मैंने लड़की को message किया पर उसने message तो देखा पर उसका कोई reply नहीं दिया, ऐसा क्यों? लड़के अक्सर अपने पसंद की लड़की को impress करने की कोशिश करते हैं और जब वो लड़की इम्प्रेस हो जाती है और उन्हें उसका नंबर मिल जाता है तो उसे message करना शुरू कर देते हैं.
ऐसे में शुरुवात में लड़कियां बहुत अच्छे से बात करती है, पर कुछ समय बाद वो चाट करना और चाट का जवाब देना ही बंद कर देती है. लड़की के message का reply ना करने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं और इसी के बारे में आज हम जानेंगे कि लड़कियां message का जवाब क्यों नहीं देती? ताकि आप अपनी गर्लफ्रेंड को समझ सको कि वो ऐसा क्यों कर रही है.
जब आपकी गर्लफ्रेंड आपके message का जवाब नहीं देती, या फिर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ whatsapp पे चाट कर रहे हो और वो आपके message को पढ़ने के बाद उसका जवाब ना देती हो तो आपको पक्का उस पर शक जरुर होगा कि कही वो किसी दूसरे लड़के के साथ तो बात नहीं कर रही. और इसी शक कि वजह से आप दोनों के बीच में दूरियां आ जाती है, ऐसा आपके साथ ना हो इसलिए आपको ये समझना जरूरी है कि लड़कियां ऐसा क्यों करती है. तो चलिए जानते है.
लड़कियां Message का जवाब क्यों नहीं देती | Ladkiya message read karne ke bad uska jawab kyu nahi deti
1. लड़की Busy होगी
अगर लड़की message का जवाब नहीं देती है तो हो सकता है कि वो अपने कामो में busy होगी, इसलिए थोड़ा इस्तेजार करें और जब वो free हो जाएगी तो आपको जवाब जरुर देगी. लेकिन अगर message देखने के बाद भी वो जवाब नहीं देती है तो आप आगे पढ़ें-
2. बार-बार एक ही तरह का message करना
अगर आप बार-बार एक ही तरह का message लड़की को भेजते हो तो लड़की भी बार-बार एक ही तरह का जवाब देगी, ऐसे में लड़की आपके message से irritate हो जाएग और आपको reply देना बंद कर देगी. उदाहरण के लिए- हर रोज सुबह-सुबह good morning का message आप लड़की को भेज सकते हो पर आप ये उम्मीद मत रखो कि वो भी आपके good morning message का जवाब देगी.
3. बार-बार message करना
किसी भी लड़की को बार-बार message करने से वो irritate हो जाती है. अगर आपने उसे message किया है तो उसके जवाब का इन्तेजार करे. बार-बार message से वो बात करना ही बंद देगी.
उसके मोबाइल में आपके अलावा भी कई लोगों के message आते होंगे, ऐसे में अगर आप उसे बार-बार message करोगे तो उसे लगेगे कि आप उसे परेसान कर रहे हो और वो आपको mute कर देगी. इसलिए अगर लड़की आपके message का जवाब नहीं दे रही है और वो ऑनलाइन है तो समझ जाइये वो किसी दुसरे से बात कर रही है, थोड़ा इन्तेजार करें.
4. उसे पता चल गए है कि आप उसे पसंद करते हो
अगर message में बातें करने के दौरान आप हमेशा romantic और प्यार भरी बातें करते हो या लड़की के साथ flirt करते हो तो उसे पक्का पता चल जायेगा कि आप उसे पसंद करने लगे हो. ऐसे में अगर वो लड़की आपको पसंद नहीं करते है तो आपके message का जवाब नहीं देगी.
5. अनजान नंबर से message करना
ज्यादातर लड़कियां अनजान नंबर के message का जवाब नहीं करती. इसलिए आप अपने नंबर से ही message करे. अगर आप किसी दुसरे नंबर से message करते हो तो उसे सबसे पहले अपने बारे में बताओ ताकि वो आपको जान सके और आपके message का reply करे.
6. गलत शब्दों का इस्तेमाल करना
अक्सर देखा जाता है कि काफी बार message में बात करते-करते लड़के गलत शब्दों का इस्तेमाल करने लग जाते हैं या फिर किसी गाली का इस्तेमाल कर देते हैं, जो की गलत है. इस वजह से लड़की आप से गुस्सा हो जाती है और message का reply करना बंद कर देती है.
7. लड़के को परखना
काफी बार देखा गया है कि लड़के के प्रतिक्रिया देखने के लिए भी लड़की message का reply नहीं करती. तो शांत रहे और उसके जवाब का इन्तेजार करे.
8. किसी के साथ रिश्ते में होना
ज्यादातर लड़कियां पहले से ही किसी के साथ रिश्ते में होती हैं और वो अनजान लड़कों से बात करना पसंद नहीं करती. अगर वो आपसे बात करना शुरू कर भी देती है तो दोस्त की तरह लेकिन जब आप उसे रिश्ते के लिए बोलते हो तो वो message का reply ही करना बंद कर देती है.
9. बात करने का कोई topic नहीं होना
अगर पहले लड़की आपसे बहुत बातें किया करती थी और अब आपके message का जवाब तक नहीं देती तो समझ जाइये कि अब पहले जैसी बातें नहीं होती, या अब वो आपको पूरी तरह जान चुकी है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हम किसी से पहली बार बात करते है तो एक दुसरे के बारे में जानने के लिए बहुत सारी बातें किया करते है, और धीरे-धरे बातों का सिलसिला ख़तम होने लगता है. अगर ऐसा है तो आपको किसी नए विषय पर लड़की से बात करनी होगी.