लड़कियां लड़कों से कैसे सवाल पूछती है? 4 अजीब सवाल

चाहे वो प्यार का रिश्ता हो या शादीशुदा संबंध, लड़कियों के सवाल ऐसे होते है जिसका जवाब तो आसान सा होता है पर सवाल सुनते ही दिमाग काम करना बंद हो जाता है. ऐसे कुछ सवाल है जिनका जवाब देने के लिए किसी भी लड़के को थोड़ा समय लगता है. अगर कोई आपसे ये कहे कि कल का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? तो इस सवाल का आप जवाब क्या देंगे? आप सोच में पड़ जाओगे कि ये क्या सवाल हुआ? बस ऐसे ही लड़कियों के भी सवाल होते है. आइए जानते है कुछ ऐसे ही सवाल जो लड़कियाँ हमेशा अपने पार्टनर से पूछती रहती है.

लड़कियों के 4 अजीब सवाल जो वो लड़कों से करती हैं | Ladkiyo ajib sawal

लड़कियां लड़कों से कैसे सवाल पूछती है? 4 अजीब सवाल

1. क्या तुम सच में मुझसे प्यार करते हो?

ये बहुत ही आम सा सवाल है जो हर लड़की अपने पार्टनर से पूछती है. क्योंकि वो जानना चाहती है कि उसका साथी उनसे कितना प्यार करता है. पर इसका जवाब देने में लड़कों के दिमाग की बत्ती गुल हो जाती है, हांलाकि लड़कियों को ये पता होता है कि उनका पार्टनर उनसे बेहद प्यार करता है, पर फिर भी वो आपके मुंह से जानना चाहेंगी कि आप उनसे कितना प्यार करते हो.

चलो आपने इसका जवाब बता दिया लेकिन फिर भी वो नहीं मानेगी जब तक कि आप उन्हे भरोसा ना दिला दो और अपने जवाब का कारण ना दे दो, मतलब आप उनसे क्यों इतना प्यार करते हो, ये भी अब उन्हे बताना होगा.

2. क्या वो लड़की मुझसे ज्यादा सुन्दर है?

जब भी कोई लड़की आपको लेकर असहज महसूस करती है तब आपसे ऐसे सवाल करेगी. आपको बस इतना ही करना है कि ‘ उन्हे महसूस करिए कि वो इस दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है. कभी ऐसी स्तिथि हो जाती है जब लड़की आप पे थोड़ा शक करने लगती है और आपसे ये सवाल पूछ बैठती है. इसका मतलब समझ जाना चाहिए कि वो आपसे बहुत ज़्यादा प्यार करती है बस आपको लेकर थोड़ी सी असहज है.

बस उन्हे भरोसा दिलाए कि हाँ वो लड़की क्या इस दुनिया की जितनी भी लड़की अगर तुम्हारे सामने आ जाए तो भी मेरे लिए तुम ही सबसे खूबसूरत हो. You Are My Angel.

3. क्या मैं मोटी हो गई हूँ?

जब लड़की आपसे ये सवाल करे तो समझ जाओ कि वो आपसे आपकी राय नही मांग रही, बस आपके मुंह से ‘ ना ‘ सुनना चाहती है. कभी भी उन्हे मोटी होने का अवार्ड ना दे मतलब कि चाहे वो कितनी भी मोटी या थोड़ी भी मोटी हो गई हो आपकी सिर्फ़ ‘ ना ‘ कहना है. हो सके तो इतना कह देना ‘ आज कल बहुत फिट लग रहे हो, क्या बात है? daiting में हो क्या?

4. क्या तुम्हें मेरे नयी ड्रेस पसंद नहीं आई?

आपकी पार्टनर आपके सामने नए कपड़े पहने खड़ी है और आपने उनकी प्रशंसा नहीं की, ऐसे में वो आपसे ये सवाल ज़रूर पूछेगी. इस सवाल का पूछने का मतलब है कि आपने उनके कपड़े की तारीफ नही की, अब माफ़ी मांगो. ग़लती तो इंसान से ही होती है, अब कौन जाने उसने क्या पहना है, नया पहना है या पुराना. ये सवाल सुनकर लड़के थोड़ा भ्रमित हो जाते है, ऐसे में आप उनकी तारीफ के पुल बांधना शुरू कर दे, कभी ना कहे कि इस कपड़े में वो बेकार लग रही है.

तो दोस्तों आज अपने 4 ऐसे सवालों के बारे में जाना जो लड़कियां लड़कों से पूछती है और लड़कों कि बोलती बंद हो जाती है. पर क्या आपको पता है कि लड़कों के कुछ अजीब और प्यारे सवाल होते है जो वो लड़कियों से पूछते हैं, कुछ सवाल बड़े funny भी होते हैं आप भी इसे जरुर पढ़ें और अगर आज का हमारे आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो प्लीज् इसे like जरुर करें. धन्यवाद

Scroll to Top