मैं उससे प्यार करता हूं पर वो मुझे भाई मानती है, क्या करूं?

प्यार और रिश्ते के सवाल जवाब में एक और सवाल हाजिर है. हुमारे कोलकाता के एक दोस्त आज कल बहुत परेशानी में है और उन्हे कुछ समझ नहीं आ रही कि उन्हे क्या करना चाहिए और क्या नहीं? समस्या बहुत ही फिल्मी किस्म की है.

वो किसी को दिल दे बैठे है और जिसे वो अपनी दिल वाली कोठी में बिठाना चाहते है वो कुछ और ही राग अलाप रही है. वो हमसे जानना चाहते है कि उन्हे अब क्या करना चाहिए और क्या नहीं? तो आइए दोस्तों हम अपने दोस्त की समस्या को जाने और उनको बेहतर से बेहतर सलाह दे-

प्यार करता हूं पर वो मुझे भाई मानती है

मैं उससे प्यार करता हूं पर वो मुझे भाई मानती है, क्या करूं?

मैं एक लड़की से 1 साल से बात कर रहा था. उसके साथ tuition में भी पढ़ा था लेकिन उस समय उससे कोई खास जान पहचान नहीं थी. फिर जब 12th क्लास के बाद tuition जाना बंद हो गया तो मैने उस लड़की को फेसबुक पर friend बनाया.

फिर हम बहुत अच्छे दोस्त बन गये, और FB, WhatsApp और मोबाइल पे बात होती थी लेकिन बहुत होती थी. देखते-देखते एक साल हो गया और मेरे मन में उसके लिए feelings आने लगी, मैं उससे प्यार करने लगा. तभी एक दिन बात-बात में उसने कह दिया कि `वो मुझे भाई जैसा मनती है`.

ये सुन कर मेरा दिल टूट गया, आगे क्या करूं कुछ समझ में नहीं आया तो फिर 4-5 दिन तो बात बंद कर दिया और फिर उससे बात किए बिना मुझसे रहा नहीं गया और मैं उसकी बहुत care भी करता था तो मैने उससे वापस बात करनी शुरू कर दी और आज भी बात कर रहा हूं.

करीब 6 महीने हो गये जब उसने कहा था कि वो मुझे भाई मनती है तो मैं बीच-बीच में गुस्से में बात बंद भी कर देता हूं. कभी-कभी तो महीने भर बात नहीं करता. लेकिन फिर control नहीं होने पर फिर से बात करने लगता हूं. और ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि मैं उसकी बहुत care करता हूं.

उसके ज़्यादा दोस्त नहीं है और वो बहुत अकेली अकेली है. मेरे अलावा किसी से कुछ share भी नहीं करती. मुझसे सब कुछ share करती है. इसलिए लेकिन मैं उससे बहुत प्यार करता हूं और समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं? उसे भूल जाऊं या कुछ और करूं? भूलने के लिए बात करना बंद करना होगा, please suggest करें कि मैं क्या करूं?

उसे अपनी दिल की बात खुल कर बताओ

देखो दोस्त आपकी प्यार की problem हमें समझ आ गई है और अब हम जो आपको बताने जा रहे है वो ध्यान से पढ़ो और दिमाग में डाल लो. तुम उसे बहुत प्यार करते हो ये बात ठीक है पर वो इस बात को ठीक से नहीं जानती. इसलिए ये तुम्हारी duty है कि उस तक ये बात साफ-साफ clearly पहुचाओ.

उसे ये बात पूरी तरह पता चलनी चाहिए कि तुम्हारे मान में उसके बारे में क्या ख्याल है. तुमने कहा वो तुम्हारे साथ सब share करती है और किसी के साथ कुछ share नहीं करती, ये तुम्हारी ग़लत फहमी हो सकती है. लेकिन इससे ज़्यादा फ़र्क नहीं पड़ता.

अब तुम करो ये कि जब अगली बार उससे बात करो तो उसे बोलो-

“मुझे तुमसे एक बहुत serious बात करनी है. देखो मुझे नहीं पता कि तुम हुमारे इस रिश्ते हो कैसे देखती हो, दोस्ती मनती हो या friendship या कुछ और. लेकिन मेरे दिल में कुछ है जो मैं बहुत समय से तुम्हे बताना चाहता हूं और अब मुझसे रहा नहीं जा रहा इसलिए अब बताना चाहता हूं.

बात ये है कि मैं तुम्हारी बहुत care करता हूं, तुम्हे बहुत like करता हूं और मुझे तुमसे प्यार है. अब से नहीं काफ़ी पहले से है लेकिन मैं ये बात कहने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था लेकिन आज कहे बिना नहीं रह सका.“

इतना लिख कर तुम उसे भेजो, अपनी तरफ से editing कर लेना और अगर कुछ और भी कहना चाहते हो तो add कर देना. फिर वो क्या response देती है उस पर depend करता है कि तुम्हारा relationship किस तरफ जा रहा है. अगर उसके दिल में भी तुम्हारे लिए प्यार होगा तो वो जरूर positive reply करेगी और अगर कुछ और बात होगी तो वो भी खुल कर बता देगी क्योंकि तुमने खुल कर सब कहा है.

उसके बाद तुम पर है कि तुम उसके फैसले को accept करते हो या फिर एक फिल्मी आशिक़ की तरफ उसका पीछा करते रहते हो. उसके लिए तड़पते रहते हो. खैर ये सब बात बाद में करेंगे, पहले उसे जो मैने बताया वो भेजो और देखो वो क्या कहती है.

दोस्तों ये तो थी मेरी सलाह अपने दोस्त के लिए जो बेचारे प्यार के एक जाल में फासे हुए है. अगर आपके पास उनके लिए कोई सुझाव हो तो जरूर share करे हो सकता है हमारे दोस्त की help हो जाए और एक दिल टूटने से बच जाए.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply