लड़कियों से दोस्ती करने के उपाय | Ladkiyo se dosti kaise kare

हेल्लो ABC के readers कैसे हैं आप, आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप लड़कियों से दोस्ती करे? प्यार भी अजीब चीज होती है. ये कम्बक्त दिल अचानक किसी के लिए धड़कने लगता है. जी हाँ प्यार किया तो डरना क्या, पर ये फिल्मों में ही संभव है, कुछ लड़के ऐसे होते हैं जो सारी जिंदगी अपने प्यार का इज़हार करना तो दूर की बात है वो तो लड़की से बात भी नहीं करे पाते.

ये अजीब है पर, सच तो यही है. अगर आप किसी लड़की से पहली नजर में ही प्यार करने लगें हैं और आप उससे दोस्ती करना चाहते है, मगर ये नहीं पता कि कहा और कैसे बात की शुरूवात करे, तो घबराइये नहीं हम है न. हम आपको guide करेंगे. हम कुछ tips share करने जा रहे है बस इसको follow करे.

पहली नजर का प्यार यानि आपने किसी लड़की को पहली बार देखा और अपना दिल हार बैठे. पहले नजर का प्यार ऐसा ही होता है. पहले नजर के प्यार को first sight love भी कहते है. ऐसा कभी नहीं हो सकता की आप किसी लड़की से पहली नजर में प्यार कर लो तो तुरंत जा के I Love You बोल दो, इससे क्या होगा? जी हाँ वो लड़की आपको reject कर देगी.

तो क्या करे? दोस्तों आपने सुना ही होगा friendship is love, प्यार दोस्ती है. अगर आप उस लड़की के बहुत अच्छे दोस्त बन सकते हो तो पक्का वो भी आपसे प्यार करने लगेगी. हम जो बताने जा रहे है वो हमारे हिसाब से सबसे best तरीके है किसी भी लड़की से दोस्ती करने का. इसमें time तो लगेगा but success भी ज़रूर मिलेगी.

लड़कियों से दोस्ती करने के तरीके | Ladkiyo se dosti kaise kare

कैसे एक महीने में लड़की से दोस्ती करे?

मान लेते हैं कि आप उस लड़की से दोस्ती 31 may में करना चाहते है, तो आपको हम 1 month का पूरा schedule दे रहे हैं कि कब क्या करना चाहिए.

1 तारीख से 3 तारीख तक- अगर लड़की घर के बहार tuition के लिए, school के लिया या फिर college के लिए निकलती है तो आपको उसके घर से निकलने का schedule पता होना चाहिए. ये बेहद जरूरी है. शुरु के 3 दिन आपको सिर्फ ये पता करना है कि वो कब घर से बाहर निकलती है, कहां जाती है, उसका घर कहा है. बस आप इतना करे पर ध्यान रहे लड़की को पता न चले कि आप उसको follow कर रहे है.

4 तारीख से 7 तारीख तक – पिछले 3 दिनों में आपने उसका schedule तो पता लगा ही लिया होगा. तो अब क्या करे? अब आपको उस लड़की से आँखें चार करनी है. पर आप जो भी करे अकेले में करे किसी friend को साथ में ना ले जाए. इन 3 दिनों में आपको सिर्फ उस लड़की को घुरना है, ज्यादा showoff न करे तो बेहतर होगा. आपके पास 3 दिन का time है, इन 3 दिनों में वो लड़की कभी न कभी आपको देखेगी ही.

बस उस समय का इन्तेजार करे. जब वो समय आ जाए तो उसे गवाए नहीं, जब वो लड़की आपको देखे, तो आपको उसके साथ eye contact बनना है. बड़े प्यार से आप उसे देखे. पर ये नहीं लगना चाहिए की आप उसके लिए ही वह खड़े हो. लड़की कभी भी आपको लगातार नहीं देखेगी, एक बार देखेगी, फिर नज़रें झुकाएगी.

फिर थोड़ी देर बाद फिर आपको देखेगी. फिर वो लड़की सोचेगी कि आप उसे क्यों देख रहे हो. वो फिर से cross check करने के लिए आपको देखेगी. आप को बस उसके आँखों में देखना है. ये 3 दिनों में आपको eye contact बनना है.

8 तारीख से 12 तारीख तक – फिर वही काम eye contact बनाना. अब आपको हद कर देनी है, बस देखते रहना है और कुछ नहीं. अगर वो लड़की अपने friends के साथ आती है तो और भी अच्छा है, क्योंकि वो अपने friend के साथ आपकी हरकत share करेगी. तो friend आप उन्हें देखें और वो आपको देखे.

अगर उनकी सहेली आपको देखे तो आप उसकी सहेली को न देखे, ये एक trap है. आमतौर पे लड़कियाँ अपने friend को कहती हैं कि जरा देखो तो वो लड़का इधर ही देख रहा है न, तब उसकी सहेली आपको देखेगी और अपनी friend को बताएगी की आप उसको देख रहे हो. अगर आपके प्यार ने आपको देख लिए तो समझ लेने की आप सही जा रहे हो.

13 तारीख से 18 तारीख तक – आपने पूरे 9 दिन तक एक-दूसरे को देखा, अब थोड़ा जुदा होना होगा. कुछ दिन आप उसको ignore करे, जैसे की आप उसे देखे पर जब वो आपको देखे तो आप अपना चेहरा हटा ले. अगर आपको hint चाहिए तो अपने सबसे अच्छे दोस्त की help के लिए बुला सकते है, बस आपके दोस्त को आपसे कुछ दूरी पर रहने को बोले और कहे कि वो लड़की आपको कितनी बार देखती है.

कुछ दिन देखे, कुछ दिन न देखे, अगर वो लड़की आपको देखे और आप अपना चेहरा घुमा ले तो उसे थोड़ा confusion होगा कि ये लड़का मुझे रोज देखता था पर अब क्या हो गया इसे.

19 तारीख से 25 तारीख तक – इन दिनों में आप थोड़ा अपने में हिम्मत लाए और अपने प्यार को देख कर थोड़ा smile करे बदले में आपको smile मिले तो बात पक्की समझो. अगर नहीं तो आपके पास 25 तारीख का तो समय है ही. देखना इन दिनों के अंदर लड़की आपको देखकर ज़रूर मुस्कुरायेगी.

26 तारीख से 30 तारीख तक – 24 से 30 तारीख तक आपको उसकी body language समझना होगा, जैसे इसके चलने के तरीके में changes, वो जब आपको पहली बार देखी थी तो कैसे देखती थी और वो अब आपको कैसे देखती है. अगर उनके साथ उनकी सहेली है तो वो आपको देख के हसती है या नहीं, अगर हसती है तो ज़रूर आप बात को आगे बढ़ा सकते हो.

कभी-कभी ऐसा देखा गया है कि लड़कियाँ लड़कों को आजमाती है, जैसे कि वो अपनी सहेली को आपको घूरने को कहे, आपको देख कर smile करने को कहे. आपको उनकी सहेली को देखना ही नहीं है. बस अपने प्यार पर concentrate करे.

आख़िरी दिन – ये दिन बात करने का है, अच्छी तरह ready होके, अच्छे से deo मार के लड़की से बात करे. पर बात की शुरूवात कैसे करे. आप उनके पास जाए, पीछे से कभी भी लड़की को न टोके, क्योंकि first impression is last impression. हमेशा सामने से उनके पास जाए और अपना hand shake करे, अगर hand shake करने में कोई problem है तो आप उन्हें नमस्कार भी कर सकते है.

नमस्कार करना best है, ये नया तरीका है किसी भी लड़की से बात करने का, हो सकता है कि आप hand shake करने के लिए अपना हाथ आगे बढाए पर वो आपसे हाथ मिलाए ही न. मगर अगर आप उन्हें नमस्कार करते है तो पक्का वो लड़की आपको reply देगी. आपने hand shake या फिर नमस्कार कर दिया. अब कुछ तो बात करनी होगी. क्या कहोगे?

पहले तो आप अपना नाम बता दें, और उनसे भी नाम पूछ लें. अगर नाम बता दी तो ठीक वरना उनसे उनकी सहेली का नाम पूछ लें, ऐसा करने पर आपका प्यार थोड़ा मुस्कुरायेगी. फिर भी अपना नाम नहीं बताया तो आप खुद से उनका कोई अच्छा नाम रख दे, बस ये शुरुवात है आपकी दोस्ती की.

दोस्तों इन steps को follow करो, आपको success जरूर मिलेगी.

49 thoughts on “लड़कियों से दोस्ती करने के उपाय | Ladkiyo se dosti kaise kare”

  1. अभिशेख कुमार वर्मा

    मुझे बताये, प्यार में पैसा ही सब कुछ क्यूँ होता है?

    1. रवि साव

      अभिषेक जी ऐसा जरुरी नहीं , हाँ पैसा होना जरुरी है पर पैसे से जुड़ा हुआ रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिकता. दिल से जुड़ा हुआ रिश्ता मरते दम तक साथ रहता है. ये सोच गलत है कि प्यार में पैसे की जरुरत होती है, जब आपको सच्चा प्यार मिल जाएगा तब आपको आपके सवाल का जवाब भी मिल जाएगा.

  2. सनी गौतम

    मैं एक लड़की को दिल से चाहता हूं, पर मैं बहुत शांत किस्म का लड़का हूं और कभी भी किसी से बात भी नहीं करता हूं. कोई उपाय बताए जिससे मैं उससे बात कर सकू.

    1. रवि साव

      ये एक सामान्य समस्या है. अगर बात नहीं कर पाते तो प्यार के रास्ते में कैसे आगे बढ़ोगे? पहले तो उनसे दोस्ती करो. दोस्ती करने के लिए अपने किसी दोस्त की सहायता लो. अगर दोस्ती हो जाए तो आपके अंदर आत्म विश्वास आ जाएगा. फिर सब आसान लगने लगेगा.

  3. हमेशा की तरह एक और बेहतरीन लेख ….. ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ….. शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂

  4. me ek ladki ko pasand karta hu
    par baat karne ka moka nahi milta
    or usski friends saath m rahti h
    me kya kru

    1. Agar aap mouka dhundhte rahoge to apni puri life me kabhi unse baat nahi kar paoge.. Behtar ye hoga ki aap apne kisi friend ke jariye pahle unse friendship karne ki kosis karo.. Best of luck

  5. Hii,sir Me ek ladki se bohot pyar karta hu suru me too usne bhi mujhe dekha baat kii parr baad me usne mujhko bhaii kyo bolaa ye merii samjh me nhi aaya sir, plzz help mee…..

  6. Hii sir m ek ladki se bohot love karta hu suru m too usne bhi mujhe dekha , baat kii parr baad m usne mujhko bhaii kyo bolaa ye merii samjh me nhi aaya sir plzz help me

  7. Jaise aap ne bataya ki ladki ko dekhte rho.aur agar main ladki ko dekhta hoon aur ladki aa kr puchhe ki tum mujhe q dekhte ho ya q dekh rhe ho, to is samay ladki ko kya jawab doo?

  8. Aapne jo tips bataya.aur agar waisa ho jae to uske baad ladki k paas ja kr kaise aur kya kya baat kare is par bhi tips de aur upload karo.plz

  9. Heloo
    M ek ldki ko chahta hu aur vo mere ghr ke just baju me rhti hhm dono ek dusre ko dekhte h ek bar m usko prapos kiya but vo mna kr di fir bhi agle din vhi roj ka ek dusre ko dekhna hota h but ab m himmt nhi kr pata use bolne ki kya kru ki vo bole phle frds ki trh bt bhi krta ta but jb se mna ki h bt karne ki himmt nhi hoti yr..

    1. Bhai tum Aisha kuchh karo ki ladki ko lage ki tum us ko ignore kar rahe ho us ke samne raho par ignore karo or us ko sak nahi ho ki tum use janbujh ke ignore kar rahe ho

  10. aapko pta h ladki ladke se bolte h mai aap se friendship krna cahte hon
    to ladka friendship ka matlab nhi janta h friendship me kiya kiya hota h
    to plz aap humko btaye jaldi se plz plz plz

  11. मैं अपनें मित्र को like करता हूँ । हम 10 तक साथ पढ़े अब दोनों दूसरे शहर में हैं । what’s up no भी है chat भी होती है लेकिन अपने दिल की बात उनसे कैसे कहूँ नहीं समझ में आता plz help me

    1. Dekhna koi galat baat nahi par kisi ladki ko rokna galat baat hai.. Aise me koi bhi ladki nahi rukegi, pehle usay dosti ka haat h badhao or kehna ki tum mujhe dekhti ho na isliye main tumse dosti karna chahta hu.. Ladki ko simple or direct baat karne wale ladke pasand hote hai

  12. Sir, muje facebook par ek ladki pasand hai aur wo mere har post, comment like karti hai jisse muje lagta hai ki wo bhi muje pasnad karti hai. Sir, us ladki ko me apne man ki baat kaise kahu?

  13. Aisa sab kuch Hua par badme me usko propose nahi kar paya aur message me bat jo bolni thi bol di aur ab vo mera call receive nahi kar rahi hai….

  14. वो 2साल से देखकर मुस्कुरा रही हैं मैं prapose किया insta मैं मना कर दी ओर वो फ़िर से देखकर कर smile करती हैं वो क्या चाहती हैं समझ मे नहीं अ रहा हैं पर में face तो face बात नहीं किया उससे koi tips milega

  15. Mai ek ldki ko like krta hu.o v mujse bat krti h.uske dil me mere liye Kya filling hai.mai kaise pta kru.
    PLEASE REPLY ME SOON

  16. Sir
    22 year ka hu meri kisi se dosti ni hui h and. Ak ladki inter tak sat padti thi or ab ham bilkul alag alag sher me h muje bat karni please help me and vh muje chati bi thi usne ijhar bi kiya tha 2012 me so help me class mebt rahe h

  17. sir
    ek ladki mere ghar ke paas rahti hai main usse 5 month se pyar karta hu main usse baat suru kaise karu please help me

  18. नारायण

    सर मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता हु,4 साल से पर कह नही पाया उसका फ़ोटो मैंने रखा था तो उसे पता चल गया,फिर उसने झूट बोल कर ओ फ़ोटो वाप्स ले ली , की मैं तुम्हे उससे अच्छा फोटो दूंगी , और बोला आज के बाद मुझे भूल जाना,और मेरे फ़ोटो होंगे तो जला देना,फिर मैं उसको देखता भी नही, पर 4साल होगया भूल ही नही पाया, फिर एक दिन उसकी बर्थडे आने वाली थी तो मैंने सोचा विश कर दु ,पर मना किया था तो विश नही किया, मेरे fd के gf को बोला कल उसका बर्थडे है विश कर देना तो ओ बोली ठीक है,अगले दिन ओ बोल रही थी कि ए बंदे को याद और मेरे सहेलियों को याद नही, टिक है मिठाई दूँगीं ,फिर 1हप्ते हो गया, दिया ही नही फिर बोलता है गिप्ट दे गा तो मिठाई दु गा मैं भी बाहर जाने वाला था,एक दिन पहले मैंने गिप्ट दे दिया फिर सुबह बाहर काम करने चला गया ,उसी दिन उसको गिप्ट मिला तो बोली अरे मुझे बताया नही मिठाई को दे देती , फिर उसके बाद उसकी fd की fb पर बात चीत हुई फिर धीरे धीरे ओ fd बन गई है, फिर मैं बोला उसकि फ़ोटो दो गीं क्या तो बोली ठीक है दे दूँ गीं, दिया, फिर ओ बोली उसकी नाम लेकर मैं बोला तुम कैसे जानती हो तो ओ बोली मैं सब जानती हूं, अभी ऐसी बात चीत चलती है,,,,,,,सर जी मुझे बताएंगे के ओ मुझे करती है नही कैसे पता लगे गा प्लीज् सर बताये

    1. तो कह देने का की आपका चेहरे को देख रहा हूँ, आपका चेहरा बहुत सुन्दर है आपकी सहेलियों से भी सुन्दर.. फिर देखना वो कितनी खुश हो जाती है..

  19. Hello sir

    Mai kal se instagram me ak ldki se bat krna start kiya h
    Wo v mujhse achhe se bat ki
    Aur ham frend v bn chuke hai

    Bas aap mujhe ye bataye day bys usse kaise cht m bat krk
    Apni girfrnd banau

  20. Sir
    मैं 18 साल का हु , मैं जब 12वी पड़ रहा तज तब मेरी एक बेस्ट फ्रेंड (लड़की) रहती थी ।क़रीब चार साल से और 12वी में पड़ कर निकल गए ।हम दोनों एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड मानते थे । ओ मुझ से बोलती थी कि मैं तुम्हे कभी भी नही भूल सकता सुनील कर के बोली थी ।मुझे आपसे सिर्फ ये पूछना है की क्या अब ओ लड़की मुझे अब भी बेस्ट फ्रेंड मानती है कि नही मुझे बस ये जानना है ।क्या ओ मुझे भूल गयी या मुझे मिस करती होगी या नही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top