लड़की को शादी के लिए कैसे मनाये? 8 उपाय

Acchibaat के lovers आज हम आप सभी को ये बताएँगे कि किसी लड़की को शादी के लिए कैसे मनाये. तो अगर आप लोगों को भी ऐसी कोई समस्या है तो आप लोग प्लीज हमारे इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े और इस आर्टिकल में दिए गए तरीकों को follow करिए और जानिए लड़की को शादी के लिए कैसे मनाये?

शादी के लिए लड़की को कैसे राजी करें | Ladki ko shadi ke liye kaise manaye

लड़की को शादी के लिए कैसे मनाये? 8 उपाय

1. शादी न करने की वजह का पता करे

अगर कोई लड़की शादी नहीं करना चाहती तो इसका एक वजह ये भी हो सकता है कि उसको शादीशुदा जिंदगी में कोई दिलचस्पी ना हो और अभी वो जैसे जी रही है उसे वैसे ही जिंदगी पसंद हो. तो ऐसे स्तिथि में आपको क्या करना है कि उस लड़की के मन में शादीशुदा जिंदगी को लेकर दिलचस्पी जगाना है.

2. शादी के बाद होने वाली खुशियों का एहसास दिलाये

आप इस काम के लिए उसे फिल्म या गाने की मदद ले सकते है. आप उस लड़की को ऐसे-ऐसे फिल्म दिखाए जिन में शादीशुदा जिंदगी की असल पहलू दिखाए गए हो. शादी के बाद जिंदगी में जितनी भी खुशियाँ आती है उस खुशियों के बारे में उस लड़की को एहसास होना बहुत जरूरी है तभी वो शादी के लिए हाँ बोलेगी या तैयार होगी. आप उस लड़की को ऐसे-ऐसे गाने सुनाए जिन गानों में प्यार का जिक्र हो और जिन गानों को सुनकर हमे राहत मिलती हो.

हो सकता है की ऐसे फिल्मों को देखने के बाद उस लड़की का ख्याल बदल जाए और वो लड़की शादी के लिए तैयार हो जाए. ठीक उसी तरह से गाने भी उस लड़की के ख्याल को बदल सकती है. लेकिन ये तरीके तभी काम करेगा, जब उस लड़की के शादी ना करने का कारण ओर कुछ नहीं बल्कि ये हो कि उसको शादी करने में कोई दिलचस्पी ना हो. लेकिन अगर उसके शादी ना करने के कारण कुछ ओर हुआ या शादी ना करने के पीछे उसकी कोई मजबूरी हुई तो आपको दूसरा तरीका निकालना होगा उस लड़की को शादी के लिए मानने के लिए.

3. उसके सारे संदेह और उलझन दूर करे

अगर आप किसी लड़की को शादी के लिए मानना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उस लड़की के सारे संदेह को दूर करे. अगर वो लड़की बार-बार शादी के लिए मना कर रही है तो जाहिर सी बात है कि उसके मन में कोई ना कोई संदेह या उलझन जरुर है. तो सबसे पहले आप उस लड़की के मन में आखिर क्या चल रहा है उस बात को जानने की कोशिश करे.

जब आपको ये पता चल जाए कि वो आखिर शादी करने के लिए क्यों इंकार कर रही है और उस के मन में चल क्या रहा है तब आप थोड़ा सब्र रखे और कोशिश करे कि आप उस लड़की की हर एक उलझन को दूर कर दे. कभी-कभी ऐसा होता होता है कि लड़कियां अपने डर की वजह से शादी करने से इंकार कर देती है.

उनका डर बहुत सी चीजों के लिए हो सकता है जैसे उनको शायद ये डर हो कि पता नहीं शादी के बाद उनका साथी उनका साथ देगा की नहीं, कही शादी करने पर उनका साथी बदल तो नहीं जाएगा, कही उनसे प्यार करना तो नहीं छोड़ देगा. ऐसे ही कुछ डर की वजह से लड़कियां कभी शादी करने के लिए तैयार नहीं होती है.

तो ऐसे स्तिथि में आपको उस लड़की को भरोसा दिलाना होगा कि चाहे कुछ भी हो जाए, उनका साथी शादी के बाद बदलेगा नहीं और उनका साथी उनसे शादी के बाद भी उतना ही प्यार करेगा जितना वो अभी करता है. अगर आप अपने साथी के मन में बसे संदेह को दूर करने में सफल रहे तो आप उनको शादी के लिए मनाने में सफल हो जायेंगे.

4. अपने रिश्तेदार या दोस्तों की मदद लें

आप इस काम के लिए अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त कि मदद भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको पहले अपने रिश्तेदार या दोस्त को मनाना होगा ताकि वो उस लड़की को शादी के लिए मना सके.

आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार अगर इस काम में आपका साथ देगा तो आप जरुर उस लड़की को शादी के लिए मना सकेंगे क्योंकि हो सकता है कि आपके कहने पर वो लड़की आपकी बातों पर एक बार के लिए भरोसा ना भी करे लेकिन जब वही बात और एक दो इंसान उस लड़की से कहेंगे तब उस लड़की को उनकी बात माननी ही पड़ेगी.

इसलिए हमे लगता है कि ये तरीका आप लोगो के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है और जिस लड़की को मनाने में आप लोग की मदद कर सकता है. इसलिए आप लोग इस तरीके को भी अपना कर जरुर देखे.

5. उनके साथ समय बिताये और उनको सुखद अनुभव करवाए

उनके साथ समय बिताये और उनको सुखद अनुभव करवाए. अगर आप चाहते है कि वो आप जिस लड़की से शादी के लिए मनाना चाहते है वो आपकी बात मान जाए तो आपको सबसे पहले उनके साथ फ्रेंडली होना होगा और खुद के साथ उनको comfortable feel करवाना होगा.

इसके लिए आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा घुलने-मिलने का प्रयास करे. आपको उन्हें ये एहसास दिलाना होगा कि आप उनके अपने हैं और आपको उनकी कितनी फिक्र है. एक बार उन्हें इस बात का एहसास हो जाए कि आप उनका भला चाहते हैं और आपको उनकी बहुत ज्यादा फिक्र है, फिर वो शादी करने से इंकार नहीं कर पाएगी.

6. शादीशुदा जोड़ों की मदद लें

शादीशुदा की सकारात्मक पहलुओं के बारे में उस लड़की को बताये. अगर वो लड़की शादी के लिए इंकार कर रही है तो इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि उसको लगता हो कि शादी के बाद उसकी जिंदगी अच्छी नहीं होगी. बहुत से लोगो के मन में शादीशुदा जिंदगी को लेकर बहुत अच्छे ख्यालात नहीं होते और कुछ लोगो को यहाँ तक लगता है कि शादी के बाद उनकी जिंदगी बिलकुल बरबाद हो जाएगी.

अगर वो लड़की भी शादी को लेकर कुछ ऐसी सोच रखती है तो आप सबसे पहले शादी को लेकर उसके मन में जो गलत धारणाएं हैं उसको निकालने का प्रयास करे और शादी के बाद मिलने वाली नई जिंदगी की सकारात्मक पहलुओं के बारे में उस लड़की को बताये. आपको शादी के प्रति जो उसकी धारणा है उसको दूर करके शादी में उसका दिलचस्पी जगाना होगा. एक बार आपने ये काम सफलता पूर्वक कर लिया फिर देखिये कैसे झट से मान जाती है वो शादी करने के लिए.

किसी शादीशुदा जोड़े से उस लड़की को समझाने के लिए कहे जिनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत खुश हो. आप अगर हर तरीके से उस लड़की को समझा कर हार गए हैं तो आप किसी शादीशुदा जोड़े से कहे कि उस लड़की को समझाये और शादी के लिए मनाये. वो लोग अगर उस लड़की को समझायेंगे और अपने शादीशुदा जिंदगी के अच्छे पल के बारे में उस लड़की को बताएँगे तो शायद वो लड़की शादी करने के लिए मान जाए.

जिन लोगो ने शादी जैसे रिश्ते को करीब से जाना है और महसूस किया है, सिर्फ वही लोग उस लड़की को अच्छी तरीके से समझा सकते हैं. आप इसके लिए आप अपने भैया-भाभी या दीदी-जीजा जो भी हो उनकी मदद ले सकते हैं. आप उनको पहले अपनी सारी समस्या को खुल कर बता दीजिए और फिर उनसे कहिए कि वो उस लड़की को समझाए.

हमे लगता है कि ये तरीका एकदम सटीक है और इस तरीके को अपना कर आप लोगो की समस्या सुलझ सकती है. ये काम उतना भी मुश्किल नहीं है अगर आप लोग सही तरीके को follow करे तो. इसलिए आप लोग एक बार इस तरीके को अपना कर जरुर देखिये.

7. उनको jealous feel करवाए

अगर आपके बार-बार समझाने पर भी वो लड़की शादी के लिए नहीं मान रही है तो आप उनको jealous feel करवाए. आप उनको ये एहसास दिलाए कि अगर उन्होंने शादी के लिए हाँ नहीं बोला तो आप किसी ओर से शादी कर लेंगे. लेकिन हाँ, ये बात सिर्फ आप उनको जलाने के लिए ही बोले ताकि जोश में आकर वो शादी के लिए हाँ बोल दे. बाकी आप अपने मन मैं कोई ऐसा ख्याल ना लाए.

जब वो शादी के लिए मान जाए तो उनको सच बता दें कि आप ये सिर्फ उनको jealous feel करवाने के लिए ही बोल रहे थे, और अगर वो शादी के लिए हाँ नहीं भी बोलती फिर भी आप कभी किसी ओर लड़की से शादी नहीं करते और उनके मान जाने का इन्तेजार करते.

अगर आप उनको ऐसा बोल देंगे तो उनको भी बहुत अच्छा लगेगा और अगर वो सच जानने के बाद आपसे थोड़ा झगड़ा भी करे तो उससे आप दोनों के प्यार ओर गहरा ही होगा. लेकिन अगर आपने उनके शादी के लिए हाँ करने के बाद भी उनको सच नहीं बताया और उन्होंने जलन मैं आपसे शादी करने के लिए हाँ भी बोल दिया फिर भी कभी ना कभी जब उनको इस बात की गहराई का एहसास होगा तब उनको बहुत बुरा लगेगा कि अगर वो आपसे शादी करने के लिए हाँ नहीं बोलती तो आप किसी ओर से शादी कर लेते.

8. गुस्सा ना करे

अगर आप उनको बार-बार समझा रहे हैं और वो इंकार कर रही है तो हो सकता है कि आपको गुस्सा आ जाए. लेकिन एक बात ध्यान रखिये कि आपको किसी भी हालत में उन पर गुस्सा नहीं करना है. अगर आप उन पर गुस्सा करेंगे तो उनको बहुत बुरा लगेगा और हो सकता है कि वो आप पर गुस्सा करे. और ये भी हो सकता है कि आपके गुस्से करने के बाद वो अपने फैसले पर और ज्यादा अड़ जाए और कभी भी शादी के लिए नहीं माने. इसलिए आप भूल कर भी उस लड़की के ऊपर गुस्सा ना करे और उनको प्यार से समझाते रहे.

Scroll to Top