Memory Card Format कैसे करें? Simple Guide

अगर आप भी अपने मोबाइल के memory card यानि की SD Card को format करना चाहते हो तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। आज आप जानोगे कि अपने मोबाइल के जरिए ही memory card को कैसे format किया जाता है (memory card kaise format kare)।

जब आप अपने मोबाइल में कोई memory card डालते हो तो memory card में जितने भी photos, videos और file होती है उन्हें मोबाइल के जरिये देख सकते है।

अगर आपके पास एक ऐसा memory card है जिसमे बहुत सारे गाने, videos, photos है जिन्हें आप delete करना चाहते हो तो सभी को एक साथ delete करने के लिए आपको अपने memory card को format करना होगा, ताकि आपके memory card पूरी तरह खाली हो जाए और अच्छे से काम करे।

Memory Card format करने का मतलब होता है कि आप अपने memory card के सभी files को delete करना चाहते हो। लेकिन सबसे पहले ये जान लीजिए कि अगर आप अपने memory card को format करना चाहते हो तो memory card format करने के बाद क्या होगा।

Memory Card format करने पर क्या होगा?

  • Memory Card format करने के बाद memory card में जितने भी videos, photo, गाने है वो सभी delete हो जायेंगे। यानी कि आपका memory card पूरी तरह खाली हो जायेगा।
  • अगर आपका memory card corrupt हो गया है, यानि कि अगर आपके memory card में virus आ गया है तो अगर आप अपने memory card को format करोगे तो आपका memory card सही से काम करेगा।
  • Memory card format करने पर आपका memory card वैसा ही हो जाता है जैसा आपने अपने memory card को किसी दुकान से ख़रीदा हो। यानि कि आपका memory card दिखने में नया नहीं होता बल्कि आपके memory card की working ability अच्छी हो जाती है।

तो friends अब आप समझ ही गए होंगे कि memory card format करने पर क्या होगा। अब चलिए जानते है कि memory card कब format करना चाहिए?

Memory Card कब format करना चाहिए?

  • जब आप अपने memory card के सभी files को एक साथ delete करना चाहो तो आप अपने memory card को format कर सकते हो।
  • अगर आपके memory card में virus आ गया है जिसकी वजह से आपका mobile hang हो रहा है तो आपको अपने memory card को format करना चाहिए।

तो friends अब आप पूरी तरह समझ गए होगे कि memory card format करने से क्या होता है और इसे कब format करना चाहिये। अब चलिए जानते है कि memory card को format कैसे करे?

Memory Card Format कैसे करें?

आपको अपने जिस memory card को format करना है उसे अपने मोबाइल में लगाए और नीचे दिए गए steps को follow करे।

स्टेप – 1

Memory Card Format कैसे करें? Simple Guide

Settings पर click करे।

स्टेप – 2

Memory Card Format कैसे करें? Simple Guide

Storage पर click करे।

स्टेप – 3

Memory Card Format कैसे करें? Simple Guide

Erase SD card पर click करे।

स्टेप – 4

Memory Card Format कैसे करें? Simple Guide

Erase & format पर click करे। बस इतना करते ही आपका memory card format होना शुरू हो जायेगा और कुछ समय बाद format complete हो जाएगी।

ये एक simple सा process है जिसे follow करके आप अपने मोबाइल के जरिए ही अपने memory card को format कर सकते हो। हर मोबाइल में ऐसा ही function होता है जो कि memory card को format करने की सुविधा देती है। Friends अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो हमें comment के जरिए बताये। THANKS

ये भी जाने-

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has One Comment

  1. Shahid Bhawani

    I really enjoy to read your articles