आप सभी को “jealous” के बारे मे तो पता ही होगा कि ये सीधा दिल पर लगता है. Jealous या जलन की feeling ही अजीब सी होती है जिसमे आप अपने आपको बेबस, लाचार महसूस करते हो. ज़्यादातार jealousy तब होती है जब आपको लगता है कि आपमे वो quality क्यों नहीं है. Jealousy एक प्राकृतिक सोच है, आप न तो इसे काबू कर सकते है और न ही इसपर काबू पा सकते है.
अगर jealous करवाने की बात की जाए तो ये संभव है, अगर आपको तरीके पता हो तो आप किसी को भी आसानी से jealous करवा सकते हो. Jealousy करवाने के पीछे कोई भी कारण हो सकता है जेसे कि :- प्यार, नीचा दिखना, अपने में कोई कमी. नीचे हमने best और unique तरीके बता रखे है कि लड़कों को कैसे jealous करवाए.
सीधा Action लें | Ladko ko kaise jalaye
अगर आपको लगता है कि सामने वाला jealousy के हकदार है तो आपको ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है. आपको बस सीधा action लेनी की ज़रूरत है, नीचे हमने कुछ बेहतरीन तरीके बता रखे है जिसकी सहायता से आप कामयाब हो सकते हो.
1. दूसरे लोगो से flirt करे
आप तभी flirt कर सकते हो जब आप सामने वाले को अच्छी तरह से जानते हो. या तो वो आपका करीबी दोस्त हो या आपका लवर हो. पर अगर आप किसी अंजान लोगो से सीधे flirt करते हो तो आपके साथ वालो को थोड़ा अजीब तो लगेगा ही :- इसे jealousy कहते है.
आप अपने साथी, lover या दोस्त को jealous करवाने के लिए ऐसा कर सकते हो लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि थोड़ी बहुत flirting अच्छी लगती है पर अगर आप हर किसी के साथ ऐसा करते रहोगे तो आपके साथ वाला ये समझेगा कि आप easily flirt करने वाली लड़की हो.
ध्यान रखे कि अपना इंप्रेशन न खराब कर दे. Flirting थोड़ी बहुत अच्छी लगती है लेकिन अगर flirting ज़्यादा हो जाए तो ऐसे में जिससे आप flirting कर रहे हो वो आपके साथ chep होने की कोशिश करेगा और हमें नहीं लगता कि आप ऐसा करने की कोशिश करोगे.
2. दोस्तों के साथ Bar और Pub जाये
ये idea वैसे थोड़ा बहुत odd है पर ये काम ज़रूर करेगा. अब एक बात बताइए कि आप हमेसा अपने करीबी दोस्त के साथ bar या pub जाते थे लेकिन अब आप उसको बिना बताए अपने दुसरे दोस्तों के साथ जाओगे तो आपके करीबी दोस्त को jealous तो लगेगा ही. ये सब करने का तब फायदा है जब आपको लगे कि आपके करीबी दोस्त को थोड़ी बहुत jealous की ज़रूरत है.
3. दूसरों से Chatting करे
Chatting से भी आप किसी को jealousy feel करवा सकते हो. अगर सामने वाले को ये पता चले कि वो आपके अलावा और बहुत सारे लोगो से chat करती है तो ऐसे में jealous होना आम बात है. जब आप chat कर रही हो तो उसे chat का रिप्लाइ 5 – 5 मिनट बाद करे.
ऐसे में वो आपसे ज़रूर पूछेगा कि तुम इतनी late reply क्यों कर रही है तो ऐसे में आप कह दे कि, “मैं औरो से भी chat कर रही हूं”. कसम से उसकी तो हालत टाइट हो जाएगी और बेचारा jealous के मारे वो सुकड जाएगा.
4. Social Media Use करे
लोगो को अपनी जिंदगी के बारे में बताने के लिए social media एक best option है. आप Facebook, whatsapp, Instagram और twitter से दुसरे लोगो को ये बता सकते हो कि आप उनके बिना कितनी अच्छी जिंदगी जी रहे है. आप एक post डाल सकते हो जिसमे ये mention होगा कि आप अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ किसी party, beach या weekend में कितना enjoy कर रहे है. ऐसे में आप jealous करवाने के लिए ऐसी ढेर सारी फोटो को social media पर share कर सकते हो.
5. हर तरीके से Ignore करे
अगर आप किसी को थोड़ा बहुत ignore करने की कोशिश करते हो तो ऐसे में सामने वाला थोड़ा बहुत jealous feel करते है. तो ये भी एक best option है. Ignore करने के बहुत सारे तरीके है जेसे कि- face to face ignore कर देना, थोड़ा बहुत बात कर के ignore कर देना, फोन न उठा कर ignore करना. एक इंसान दूसरे इंसान को तभी ignore करता है जब या तो वो उससे उब चुका हो या उससे पीछा छूटना चाहता हो.
बातों से Ignore करें | Ladko ko kaise tadpaye
अब यहां पर हम आपको ये बतायेंगे कि आप बातो ही बातो में सामने वाले को कैसे ignore कर सकते है. नीचे हमने कुछ best और unique tricks बता रखे है, इन्हे पढ़े और follow करे. हमें उमीद है कि ये टिप्स आपके बहुत काम आयेंगे.
1. उसके सामने दुसरे लड़कों के बारे में बात करें
लड़का हो या लड़की ये तरीका दोनो में एक जेसा काम करता है. अब मान लो कि आपके साथ आपका lover खड़ा है और आप उसके सामने किसी दूसरे लड़के के बारे में बात कर रही हो वो भी exciting तरीके से तो ऐसे में सामने वाले को थोड़ा बहुत jealous तो feel होगा कि, “यार उसमे ऐसी क्या बात है जो मेरे में नहीं है”. तो आप किसी को jealous करवाने के लिए ऐसा कर सकती हो.
2. बातों को छोटा रखें
अगर लंबी-लंबी बातें धीरे-धीरे छोटी होती जाए तो सामने वाले को थोड़ा jealous feel तो होता ही है. अगर आपने किसी लड़के को jealous feel करवाना है तो आपको उसको ज़्यादा समय नहीं देना चाहिए. उसके साथ थोड़ा समय बात करे और फिर बातो को खत्म कर दे, कह दे कि कही जाना है जेसे कि- स्कूल, मीटिंग, घर, रिश्तेदारों के यहां आदि, जो आपको सही लगे. आपने जिसको jealous feel करवाना है उसे कभी भी 100% attention न दे, उसे feel करवाए कि आपका दिमाग किसी और बातों में है.
3. बातों को छुपाये
अगर कोई लड़का आपके weekend के बारे में पूछे तो उसे कह दे कि, “हां…….. बहुत अच्छा गया” और ऐसे में फिर वहां से चले जाए. ऐसे में सामने वाले को थोड़ा अजीब तो लगेगा ही और थोड़ा बहुत jealous feel करेगा. बातों को ज़्यादा विस्तार से न बताए और short में ख़त्म करे.
तो दोस्तों आपको हमारा ये वाला आर्टिकल केसा लगा? हमें उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा, हमें बताने के लिए comment section में comment करना न भूले. धन्यवाद