लड़की Propose Reject kyu karti hai? 5 वजह

अगर आपने किसी लड़की को प्रपोज किया और उसने आपका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया है तो क्या-क्या कारण रहे होंगे, जिसके वजह से उसने आपका प्रपोजल रिजेक्ट किया है. या अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करने का सोच रहे है तो क्या-क्या कारण हो सकते है जिसकी वजह से वो आपका प्रपोजल रिजेक्ट कर सकती है. तो आइए जानते है की लड़की प्रपोजल रिजेक्ट क्यों करती है?

लड़की ने मेरे प्यार को Reject क्यों किया | Ladki ko i love you kaha par usne mujhe reject kar diya

लड़की प्यार Accept क्यों करती है? 5 वजह

1. जल्दबाज़ी करना

बहुत लोगों के कॉमेंट आते है कि ‘ मैने बहुत दीनो तक लड़की से बात की पर जब मैने उसे प्रपोज किया तो उसने मेरा प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया ‘ और कुछ कॉमेंट ऐसे भी आते है कि ‘ मैने लड़की को देखा वो हंस रही थी और मैने जाकर उसे प्रपोज किया, उसने मना कर दिया. ‘

ऐसा होने का बस एक ही कारण है और वो है जल्दबाज़ी. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि एक पेड़ पर सेब फला है पर वो पका नही है, लेकिन फिर भी आपने उसको जबरदस्ती तोड़ लिया और अब आप ये सीकायत कर रहे हो कि वो तो मीठा है ही नही. वो मीठा कहा से होगा आपने तो उसे पकने का मौका दिया ही नही, यानी कि जब तक फल नही पकेगा उसे तोड़ने का फायदा नही है.

Same concept यहां पर भी लागू होता है. जब तक आप लड़की को इतना comfortable feel नही करवा दोगे कि वो आपका प्रपोजल मंजूर करे तब तक वो आपको हाँ नही करेगी. और आप बस यही कहते रह जाओगे कि उसने मेरा प्रपोज़ल रिजेक्ट कर दिया.

प्रपोजल एक सौदे की तरह होती है मतलब प्रपोजल एक business deal की तरह है. मतलब कि आप एक हाथ से देना पड़ता है तभी return में आपको दूसरे हाथ से कुछ ना कुछ मिलता है. हां आपको उसको comfort zone देना है, उसको वो हर चीज देना है जो हर लड़की किसी लड़के से चाहती है.

इसलिए अगर आप ज़्यादा जल्दबाज़ी करोगे, लड़की से ज़्यादा familier नही होगे, उससे ज़्यादा जान-पहचान करोगे नही, उसके सामने अपना अच्छा इंप्रेशन बनाओगे नही तो लड़की कभी हाँ नही करने वाली. जितना ज़्यादा आप उसको समय दोगे, जितना ज़्यादा आप उसके साथ रहोगे उतना अच्छा वो तुम्हारे साथ महसूस करेगी.

उसकी केयर करो, उसको सपोर्ट करो, बुरे वक़्त में जितना ज़्यादा आप उसका साथ दोगे वो उतना ही करीब आपके आती चली जाएगी और जितना ज़्यादा करीब आप उसे ले आओगे उतना ज़्यादा आपका काम आसान हो जाएगा.

2. External Pressure

कई बार लड़की इस वजह से भी आपका प्रपोज़ल रिजेक्ट कर देती है क्योंकि कही ना कही उनको किसी का तनाव रहता है. अब हो सकता है कि उसके मम्मी-पापा का प्रेशर हो या फिर उसके भाई का या किसी का भी. ऐसे में लड़कियाँ आसानी से प्रपोज़ल accept नही कर सकती, वो प्रपोज़ल accept करती है पर उसको थोड़ा ज़्यादा समय लगता है. अगर ये वजह है कि किसी के प्रेशर की वजह से वो हाँ नही कर रही तो उसे थोड़ा समय दो ताकि मामला थोड़ा ठंडा हो जाए और आपको हाँ कर सके.

3. तुम्हें परखना चाहती है

अगर आप पहली बार किसी लड़की को प्रपोज कर रहे हो तो बहुत कम उम्मीद होता है कि वो आपका प्रपोजल accept करेगी. वो आपको रिजेक्ट भी नही करेगी पर आपको waiting list में डाल देगी. अगर लड़की के दिल में आपके लिए थोड़ी भी हमदर्दी नही है तो आपको को साफ़-साफ नही करेगी पर अगर उसके दिल में आपके लिए कुछ है तो आपके प्रपोजल को इनकार भी नही करेगी, और कुछ बहाना बनाने लगेगी. जैसे- अभी नही, ये सब अभी नही etc etc..

4. अगर लड़की पहले से ही रिश्ते में है

अगर लड़की पहले से ही engagged है तो आपके प्रपोजल को accept क्यूँ करेगी. बहुत बार ऐसा होता है कि लड़कियाँ पहले से ही रिश्ते में होती है, अगर वो पहले से ही किसी रिश्ते में है तो उसे प्रपोज करने का कोई फायदा नही है क्योंकि वो माना ही करेगी.

5. नेचर अलग-अलग होना

कई बार लड़कियाँ इसलिए आपको रिजेक्ट कर देती है कि उनको जो चाहिए वो आपके अंदर नही है. जैसे – आपको बात करने का तरीका पता ना हो, आपकी बॉडी लॅंग्वेज अच्छी ना हो, आप अपनी खुद की केयर नही करते हो, बहुत गुस्सा करते हो etc etc.. ऐसे बहुत सी वजह है जिसके वजह से लड़कियाँ प्रपोज़ल रिजेक्ट कर देती है.

Scroll to Top