How to write Love Letter?
“love letter kaise likhe sad love latter in hindi” आपको किसी लड़के या लड़की से प्यार हो गया है? क्या आप अपने प्यार का इज़हार करने में डरते हो। तो एक प्रेम पत्र आपका साथ बखूबी निभा सकता है। प्रेम पत्र यानि love letter. आप जिससे प्यार करते हो उसे अपने प्यार का इज़हार करने के लिए love letter देना एक अच्छा विकल्प होता है। लेकिन love letter कैसे लिखा जाए ये भी ध्यान देने वाली बात है।
प्रेम पत्र यानि लव लेटर लिखने का यही मतलब होता है कि हम जिससे प्यार करते है वो हमारे लव लेटर के जरिए हमारी भावनाओं को समझे, हमारे प्यार की गहराई को समझे और ये जान सके की हम उनसे कितना प्यार करते है।
जब आप love letter लिखते हो तब आप को इन बातों का ख्याल रखना चाहिए–
1. ज्यादा से ज्यादा अपनी Love कि तारीफ करने कि कोशिश करे
सभी को अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है ऐसे में अगर आप अपने लव लेटर में अपने प्यार की तारीफ करे तो ये आपके लव लेटर में चार चाँद लगा सकता है।
2. जब आप पहली बार मिले थे उस बात का जिक्र करे
जैसा की हमने आपको बताया कि लव लेटर लिखने का मतलब होता है अपनी भावनाओं को जाहिर करना और अपनी feeling को जाहिर करने का सबसे अच्छा पल वही होता है जब आप एक दूसरे से मिले थे। उस समय आपको क्या महसूस हुआ था उसके बारे में लिखे।
ये भी जाने- प्यार भरा लव लेटर – Sad Love Letter In Hindi
3. उसे ये जताएं कि आप उससे कितना याद करते है
आप अपने प्यार को कितना याद करते हो, कितना miss करते हो ये भी ज़रुर बताएं ताकि उन्हें ये पता चल सके कि आप उनके बिना रह नहीं सकते।
4. उसे ये जताए कि आप उसका कितना ख्याल रखते हो
प्यार एक दूसरे की देखभाल पर निर्भर करता है यानि की अगर आप जिससे प्यार करते हो उसकी अगर आप care न करो तो आपके प्यार में कमी है। इसलिए अपने लव लेटर में ये भी बताए कि आप उनका कैसे देखभाल करते हो, कैसे उनकी care करते हो।
5. ज्यादा से ज्यादा filmy बने और एक सच्चे lover के character में घुस जाए
आप प्यार में हो तो प्यार में पागलपन होना काज़मी है और ऐसे में अगर आप अपने लव लेटर में थोड़ी-बहुत फिल्मी अंदाज़ में कुछ लिखते हो तो ये भी आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है।
6. उसे जैसी बातें पसंद है वैसी बातों का जिक्र करे
उनकी पसंद का ख्याल रखते हुए लव लेटर को लिखे।
अगर आप इन सभी बातों को ध्यान देते हो तो आप एक बेहतरीन love letter लिख सकते हो। उदाहरण के लिए हमने एक love letter लिखा है जिसे हम आपके साथ share करना चाहते हो।
Sad Love Letter In Hindi- Dukhi maan love letter
मुझे पता है तुम अभी मेरे से काफी दूर हो। लेकिन जब भी मैं अपनी आँखें बंद करता हूँ तब तुम्हें मैं अपने करीब पाता हूँ। जब तुम मुझे पहली बार मिली थी वो पल मेरे life का सबसे बड़ा पल था। भगवान से ये प्रार्थना करता हूँ कि वो पल मेरी आख़िरी साँस तक मुझे याद रहे। तुम्हारे मन में ये ख्याल आता होगा की मैं तुम्हें याद करता हूँ की नही?
बस मुझे यही कहना है कि याद उसे किया जाता है जिसे हम भूल जाए। भला कोई साँस लेना भूल सकता है तुम तो मेरी सांसों मे बसी हो। मेरे friends ये कहते है कि तुम मुझे भूल गये हो। क्या करूँ तुम्हारी यादों से मुझे फ़ुरसत नही मिलती।
एक पल ऐसा था कि हम साथ थे। वो पल अभी भी मेरी यादों मे बसी है। जैसे की तुम्हारा हसना, तुम्हारी वो कातिल नज़र से मुझे देखना और वो तुम्हारी गलती से छूना, अभी भी वो पल याद करता हू तो मेरा दिल थम सा जाता है।
पता है अब कही मन नही लगता है। बस ये ही सोचता रहता हू कि कब तुम्हें मिलू। और जी भर के तुम्हें देखु। अभी भी, जब भी तुम्हारी मुस्कुराहट को याद करता हू तो मेरे आँखो में से आँसू आ जाते है।
हम यूँ ही आप को खत लिख के हमारी और तुम्हारी यादों को ताज़ा करते रहेंगे। हो सके तो तुम नही तो तुम्हारी खत के सहारे हम जी लेंगे।
इसे भी पढ़ें-
- Sad Love Letter To Girlfriend, In Hindi
- Sorry कहने के लिए लव लेटर
- लड़की नजरअंदाज करे तो क्या करना चाहिए? लड़की ने ignore कर दीया ,क्या करूँ?
- Propose करने के लिए लव लेटर
- Sad Heart Touching Love Letter – Hindi Love Letter