Live In Relationship क्या होता है? इस रिश्ते में क्या-क्या होता है?

लिव इन रिलेशनशिप का मतलब दो प्यार करने वाले एक साथ एक ही छत के नीचे बिना विवाह की किए साथ रहते है, शादी – शुदा और लिव इन रिलेशनशिप में कुछ ज्यादा फर्क नहीं हैं इसमें भी 2 युवक बिना शादी के किए पति/पत्नी की तरह रहते हैं.

आज हम आपकी डिमांड What Is Live In Relationship In Hindi के बारे में पूरी जानकारी आपको बताने वाले हैं ताकि आपको लिव इन रिलेशनशिप का मतलब समझ आ जाए.

Live In Relationship का क्या मतलब है?

आज की इस आधुनिक समय में ज्यादात्तर युवा लव मैरेज करते हैं यह बात किसी से छिपा नहीं नहीं हैं लेकिन इसी में एक लिव इन रिलेशनशिप विवादों में पड़ हैं.

Live In Relationship का क्या मतलब है?
Live In Relationship kya hota hai..

भारत में लिव इन रिलेशनशिप को समजिक स्तर से नहीं देखा जाता हैं क्योंकि ये उनके मान – सम्मान को ठेस पहुंचता हैं.

युवाओं में लाइव इन रिलेशनशिप को लेकर आजादी हैं इसीलिए बिना शादी के इस रिश्ते में रहना पसंद करते हैं.

ये भी जाने- किन वजहों के कारण रिश्ते टूटते हैं? 10+ वजह

लिव इन रिलेशनशिप पर कानून

कई देशों की तरह अब भारत में भी लिव इन रिलेशनशिप को मंजूरी मिल हैं, सुप्रीम कोर्ट live in relationship को भले ही लीगल कर दिया हैं पर भारतीय समाज ने इसे अभी तक मंजूरी नहीं दिया गया हैं.

लड़का/लड़की अपनी मर्जी से एक दूसरे के साथ रहते हैं, तो ये गैर कानून नहीं हैं अगर आपको लाइव इन रिलेशनशिप में किसी प्रकार का कोई आपत्ति करता हैं तो इसमें आपको क़ानूनी सपोर्ट मिल सकता हैं.

लिव इन रिलेशनशिप के नियम

  • युवक – युवती को अपनी स्वेछा से रहना पड़ेगा.
  • दोनों बालिक होना चाहिए और शादी के लिए क़ानूनी उम्र होना चाहिए तभी आप लिव इन रिलेशनशिप में रह सकते है.
  • आपको पति – पत्नी के जैसा रहना है और एक दुसरे का पूरा सम्मान करना होगा.

लिव इन रिलेशनशिप के फायदे

लिव इन रिलेशनशिप के कई फायदे है लिव इन रिलेशनशिप में आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं क्योंकि इसमें आप पूरी आजादी महसूस करते हैं.

इसमें युवक/युवती को समाजिक दायित्वों पूरा करने का कोई झंझट नहीं रहता हैं और ना ही आर्थिक समस्या से झूझना पड़ता हैं इसके अलावा भी फायदे हैं.

शादी के लिए लड़की कैसी होनी चाहिए?

  1. युवक/युवती दोनों खुद पर डिपेंड रहते है दोनों अपना खर्चा उठा सकते है जिससे अलग होने पर भी पैसो की तंगी नहीं होती है.
  2. सामाजिक तौर से जो शादी शुदा लोगों को नियम करना होता है इनसे बच जाते है.
  3. पार्टनर के धोखा देने पर आपको ज्यादा डर नहीं रहता हैं कि अब आपका क्या होगा.
  4. आप बिना divorce के अपनी मर्जी से अलग हो सकते है.
  5. लाइव इन रिलेशनशिप में आप एक दुसरे को सम्मान देते है और GF/BF जैसे प्यार बना रहता है.
  6. पार्टनर को धोखा देने का 90 % चांस कम हो जाता है.
  7. पार्टनर को जानने में बहुत आसानी होती हैं

लिव इन रिलेशनशिप के नुकसान

जहाँ लाइव इन रिलेशनशिप के फायदे है तो वही इसके के नुकसान भी है लिव इन रिलेशनशिप बिना गारंटी का बल्ब होता है जो कभी भी फ्यूज हो सकता है इसके कई नुकसान है जो हम आपको बताने जा रहे है.

  • सामाजिक मान – सम्मान का हानि लगा रहता है.
  • असुरक्षा का डर लगा रहता है जो रिश्ते तोड़ने में बहुत आसानी होती है.
  • लाइव इन रिलेशनशिप में युवक / युवती एक दुसरे को तुम कहकर संबोदित करते है
  • इसमें बच्चो के भविष्य के लिए अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है
  • युवती के लिए लिव इन रिलेशनशिप मुश्किल हो जाता है सामाजिक मान – सम्मान कम मिलता है.

निष्कर्ष –

What Is Live In Relationship In Hindi के बारे में आपको अच्छे से बता दिया है उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा लाइव इन रिलेशनशिप के फायदे हैं तो नुकसान भी हैं क्योंकि इसमें हमेशा टूटने का डर रहता हैं.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply