लड़की प्यार नहीं करती, अब मैं क्या करूं? 8 उपाय

हमारे दोस्तों को एक समस्या से अक्सर गुजरना पड़ता है, उस समस्या को हम सरल भाषा में एकतरफ़ा प्यार कहते हैं. बहुत मुश्किल है इसे संभालना. लेकिन कोई बात नहीं, हम हैं तो क्या गम है, इसको भी संभाल लेंगे. तो आज हम अपने उन दोस्तों की समस्या का समाधान देंगे जिनका सवाल होता है – मैं एक लड़की से प्यार करता हूँ, पर अगर लड़की प्यार न करती हो तो क्या करें?

अब कुछ स्तिथि में होता क्या है कि लड़का एक लड़के से एकतरफ़ा प्यार करता है, और जब उसे अपने प्यार का इज़हार करता है तो वो उसे ये बोल के मना कर देती है कि – मैं तुमसे प्यार नहीं करती. लेकिन लड़का उसे इतना प्यार करता है कि वो उसे किसी भी हालत में खोना नहीं चाहता.

लेकिन अब समस्या ये है कि उसे मनाए भी तो कैसे? बोले भी तो क्या बोले? तो ऐसी स्तिथि में बस एक ही चीज दिमाग में आती है – मैं क्या करूँ? तो चलो हम सब मिल के उन्हें बताते है कि एकतरफ़ा प्यार को दोतरफ़ा प्यार में कैसे बदला जाए. हम सब हैं न उनको बताने के लिए कि लड़की को कैसे मनाए, लड़की को अपने प्यार में कैसे दीवाना बनाए तो फिर टेंशन की क्या बात है.

अगर लड़की प्यार नहीं करती तब क्या करना चाहिए | Ladki pyar na kare to kya karna chahiye

लड़की प्यार नहीं करती, अब मैं क्या करूं? 8 उपाय

1. लड़की को कैसे अपना बनाए?

अगर आपने लड़की को एक बार प्रोपोज कर चुके हैं और उसने आपको रिश्ते के लिए मना कर दिया है, तो पहली बात उस चीज को वही छोड़ दो. उसकी बात को दिल से लगाकर मत बैठे रहो. आप अपनी friendship यानि दोस्ती में अंतर न लाओ, वरना आप उसके पास आने का और उसके साथ समय बिताने का मौका खो दोगे. जो कि बिलकुल भी अच्छी बात नहीं होगी, और फिर तो आप उसे अपने प्यार में कभी नहीं डाल पाएंगे.

तो इस proposal को आपको और उसको शर्मिंदा मत करने दो. पहले जैसा comfort level maintain रखो. ध्यान रखो ये चीज बहुत जरूरी है, अगर यहाँ आप फैल हो जाते हैं तो फिर बहुत समस्या हो जाएगी. और हाँ लड़की को मनाने के लिए धैर्य का स्तर बढ़ाना पड़ेगा क्योंकि लड़की नखरे बहुत करती है. आपका पूरा धैर्य स्तर परीक्षण करेंगी लड़कियाँ. तो बस फिर अगर आप इस चरण के लिए तैयार हैं तो अब बढ़ते हैं आगे.

2. उसकी देखभाल करो

लड़कियों को देखभाल करने वाले लड़के बहुत पसंद होते हैं, इसलिए अगर आप उसकी देखभाल करते हैं तो उसको आपकी तरफ आकर्षित होने का मौका बढ़ जाता है. लेकिन हाँ, आपके propose के बाद वो इस देखभाल को गलत न समझे इस चीज का ध्यान ज़रूर रखे.

उसके साथ अच्छे दोस्त की तरह व्यवहार करना ताकि उसे लगे कि proposal के बाद और खासकर उसके मना करने के बाद आपकी दोस्ती में कुछ फर्क नहीं आया है और आपकी दोस्ती वैसे की वैसी है. इस चीज से वो और ज्यादा खुश होगी.

3. Maturity show करो

ये एक तथ्य है कि लड़कियों को mature लड़के बहुत पसंद होते हैं, ऐसे लड़के जो अपना फैसला सोच-समझ कर लेते हों. उसको impress करने का विचार बहुत मददगार होता है, आप स्तिथि को कैसे deal करते हो और उस outlook किस तरह से perceive करते हो. उसे show करो.

आप सब चीज को carefully manage कर सकते हैं और आप अपने career को ले कर भी बहुत serious है. आप हर topic पे clearly सोचते हो और आप सब चीज को equally लेकर चलते हो. चाहे फिर वो किसी topic पे बात हो, कोई भी conflict हो तो आपकी image mature person की बनेगी जो बहुत important है.

4. उसकी पसंद-नापसंद जानो

लड़कियों को जो बात अच्छी लगती है वो ये है कि जब लड़के उनके likes, dislikes, interest, family और बचपन में interest लेते हैं. उससे उसके interest के बारे में बात करो, वो और attract होगी. उनके बारे में बात करता है और अब उस लड़की के लिए आप वो बनोगे जिसे वो बात कर सकती है और अपनी हर बात को सुना सकती है.

5. थोडा flirt भी करे

इन सब के साथ जब आप उसके साथ time spend करते हैं तो आप काफी अच्छे friend बन चुके होंगे. तो अब आप अपनी friendship में flirt का लड़का add कर सकते हो. आप बातों-बातों में उसे filmy dialogue से impress कर सकते हो.

उसे कैसे न कैसे show करो कि आपके lines में चाहे flirt है लेकिन feelings original है. लेकिन हाँ उसे कुछ ऐसा न बोलो की उसे बुरा लगे क्योंकि अभी वो आपकी gf नहीं है. इसलिए ध्यान रखना, कहीं बात बढ़ने की जगह बिगाड़ न देना.

6. उसे complement करो

लड़कियों को compliments बहुत पसंद होते है. कोई उन्हें praise करे, उन्हें notice करे तो उन्हें ये worth लगता है. उन्हें लगता है कि उनका उसके लिए special time लगा के ready होना सफल हो गया है. इसलिए उन्हें praise कर दो, उसे छोटी सी छोटी success पे appreciate करो.

अगर आपको लगता है, उसमे कोई change है तो उसे इस change पर compliment करो, इससे उसे ये पता चलेगा कि आप उसे सच में notice करते हो. Compliment करने के लिए आपको ज्यादा सोचना नहीं, just simple and clear जैसे – आपकी dress अच्छे लग रही है, आप पे ये dress suite करती है, ये color suit करता है, आपके बाल अच्छे है.

Compliment करने में एक बात का ध्यान रखना, उसे simple compliment जैसे – sweet, cute, beautiful ऐसे compliments दें, लड़कियों को ऐसे compliments ज्यादा पसंद आते हैं, rather then hot, s*xy, bold.

7. उससे उसके बारे में बात करो

जब आप लड़की को impress करने की कोशिश कर रहे हो और जब भी आप उसके साथ time spend करो तो उससे बात करो – उसके बारे में, उसकी family, उसकी समस्या, हर चीज के बारे में और जो भी वो बोल रही है उसे अच्छे से सुनो.

उसकी बातों को attention दो. आप उसे अपनी हर बात share कर सकते हो, उसे लगेगा कि आप actual में उसके लिए अलग हो, जो आप उसे सब बात share कर सकते हो. उसे ये show करो उसके साथ spend किया हुआ हर time आपके लिए special और memorable है.

8. Message भेजो

जब भी आपकी friend offline हो तो उसके लिए एक cute and loving message ज़रूर भेजो. क्योंकि जब भी वो online आएगी तो आपका message ज़रूर read करेगी और इससे आपका काम और भी आसन हो जाता है, उसे ये भी लगता है कि आप उसके बारे में सोचते हो और आप सच में उसे admire करते हो.

आप उसकी absence में भी उसके बारे में सोचते हो. तो बस एक छोटा सा message भी आपका कितना काम कर सकता है. तो दोस्तों या हैं कुछ tips . इन tips को अच्छे से follow करेंगे तो पक्का आपको positive result मिलेगा. दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि एक लड़का एक लड़की से प्यार करता है या उसे like करता है पर वो लड़की उससे प्यार नहीं करती जिसके लिए कुछ भी reasons हो सकते हैं.

अगर वो लड़की न ही किसी लड़के से बात करना पसंद है न ही उसकी कोई बात सुनना चाहती है तो लड़के को एक-दो बार उससे बात करने की कोशिश करने के बाद उस लड़की के बारे में सोचना छोड़ देना चाहिए और उसे तंग नहीं करना चाहिए.

अगर वो लड़की मना कर रही है तो जाहिर सी बात है कुछ न कुछ कारण ज़रूर होगा और जरूरी नहीं है कि लड़के को भी वो कारण पता चले. जब लड़के ने साफ-साफ मना कर दिया तो उसकी बात समझनी चाहिए, बेवकूफ़ लोगों की तरह पागलपन नहीं करनी चाहिए.

इससे लड़का सिर्फ अपना time बारबाड करता है और लड़की को भी तंग करता है.

कुछ cases में अगर लड़की ने मना कर दिया तो कर दिया, इसका simple मतलब है कि वो लड़के से कोई प्यार नहीं करती और न ही उसे उसमे कोई interest है. और ऐसे में उसके ऊपर कोई formula काम नहीं करेगा और लड़का उसे attract करने के लिए कुछ भी करेगा तो लड़की को वो चीज और torture ही लगेगी, जिससे उसकी life में भी समस्या आएगी और उसका दिमाग खराब होगा. इसलिए प्यार करो, पर दूसरे को अपने से प्यार करने के लिए मजबूर करने की कोशिश मत करो, क्योंकि ऐसा कभी होता नहीं.

Scroll to Top