लड़की ने मुझे ब्लाक क्यों किया? क्या है इसकी वजह?

ये Normally couples में, दोस्तों में देखने को मिलता है कि छोटी-छोटी लड़ाई होते ही वे एक-दुसरे को block कर देते हैं. मतलब आप खुद ही देखें कि आज के समय में social media को कितनी importance दी जाती है कि social media पर की गयी activity को ही सब कुछ माना जा रहा है. चाहे आपके दिल में कुछ और ही हो, लेकिन priority WhatsApp, Facebook. इन सब पर की गयी activities को ही दी जाती है.

तो आज मैं इसी विषय पर बात करने जा रहा हूं. जो कि कई लोगो के मन में ये सवाल हमेशा रहता है कि why she blocked me? आखिर उसने मुझे क्यों block किया? अगर देखा जाए तो ये कोई ज़्यादा बड़ी और मुश्किल problem नहीं है. क्योंकि जिन रिश्तों की stability या नीव social media पर निर्भर हो वो relation न तो healthy होता है और न ही लंबे समय तक चलता है.

ज़्यादातर लड़कों का ये एक सवाल रहता है कि उसने मुझे क्यों block किया? अब इसके पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं, जिस वजह से सामने वाले ने, जो की आपकी girlfriend या दोस्त होगी उसने आपको block किया होगा. तो block करने के कई सारे कारण हो सकते हैं.

लड़की ब्लाक क्यों करती है | Ladki block kyu karti hai

लड़की ने मुझे ब्लाक क्यों किया? क्या है इसकी वजह?

1. पहला कारण

अगर हम बात करें तो ये भी हो सकता है कि आपकी girlfriend जो भी आपका साथी है उसको आपकी कोई भी बात बूरी लग गयी होगी जिस वजह से उसने आपको block किया होगा.

तो इसके लिए सबसे पहले तो आप समस्या को जानने की कोशिश करें कि ऐसा आपने क्या बोला या किया जो सामने वाले को बूरा लगा हो. अगर आपको अपनी की गयी गलती का पता चल जाएगा तो झगड़े को खत्म करना आपके लिए ज्यादा आसान हो जाएगा.

2. दूसरा कारण

ये भी एक कारण हो सकता है कि आप अपनी जिंदगी में अपने कामों में इतना busy रहते हो जिस वजह से आप अपने साथी को समय नहीं दे पाते और ये बात लड़की को सबसे बूरी लगती है जब उसका partner उसे attention न दे.

तो block करने का ये भी कई बार कारन होता है. जिससे वो अपने साथी की attention पा सके.

3. तीसरा कारण

ये भी हो सकता है कि कोई genuine reason ही न हो. वो बस अब इस relation में नहीं रहना चाहती हो जिस वजह से उसने आपको block किया है. तो ऐसे में कई बार होता है कि आप request करने लग जाते हो. ऐसे में आप अपनी value तक को भूल जाते हो.

लेकिन एक बात जान लें आपकी अपनी बहुत value है किसी के जाने से आपकी value नहीं कम होनी चाहिए. बस वही छोड़ दो उस रिश्ते को, उसके पीछे भागने की, ज़बरदस्ती रोकने की कोई ज़रूरत नही.

क्योंकि अगर आप रिश्ते को ज़बरदस्ती जोड़ने की कोशिश करोगे तो वो लंबे समय तक नहीं रहेगा एक न एक दिन टूट जाएगा. और क्या पता ये आपके भविष्य के लिए सही भी हो. ये main reason होते हैं जिस वजह से आपकी girlfriend या आपकी partner आपको block कर देती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top