास नहीं हो पता. इन कारणों में प्रमुख है-

  • शरीर में hormones की खराबी
  • पौष्टिक आहार का अभाव
  • लंबी बीमारी
  • अनियमित मासिक धर्म (period) और प्रसव (delivery)
  • कई बार माँ का प्रभाव स्तन पर भी पड़ जाता है

इन कारणों से स्तन ढलकर अनाकर्षण हो जाते हैं और महिलाएं असमय ही अपनी आयु से बड़ी दिखाई देने लगती है. विदेशों में वैज्ञानिक पद्धति द्वारा अविकसित स्तन (breast) का विकास किया जाता है. लेकिन हमारे देश में इस विषय के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव व महंगे इलाज के कारण शल्य चिकित्सा (surgery) द्वारा breast का विकास करना सहज नहीं हो पाता.

Surgery द्वारा अविकसित breast को नीचे की ओर चीर कर उसमें कृतिम फोम भर कर टांके लगा देते हैं. इस प्रकार वेडौल breast attractive लगने लगते हैं.

कई बार breast body के अनुपात में अधिक बड़े होने के कारण भी भद्दे प्रतीत होते हैं. Breast पर अधिक बोझ के कारण दर्द और असुविधा महसूस होने लगती है. ऐसी situation में प्राय: मालिश व औषधियों के सेवन की सलाह दी जाती है, लेकिन breast छोटे करने के लिए इनका उपयोग हानिकारक हो जाता है.

अत्यधिक विकसित breast शल्य क्रिया (surgery) द्वारा छोटे किए जा सकते हैं, लेकिन चिकित्सा महँगी होने के कारण साधारण वर्ग की स्त्रियों के लिए यह संभव नहीं.

इसे भी पढ़ें-

आज आपने क्या जाना?

अगर आपके breast छोटे हैं तो आज का हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आप ये तो जरुर समझ गए होंगे कि आपके breast छोटे क्यों हैं. अगर पता चल जाये कि breast छोटे क्यों हैं तो हम उसका उचित उपचार करके अपने breast को बड़ा कर सकते हैं. अगर आपको हमसे कुछ पूछना हो तो comment के जरिये जरुर बताये. धन्यवाद

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply