TAG: Ladki se kaise chat kare | How to chat with girls | Ladkiyo se kaise chat kare | Ladki se chat karne ka tarika | Ladki se chatting kaise kare | Chat me ladki se kaise baat kare | Girls se kaise chat kare | Ladkiyo se kaise chat kiya jata hai |
अगर आप भी सोच रहे हो कि Ladki se chat kaise kare? Ladkiyo se chat kaise kare तो आज का हमारे आर्टिकल आपके लिए ही है, आज आप जानोगे कि लड़की से चैट कैसे किया जाता है. लड़की से chat करना सबके बस कि बात नहीं, क्योंकि अगर chat interesting न हो तो लड़की reply नहीं देती और chat कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाता है.
आज हम आपको कुछ ऐसे tips बताएँगे जिसे follow करने के बाद आप किसी भी लड़की से देर तक chat कर सकते हो or sath me ye bhi janege ki ladki se kaise chat Kiya jata hai. जैसा की आप सब को पता है कि जब आप पहली बार किसी लड़की से बात करते हो तो वो chat बहुत जरूरी होता है उसी से पता चलता है कि लड़की आगे जा कर आपसे बात करेगी की नही.
एक कहावत आपने तो सुनी होगी कि “first impression is the last impression”. बहुत से लड़कों को chat करने में दिक्कत होती है कि क्या बात करे? ladki se chat kaise kare? किस विषय पर बात करे? जिस वजह से लड़की आपसे बात करने में interest नही दिखाती और आपसे दूर हो जाती है. ये समस्या लाखों लड़कों को सहनी पड़ती है कि “लड़की से chat किस तरह करे”? अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं आज हम आपको बताएँगे कि लड़कियों से chat किस तरह की जाती है, ladki se chatting karne ka tarika kya hai?
लड़कियों से Chat कैसे करे? Ladki se chat kaise kare?
नीचे हमने बहुत से तरीकों पर चर्चा की है, तो आप इन तरीकों को अपना कर लड़कियों से chat कर सकते हो or Jaan sakte ho ki ladkiyo se chat kaise Kiya jata hai.
1. Chat करते वक्त ठीक ढंग से लिखे
अक्सर ऐसी स्तिथि का सामना कई लड़कियों को करना पड़ता है जब उसका बॉयफ्रेंड chat करता है तो उसका लिखा हुआ समझ नही आता है और लड़की irritate हो जाती है. होता ये है कि जब आप chat कर रहे होते हो तो आप अपनी भावना को लिख कर बया करते हो. जब दोनो तरफ में से एक की भी लिखावट अच्छी ना हो तो बात करने में दिक्कत आती है. तो अगर आपकी लिखावट अच्छी नही है तो कृपया सबसे पहले आप अपनी लिखावट को सुधारे क्योंकि ये चीज आपका impression खराब कर सकती है.
2. Confident रहे
आपने बहुतों से सुना होगा कि हर काम के लिए “confident” होना बहुत जरूरी है और हमारा यकीन मानिए ये काम भी करता है. लड़की से Chat कैसे करे जानने से पहले ये बहुत जरूरी होता है कि आप अपने confidence को set करके रखिए. एक शोध से पता लगा है कि लड़कियाँ ज़्यादातर उन्ही लड़कों को पसंद करती है जो महत्वाकांक्षी और प्रेरक होते है. लड़कियाँ ज़्यादातर लड़कों में confidence देखती है जो बोलने में open हो और जो अपनी बातों से आकर्षित करे जिस तरह चुंबक करता है. तो confidence दिखाइए और फिर देखिए जादू.
3. हमेशा Online रहे
ये एक सबसे बहुत जरूरी तरीका है जिससे हम chat करते वक्त नजरअंदाज कर देते है. अगर online दिखी तो कर ली बात नही तो भाड़ में जाए, ऐसा नही होता है. अगर आपने कोई लड़की set करनी है और वो भी chat करके, तो हमेशा online रहिए क्या पता अगली तुम्हारा इन्तेजार कर रही हो chat box में. अगर हमेशा online नही रह सकते हो तो अपना phone का data तो on कर सकते हो, इससे होगा ये ई आप हमेशा online show होंगे.
4. उन्हें electronic gift देकर impress करें
लड़कियों को gift बहुत पसंद होता है और खास कर अगर आप उन्हें एक ऐसा gift दो जो उन्हें आपसे बात करने के लिए प्रेरित करे तो इससे अच्छा क्या हो सकता है. आप उनसे बात करने के लिए chat तो करती ही हो साथ में अगर आप उन्हें एक अच्छा सा earphone gift करते हो तो इससे एक आच्छा impression बनेगा और लड़की भी आपसे chat के अलावा phone पर बात करना चाहेगी.
एक रिसर्च से पता चला है कि लड़कियां उन्ही लड़कों से सबसे ज्यादा बात करना पसंद करती है जो उन्हें earphone gift करे. इसलिए ये जरुरी हो जाता है कि आप भी ऐसा करो ताकि लड़की आपको सबसे ज्यादा समय दे.
वो जमाना गया जब लड़कियां लम्बे-लम्बे तार वाले earphone के जरिये बात करती थी अब तो ऐसे earphone आने लगे है जिसे लगाने पर पता ही नहीं चलता कि आप किसी से बात भी कर रहे हो. खास कर लड़कियों को ऐसे earphone काफी पसंद आते है क्यूंकि जब वो इन्हें अपने कानो में लगाती है तो उनके बाल earphone को ढक देते हैं, जिससे सामने वाले को पता ही नहीं चलता कि लड़की बात कर रही है.
5. उसके बारे में बात करे
अगर कभी आपको किसी लड़की के साथ बात करने का मौका मिले तो किसी ओर के बारे में बात मत करे. हमेशा उसके बारे में पूछे, वो कहा से है, घर पर कौन-कौन है, क्या क्या करते है, तुम्हारा favorite food, तुम क्या पसंद करती हो. ऐसा पूछने से लड़की अपने आप को confident feel करेगी और उसे अच्छा लगेगा कि कोई उसके बारे में पूछ रहा है. ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है लड़कियों पर अपना अच्छा impression देने का.
6. Interesting Topic पर बात करे
Ladkiyo se chat karne ka ya बात करने का भी अपना एक तरीका होता है चाहे लड़की आपको जानती हो या ना जानती हो, ये निर्भर नही करता है. Interesting विषय पर बात करने से पहले आपको उसके बारे में पूरा पता होना चाहिए. फिर बाद में आप उससे किसी अच्छे विषय पर बात कर सकते हो.
7. Be Unique
Unique बातें हमेशा से ही लड़कियों पर अच्छा impression डालती है. Chat पर बहुत समय बिताने के बाद आपको guess करना होता है कि लड़की आपके साथ chat करने में interest ले रही है की नही, अगर interest ले रही है तो आपको next level पर जाने की ज़रूरत है. अब आपको रोमांटिक बातें करनी चाहिए. ऐसा ही कुछ करो जैसे कि love, care, trust की बातें. हमारा भरोसा कीजिए ये जरूर काम करेगा. ये आपको जरूर ही perfect soul mate track connect करेगा.
8. हमेशा ईमानदार रहे
लड़कियों के मामले में हमेशा ईमानदार रहो, झूठ मत बोलो. जो बात है वो चेहरे पर कह दो. कही chat पर आप अपनी सभी जानकारी गलत बता रहे हो और बाद में उसे किसी और से सच्चाई पता लगे तो आपका impression उसी समय खराब हो जाएगा और ना ही वो आगे से आपसे बात करेगी और ना ही रिश्ता रखेगी. तो लड़कियों के मामले में हमेशा ईमानदार रहे.
9. सब्र रखे
हर काम में सब्र का होना बहुत जरूरी है चाहे वो फिर लड़कियों के मामले में भी क्यूँ ना हो. लंबे समय तक chat करने के बाद कई लड़कों को नही लगता कि आगे बात बनेगी और वो chat करना बंद कर देते है. सब्र रखिए कोई भी चीज जल्दी नही मिलती है.
10. हंसते रहे
हर कोई हंसी मजाक बातों पर हंसता है और बहुत सी लड़कियाँ उन लड़कों पर जल्दी आकर्षित हो जाती है जिनका sense of humor अच्छा हो. अगर आप सोचते हो कि लड़कियों को कैसे impress करे तो हमेशा ये बात दिमाग में डाल ले कि great sense of humor is the basic of any relationship. Chat करते वक्त बीच-बीच में jokes मारते रहे.
11. Negative बाते ना करे
Negative से आप समझ ही गये होंगे कि हम क्या कहना चाहता है. पहले आपको ये समझना होगा कि chat करते समय लड़कियों को negative conversation पसंद नही होता है यहाँ तक कि किसी भी लड़की को ये पसंद नही होता है. Negative बात आपको लड़कियों से दूर रख सकता है तो कृपया ऐसी गलती ना करे.
सवाल जवाब
अगर लड़की chat का जवाब न दे तो कया करना चाहिए?
अगर लड़की पहले हमेशा आपके chat का जवाब तुरंत देती थी पर अब वो देर से या फिर जवाब ही नहीं देती है तो इसका मतलब ये हो सकता है कि वो आपसे बात नहीं करना चाहती या फिर वो अपने कामो में व्यस्त है.
अगर लड़की chat का जवाब/reply देर से देती है तो इसका क्या मतलब हुआ?
अगर आप लड़की के reply का इन्तेजार करते हो तो इसका मतलब ये है कि आप उन्ही से chat करना चाहते हो पर ऐसा जरुरी नहीं कि वो भी सिर्फ आपसे ही chat करेगी, हो सकता है वो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से chat में बात करती हो इसलिए वो आपके chat का reply देर से देती है.
क्या chat के जरिये लड़की impress हो जाती है?
हां! जिन लड़कियों को chatting करना पसंद है वो chat के जरिये ही impress हो जाती है, बस आपको उन्हें समय देना होगा, अच्छी, funny और अनोखी बातें करनी होगी.
पहले लड़की chat में देर तक बातें किया करती थी पर अब नहीं करती, ऐसा क्यों?
अब ऐसा इसलिए है क्योंकि अब आप दोनों के बिच वैसी बातें नहीं होती जो पहले हुआ करती थी, या सायद वो अपने कामों में व्यस्त होंगी. ये भी हो सकता है कि वो आपके बारे में अच्छे से जान चुकी है और सायद आपसे बात करना उन्हें पसंद न हो.
अगर chat के दौरान लड़की ने block कर दिया है तो क्या करें?
अगर chat के दौरान लड़की ने block कर दिया है तो आप किसी दुसरे नंबर से उनसे चाट कर सकते हो, और बेहतर यही होगा कि आप उनसे call पे बात करो और पूछो कि उन्होंने आपको block क्यों किया? वजह जानने की कोशिश करों और अपनी खामियों को सुधारो.
अनजान लड़की से chat पर बात करना है तो क्या करें?
अगर आप किसी ऐसी लड़की से chat पे बात करना चाहते हो जिसका नंबर तो आपके पास है पर वो लड़की आपको नहीं जानती तो ऐसे में पहला message तो आपको ही करना पड़ेगा. एक simple सा HELLO लिख कर chat की शुरुवात करें. अधिक जानकारी के लिए ये आर्टिकल पढ़ें- अनजान लड़की से chat पर कैसे बात करें?
आज आपने क्या जाना?
तो दोस्तों आज आपने जाना कि Ladkiyo se Chat kaise kiya jata hai? Ladki se chat karne ka tarika kya hai? लड़की से Chat कैसे करे? और chat करने का तरीका क्या है. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे दिए गए कमेंट के जरिये हमें बताएं और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यवाद