अगर आप भी किसी लड़की से साथ relationship मे रहना चाहते है और confuse हो की कैसे प्रपोज़ करे? So, don’t worry guys. तुम अकेले नही हो सभी लड़के एसी nervousness को feel करते है. अगर आपको लगता है की आपने सही partner चुन लिया है और अब वो 3 word बोलने का वक्त आचुका है और आप sure नही हो को लड़की को first time कैसे प्रपोज़ करे? ओर क्या क्या तरीके है प्रपोज़ करने के लिए? तो tension लेने की कोई ज़रूरत नही है क्युकी हम आपके लिए लाये है 10 तरीके. आपको प्रपोज़ करने से पहले एक complete game की ज़रूरत है.
लड़कियो को प्रपोज़ करने के तरीके
निचे हमने कुछ तरीके बताये है इन्हें पढ़े और follow करे.
1. Decide करे की कब Propose करना है
लड़की को propose मारने का best क्या time है ये आपको पता होना चाहिए. Relationship मे जब आपको लगे की अब प्रपोज़ मार देना ठीक होगा, उसी टाइम या एक दो दिन बाद propose मार दे. एक research से पता चला है की जो लड़किया relationship मे होती है वो प्रपोज़ के लिए इन्तेजार नही कर सकती है. ये decide आपको करना पड़ेगा की प्रपोज़ कब मारना है.
2. Surprise दे
अगर आप किसी लड़की से साथ relationship मे हो और अभी तक आपने उसे प्रपोज़ नही किया है तो उसे सर्प्राइज़ दे कर propose कर सकते हो. लड़कियो को सर्प्राइज़ बहुत पसंद आते है. आप उसे किसी जगह बुला का ring के साथ उसे प्रपोज़ कर सकते है, अचनाक ये सब देखते हुए वो सर्प्राइज़ हो जाएगी और ये दिन आप दोनो के लिए यादगार भी हो जाएगा.
3. Mall मे प्रपोज़ करे
सबके सामने प्रपोज़ करना ये भी कोई कोई कर पता है, इसके लिए बहुत guts चाहिए होता है भाई लोगो. अगर आप भी यही सोच रहे है तो फिर देरी किस बात की. अपनी गर्लफ्रेंड को mall मे शॉपिंग के बहाने बुला लो. एक दम फिल्मी स्टाइल मे घुटनो के बल बैठ जाए. उसका एक हाथ पकड़ ले और दूसरे हाथ मे एक rose का फूल रख ले. और फिर उसे I love you कह दे, मा कसम ये एक यादगार दिन हो जाएगा आप दोनो के लिए.
जब पूरे mall मे सब आपको देखेंगे ये सब करते हुए तो आप दोनो को true love की felling आयेगी और तालियो के बीच ये बहुत मजेदार होगा. आपकी गर्लफ्रेंड इतनी खुश हो जाएगी की आपको गले लगा लेगी.
4. Candle Light Dinner
ये थोडा classic सा है but propose करने के लिए बहुत ही अच्छा तरीका है. Romantic evening बनाने के लिए कैंडल lite dinner बहुत ही अच्छा विचार है. Candle light dinner पर कुछ ज़्यादा तैयारी करने की ज़रूरत नही है. जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ candle light dinner कर रहे हो तो dim light करवा ले, थोडा background के लिए romantic music चलवा ले. ये बहुत ही अच्छा scene होगा प्रोपसे करने के लिए.
5. जहा आप पहली बार मिले थे
अपने गर्लफ्रेंड को वहा ले जाइये जहा पर आप दोनो पहली बार एक दूसरे को मिले थे और प्रपोज़ कर दे. ऐसा करने से आपनी गर्लफ्रेंड आप पर senty हो जाएगी. ये बहुत ही अछा तरीका है प्रपोज़ करने का और उस दिन को यादगार बनाने का.
6. Balloon
Balloon का idea थोडा creative वाला हो जाता है. ज़्यादातर लड़कियो को ये पता होता है की लड़के किस टाइप के प्रपोज़ कर सकते है. But balloon वाला idea थोडा नया है और थोडा क्रियेटिव सा भी. करना आपको कुछ नही है बस थोडा balloon पर खर्चा करना पड़ेगा आपको.
अगर आप institute या college मे साथ मे हो तो बहुत ही बढ़िया है. सबसे पहले आपको 100 के करीब balloon लेने होंगे और इन्हे आपस मे मिला कर I Love U बनाना होगा. थोडा मेहनत वाला काम तो है लेकिन प्रपोज़ भी तो आपको ही करना है तो इतना तो बनता ही है. जब balloon तैयार हो जाये तो उसे उपर उड़ा दे. है ना एक दम धासु आइडिया.
7. रेडियो प्रपोज़ल कर सकते है
Brave guy’s को हमेशा लड़किया पसंद करती है. अगर आपको पता है की आपकी गर्लफ्रेंड हर रोज रेडियो सुनती है और ये भी पता है की किस टाइम पर वो local FM radio station सुनती है. बस आपको करना ये है की उस local FM radio station पर कॉल करे और सबके सामने अपने प्यार का इज़हार करे और उसके बाद एक romantic songs चलवा दे. ये आप दोनो के लिए एक memorial day बन जायेगा.
8. अगर आपके Budget मे है तो Sky पर कुछ लिखवा सकते है
Sky पर I Love You लिखा हुआ, वववववववववववववव कितना अच्छा लगता है ना और romantic भी. अगर आप उस दिन को यादगार और सबसे special बनाना चाहते हो तो आप ये भी कर सकते हो. अगर आप उस दिन दिल खोल कर पैसा भी खर्च सकते हो तो ये वाला तरीका बहुत ही जबरदस्त है. अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करे और उसे sky पर देखने के लिए कहे और sky पर I Love You लिखवा दे.
I Love You लिख के आप उसे प्रपोज़ भी कर देंगे और किसी और किसी और को पता भी नही चलेगा. है ना जबरदस्त आइडिया.
9. उस Beach पर जाये जहा सूरज डूबता हो शाम को
माहोल थोडा romantic और सबसे स्पेशल बनाने के लिए आप किसी बाच पर जा सकते हो. Beach पर आप और आपकी गर्लफ्रेंड, शाम का माहोल एक बंदा भी नही और सूरज डूबता हुआ. क्या scan होगा आप अंदाज़ा भी नही लगा सकते हो और फिर उसे प्रपोज़ करे, but याद रखे की थोडा कार मे धीमा सा म्यूज़िक भी चला ले.
10. Banner Proposal
कई लड़को को I Love You बोलने मे डर लगता है और उनके मन मे डर होता है की कही वो “ना” ना कह दे. तो आप जेसो के लिए ये वाला तरीका सबसे perfect है. जो लड़के अपनी feelings को मूह से बया नही कर पाते वो बैनर के through कह सकते है. बस आपको करना ये होगा की एक banner पर I Love You लिखवा ले और उसे उसके घर, ऑफीस, institute के बाहर लगवा दे. मा कसम वो तो फिदा ही हो जाएगी तुमपे शायद आशु भी टपका दे दो चार.
है ना जबरदस्त तरीके, उपर दिए हुए कोई भी तरीका आप इस्तेमाल कर सकते हो. मा कसम अगर लड़की senty ना हुयी ना तो नाम बदल देना. So, प्लीज़ इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना share करे फ़ेसबुक, गूगल+, whatsapp and other social networking sites पर. Take care and have a nice a day all of you.