लड़का लड़की को प्यार हो जाये तो वो क्या करते हैं? 35+ हरकतें

Love यानि प्यार जब होता है तो बड़ा अच्छा लगता है पर जैसे प्यार बहुत सारी ख़ुशियाँ देता है वैसे ही ढेर सारी आँसू भी देता है, जब प्यार एक तरफ़ा (one sided) हो तो बहुत दर्द होता है और प्यार को भूलने का गम. जब प्यार दोनो तरफ से होता है तो ख़ुशी भी होती है पर प्यार को कायम रखने का डर भी होता है. एकतरफ़ा प्यार होता है तो प्यार का इज़हार करने का डर होता है. आज हम इसी बारे में कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जो प्यार में आने वाली समस्याओं को कुछ हद तक कम कर देगी, तो आइए जाने इसके बारे में.

प्यार में लड़कियां करती हैं ऐसी हरकतें– Love tips in hindi

1. उल्टी-सीधी हरकत करना: जब भी आप उनके सामने आयेंगे तो वो उल्टी-सीधी हरकत करने लगेगी, जैसे – अपने बालों को सवारना, मुस्कुराना, आपने आपको को ठीक करना आदि. ये प्यार का संकेत है, आप जान सकते है कि उनके दिल में आपके लिए कुछ कुछ होता है.

2. हमेशा स्मार्ट और सुन्दर दिखने कि कोशिश करना: प्यार में पड़े लोग ऐसे ही होते है, वो हमेशा अपने प्यार के लिए अपने आपको खूबसूरत दिखना चाहते है.

3. आपके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना: आपके साथ जितना हो सके समय बिताने की कोशिश करेगी, हर समय आपके आस पास रहेगी. अप चाहे जितनी दूर चले जाए, वो आपको ढूँढेगी या आपके बारे में जानकारी लेगी.

इसे भी पढ़ें- कैसे जाने उनके प्यार के बारे में?

4. बात करने कि कोशिश: हमेशा आपसे बात करने कि कोशिश करेगी, आपके आस पास आके बैठेगी, बिना बात किये उनका दिल नहीं लगेगा.

5. Jealous feel करेगी: अगर आप दूसरी लड़कियों से बात करते है तो वो jealous feel करेगी, आप उनके चेहरे पर जलन देख सकते है. वो गुस्सा हो जाएगी.

6. आपसे contact में रहेगी: हमेशा social network जैसे whatsapp या Facebook के ज़रिए आपके साथ contact में रहेगी, हमेशा आपको मैसेज करेगी और चाहेंगी कि आप उनके मैसेज का जवाब दें. मैसेज का जवाब न करने पर वो बार-बार मैसेज करेगी जब तक कि आप उनके मैसेज का कोई जवाब न दे दें.

7. Support करेगी: हमेशा आपको support करेगी, चाहे आप सही हो या गलत हमेशा वो आपके आगे खड़ी हो जाएगी. आपकी हर समस्याओं में वो आपका साथ देगी.

इसे भी पढ़ें- क्या होता है जब प्यार होता है?

8. आपकी जानकारी लेगी: वो आपके बारे बे ज़्यादा से ज़्यादा जानने की कोशिश करेगी, इसी वजह से वो आपसे ज़्यादा बात करना चाहेगी.

9. मदद करेगी: आपके हर काम में आपकी सहायता करेगी. और हर काम में आपका support करेगी. आप किसी problem हो तो सबसे पहले वही आपका साथ देगी.

10. तारीफ करेगी: आपके outlook कि तारीफ करेगी. प्यार में पड़ी लड़की को लड़के के हर चीज को पसंद करने लगती है ऐसे में वो आपकी तारीफ ज़रुर करेगी.

11. आपकी ख़ुशी का ख्याल: आपकी खुशी में ही अपनी खुशी समझेगी. अगर आप नाराज़ हो तो वो आपको मनाने कि कोशिश भी करेगी.

12. अकेले में समय बिताएगी: वो आपके साथ अकेले में ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताने की कोशिश करेगी, और आपके बारे में कुछ ऐसा बताएगी जिसे आपने कभी notice ही नहीं किया हो.

13. आपकी हर बात उनको पसंद आएगी चाहे उन्हे बुरा लगे लेकिन वो इसका इज़हार नहीं करेगी, वो आपकी हर बात ख़ुशी से सुनेगी, चाहे आप कुछ ग़लत भी कह दो.

14. वो आपको छेड़ेगी

15. आपकी हर छोटी-छोटी गलती पर वो दुखी हो जाएगी और उम्मीद करेगी की आप उन्हे मनाओ.

16. वो आपको कभी किसी problem में अकेला नहीं छोड़ेगी.

जब लड़कों को प्यार होता है तो ऐसी हरकतें करते हैं वो

1. हर समय आपको देखना चाहेगा, जिस दिन आपके दर्शन न हो वो उदास हो जाते है.

2. जब भी आप किसी लड़के के साथ बात करते है तो वो jealous feel करते है, वो सोचते है की सिर्फ़ वो ही आपसे बात करने के हक़दार है. उनके चेहरे पर जलन का expression देख सकते है.

3. हमेशा आपसे बात करने की कोशिश में लगे रहेंगे.

4. वो ज़्यादा से ज़्यादा आपके साथ समय बिताना चाहेंगे.

5. आपकी एक मुस्कुराहट के लिए, कुछ भी करने को तैयार हो जाएँगे. कहने का मतलब है कि आपको खुश करने के लिए आपको funny jokes सुनाएँगे, आपके साथ मस्ती-मज़ाक करेंगे.

ये भी जाने- लड़की को कैसे लड़के पसंद है?

6. वो चाहे कितने भी व्यस्त हो, वो आपके लिए सारे काम छोड़ कर आपके लिए समय निकालेंगे.

7. वो आपके साथ अपने हर secret share करेंगे.

8. आपकी खुसबसूरती की तारीफ करेंगे, आपके outfit की भी तारीफ करेंगे.

9. हमेशा आपके साथ social network जैसे facebook और whatsapp के जरिए connected रहेंगे और हमेशा आपके message का quick reply देंगे.

10. आपकी हर बेकार की बातों को वो चुप छाप सुनेंगे, आपकी बातों का support भी करेंगे .

11. आपको किसी न किसी बहाने surprise देने की कोशिश करेंगे.

12. जब भी आप उनके सामने से गुजरोगे तो उनका चेहरा ख़ुशी के मारे खिल जाएगा.

13. आपको किसी प्यारे से nick name से पुकारेंगे.

14. आपको देखकर अक्सर smile देगा, हमेशा आपको notice करेगा.

15. अगर वो आपका already friend है तो वो आपके साथ flirt करना चाहेगा, हमेशा आपको छूने की कोशिश करेगा और आपके बालों को सवारेगा.

16. हमेशा smart और attractive दिखने कि कोशिश करेगा.

17. हमेशा आपकी हर problem में आपकी मदद करेगा.

कुछ बातों पर ध्यान दे

अगर आपको भी ऐसे signal नज़र आ रहे है तो समझ जाए को ये प्यार की सुरुवत है, पर ज़रा संभलकर अपने प्यार की सुरुवत करे. हो सकता है कि वो प्यार आपकी जिंदगी बिगाड़ दे. तो अपने प्यार का सुरुवत करने से पहले कुछ बातों का ध्यान में रहना बहुत ज़रूरी है जैसे –

19. कही वो आपसे प्यार का नाटक तो नहीं कर रहा.

20. कही वो आपके साथ time-pass तो नहीं कर रहा, अगर ऐसा है तो आप उनके साथ प्यार की सुरुवत न करे.

21. उनके पिछले रिश्तों के बारे में जाने, अगर वो पहले किसी रिश्ते में था, जो breakup हो चुका है तो, इसकी क्या guarrentie है कि वो आपका साथ देगा, ऐसे love relation को न अपनाए.

22. कही वो आपके पैसों के लिए तो आपसे प्यार करने का नाटक तो नहीं कर रहा.

23. कई बार ऐसा होता है की physical relation बनाने के लिए लोग प्यार करते है, और physical relation बनाने के बाद दोबारा पलट कर नहीं देखते. ऐसे रिश्ते में न पड़े, शादी से पहले कभी भी physical relation न बनाए.

24. जो शादी करने का वादा कर physical relation बनाते है, उनका relation शादी तक नहीं पहुँच पता. क्यों की वो लोग सिर्फ़ अपनी भूख मिटाने के लिए ही प्यार करते है.

25. प्यार के बाद शादी होना चाहिए, अगर आप प्यार की सुरुवत करना चाहते है तो ये ध्यान में रखिए कि आपको उनसे शादी भी करनी है.

2 thoughts on “लड़का लड़की को प्यार हो जाये तो वो क्या करते हैं? 35+ हरकतें”

  1. मेरा नाम रोशनी है और मेरे प्यार का नाम आशीश है हम दोनों एक दूसरे से प्यार तो करते हैँ पर वो हिँदू है और मैं मुसलमान हूँ अब वो कहता है के हम दोनों का भविष्य नहीँ है तो मैं जान ना चाहती हूँ कि वो ऐसा क्यूँ बोलता है तो आप please इस में मेरी मदद कर दीजिए मेरे लिए एक पत्र लिख दीजिए आप लोगों कि बडी महरबानी होगी

Comments are closed.

Scroll to Top