हेल्लो ABC के readers कैसे हैं आप, आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप लड़कियों से दोस्ती करे? प्यार भी अजीब चीज होती है. ये कम्बक्त दिल अचानक किसी के लिए धड़कने लगता है. जी हाँ प्यार किया तो डरना क्या, पर ये फिल्मों में ही संभव है, कुछ लड़के ऐसे होते हैं जो सारी जिंदगी अपने प्यार का इज़हार करना तो दूर की बात है वो तो लड़की से बात भी नहीं करे पाते.
ये अजीब है पर, सच तो यही है. अगर आप किसी लड़की से पहली नजर में ही प्यार करने लगें हैं और आप उससे दोस्ती करना चाहते है, मगर ये नहीं पता कि कहा और कैसे बात की शुरूवात करे, तो घबराइये नहीं हम है न. हम आपको guide करेंगे. हम कुछ tips share करने जा रहे है बस इसको follow करे.
पहली नजर का प्यार यानि आपने किसी लड़की को पहली बार देखा और अपना दिल हार बैठे. पहले नजर का प्यार ऐसा ही होता है. पहले नजर के प्यार को first sight love भी कहते है. ऐसा कभी नहीं हो सकता की आप किसी लड़की से पहली नजर में प्यार कर लो तो तुरंत जा के I Love You बोल दो, इससे क्या होगा? जी हाँ वो लड़की आपको reject कर देगी.
तो क्या करे? दोस्तों आपने सुना ही होगा friendship is love, प्यार दोस्ती है. अगर आप उस लड़की के बहुत अच्छे दोस्त बन सकते हो तो पक्का वो भी आपसे प्यार करने लगेगी. हम जो बताने जा रहे है वो हमारे हिसाब से सबसे best तरीके है किसी भी लड़की से दोस्ती करने का. इसमें time तो लगेगा but success भी ज़रूर मिलेगी.
लड़कियों से दोस्ती करने के तरीके | Ladkiyo se dosti kaise kare
कैसे एक महीने में लड़की से दोस्ती करे?
मान लेते हैं कि आप उस लड़की से दोस्ती 31 may में करना चाहते है, तो आपको हम 1 month का पूरा schedule दे रहे हैं कि कब क्या करना चाहिए.
1 तारीख से 3 तारीख तक- अगर लड़की घर के बहार tuition के लिए, school के लिया या फिर college के लिए निकलती है तो आपको उसके घर से निकलने का schedule पता होना चाहिए. ये बेहद जरूरी है. शुरु के 3 दिन आपको सिर्फ ये पता करना है कि वो कब घर से बाहर निकलती है, कहां जाती है, उसका घर कहा है. बस आप इतना करे पर ध्यान रहे लड़की को पता न चले कि आप उसको follow कर रहे है.
4 तारीख से 7 तारीख तक – पिछले 3 दिनों में आपने उसका schedule तो पता लगा ही लिया होगा. तो अब क्या करे? अब आपको उस लड़की से आँखें चार करनी है. पर आप जो भी करे अकेले में करे किसी friend को साथ में ना ले जाए. इन 3 दिनों में आपको सिर्फ उस लड़की को घुरना है, ज्यादा showoff न करे तो बेहतर होगा. आपके पास 3 दिन का time है, इन 3 दिनों में वो लड़की कभी न कभी आपको देखेगी ही.
बस उस समय का इन्तेजार करे. जब वो समय आ जाए तो उसे गवाए नहीं, जब वो लड़की आपको देखे, तो आपको उसके साथ eye contact बनना है. बड़े प्यार से आप उसे देखे. पर ये नहीं लगना चाहिए की आप उसके लिए ही वह खड़े हो. लड़की कभी भी आपको लगातार नहीं देखेगी, एक बार देखेगी, फिर नज़रें झुकाएगी.
फिर थोड़ी देर बाद फिर आपको देखेगी. फिर वो लड़की सोचेगी कि आप उसे क्यों देख रहे हो. वो फिर से cross check करने के लिए आपको देखेगी. आप को बस उसके आँखों में देखना है. ये 3 दिनों में आपको eye contact बनना है.
8 तारीख से 12 तारीख तक – फिर वही काम eye contact बनाना. अब आपको हद कर देनी है, बस देखते रहना है और कुछ नहीं. अगर वो लड़की अपने friends के साथ आती है तो और भी अच्छा है, क्योंकि वो अपने friend के साथ आपकी हरकत share करेगी. तो friend आप उन्हें देखें और वो आपको देखे.
अगर उनकी सहेली आपको देखे तो आप उसकी सहेली को न देखे, ये एक trap है. आमतौर पे लड़कियाँ अपने friend को कहती हैं कि जरा देखो तो वो लड़का इधर ही देख रहा है न, तब उसकी सहेली आपको देखेगी और अपनी friend को बताएगी की आप उसको देख रहे हो. अगर आपके प्यार ने आपको देख लिए तो समझ लेने की आप सही जा रहे हो.
13 तारीख से 18 तारीख तक – आपने पूरे 9 दिन तक एक-दूसरे को देखा, अब थोड़ा जुदा होना होगा. कुछ दिन आप उसको ignore करे, जैसे की आप उसे देखे पर जब वो आपको देखे तो आप अपना चेहरा हटा ले. अगर आपको hint चाहिए तो अपने सबसे अच्छे दोस्त की help के लिए बुला सकते है, बस आपके दोस्त को आपसे कुछ दूरी पर रहने को बोले और कहे कि वो लड़की आपको कितनी बार देखती है.
कुछ दिन देखे, कुछ दिन न देखे, अगर वो लड़की आपको देखे और आप अपना चेहरा घुमा ले तो उसे थोड़ा confusion होगा कि ये लड़का मुझे रोज देखता था पर अब क्या हो गया इसे.
19 तारीख से 25 तारीख तक – इन दिनों में आप थोड़ा अपने में हिम्मत लाए और अपने प्यार को देख कर थोड़ा smile करे बदले में आपको smile मिले तो बात पक्की समझो. अगर नहीं तो आपके पास 25 तारीख का तो समय है ही. देखना इन दिनों के अंदर लड़की आपको देखकर ज़रूर मुस्कुरायेगी.
26 तारीख से 30 तारीख तक – 24 से 30 तारीख तक आपको उसकी body language समझना होगा, जैसे इसके चलने के तरीके में changes, वो जब आपको पहली बार देखी थी तो कैसे देखती थी और वो अब आपको कैसे देखती है. अगर उनके साथ उनकी सहेली है तो वो आपको देख के हसती है या नहीं, अगर हसती है तो ज़रूर आप बात को आगे बढ़ा सकते हो.
कभी-कभी ऐसा देखा गया है कि लड़कियाँ लड़कों को आजमाती है, जैसे कि वो अपनी सहेली को आपको घूरने को कहे, आपको देख कर smile करने को कहे. आपको उनकी सहेली को देखना ही नहीं है. बस अपने प्यार पर concentrate करे.
आख़िरी दिन – ये दिन बात करने का है, अच्छी तरह ready होके, अच्छे से deo मार के लड़की से बात करे. पर बात की शुरूवात कैसे करे. आप उनके पास जाए, पीछे से कभी भी लड़की को न टोके, क्योंकि first impression is last impression. हमेशा सामने से उनके पास जाए और अपना hand shake करे, अगर hand shake करने में कोई problem है तो आप उन्हें नमस्कार भी कर सकते है.
नमस्कार करना best है, ये नया तरीका है किसी भी लड़की से बात करने का, हो सकता है कि आप hand shake करने के लिए अपना हाथ आगे बढाए पर वो आपसे हाथ मिलाए ही न. मगर अगर आप उन्हें नमस्कार करते है तो पक्का वो लड़की आपको reply देगी. आपने hand shake या फिर नमस्कार कर दिया. अब कुछ तो बात करनी होगी. क्या कहोगे?
पहले तो आप अपना नाम बता दें, और उनसे भी नाम पूछ लें. अगर नाम बता दी तो ठीक वरना उनसे उनकी सहेली का नाम पूछ लें, ऐसा करने पर आपका प्यार थोड़ा मुस्कुरायेगी. फिर भी अपना नाम नहीं बताया तो आप खुद से उनका कोई अच्छा नाम रख दे, बस ये शुरुवात है आपकी दोस्ती की.
दोस्तों इन steps को follow करो, आपको success जरूर मिलेगी.
- अनजान लड़की से दोस्ती कैसे करें?
- 4 छोटी- छोटी बातें जो लड़कियों को करती है इम्प्रेस
- अनजान लड़की से बात करनी हो तो आज़माए ये 8 टिप्स
- लड़की नजरअंदाज करे तो क्या करें? लड़की ने ignore कर दिया, क्या करूं?