पहले डेट पे लड़की को क्या Gift करे? 10 Best Gift

पहला डेट हमेशा से ही सबके लिए थोड़ा मुश्किल रहा है क्योंकि हमेशा दोनो के दिमाग में यही चलता रहता है कि पहले डेट पर क्या करे और क्या नही? उस दिन अपना इंप्रेशन जमाने के लिए आपको दूसरा मौका नही मिलेगा.

पहले डेट पर गिफ्ट देना एक अच्छा तरीका है, इससे आप उसे दिखाओगे की आपको यहां बुलाकर, बात करके उसे अच्छा लगा.

अगर आप उलझे हुए हो कि अपने पहले डेट पर उसे क्या गिफ्ट दे तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं. हमारे पास कुछ gifts के collection है जिसकी मदद से आप अपना अपने पहले डेट को यादगार बना सकते हो.

पहली मुलाकात पर क्या Gift दे?

पहले डेट पे लड़की को क्या Gift करे? 10 Best Gift
Kya gift de? Gift ideas

यहाँ पर हमने आपको बेहतर और अनोखे तरीके बताए है जिसकी मदद से आप अपने साथी को यादगार gift दे सकते हो.

1. Flower ले जाये

पहले डेट का ये मतलब नही है कि आप उसे इंप्रेस करने के लिए कोई महँगी चीज गिफ्ट करे. उस दिन आप mood के हिसाब से फूल भी दे सकते है, लाल गुलाब प्यार के लिए, पिला गुलाब दोस्ती के लिए, सफ़ेद गुलाब सच्चाई के लिये.

तो अब आपको चुनना है कि कौन सा फूल आपने उसे गिफ्ट करना है. माना कि ये थोड़ा महंगा गिफ्ट नही है लेकिन घबराईये मत इससे आपकी दोस्ती पर कोई फर्क नही पड़ेगा. वैसे भी लड़कियों को फूल बहुत पसंद है इससे लड़कियाँ अपने आपको फ्रेश महसूस करती है.

ये भी जाने- Girlfriend Ko Birthday Par Kya Gift De?

2. Chocolate Box

चॉकलेट हमेशा से ही लड़कियों की पसंद रही है और आप पहले डेट वाले दिन chocolate box gift गिफ्ट कर सकते है. Chocolate का ये मतलब नही है कि कही आपने 10 रूपए का गिफ्ट कर दे, यार थोड़ा नज़ाकत को समझो.

पहले डेट पर जा रहे हो थोड़ा बड़ा वाला गिफ्ट करो. हो सके तो उसी समय अपनी गर्लफ्रेंड को chocolate खाने के लिए कहो क्योंकि लड़कियाँ chocolate खाने के मामले में ज्यादा देर तक रुकती नही है.

3. किताब ले जाये

अगर आपकी गर्लफ्रेंड को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है तो आप पहले डेट वाले दिन उसे कोई किताब दे सकते हो. अपना इंप्रेशन जमाने के लिए किताब एक अच्छा तरीका है. किताब भी उसके पसंद के हिसाब से दे कि किस तरह की किताब उसे पसंद है.

ये भी जाने- अपने पहले डेट में क्या करे? 20+ उपाय

4. Songs के Collection

Songs किसे पसंद नही है लड़का हो या लड़की हर कोई song सुनना पसंद करता है. अब आपको ये पहले से ही पता करना होगा कि उसे किस किस तरह के गाने पसंद है बस उसके बाद इन सभी songs को एक pen-drive में या मेमोरी कार्ड में डाल कर उसे पहले डेट पर गिफ्ट कर दे.

हो सके तो उसे मत बताए कि इसमे songs है, बस एक box में उसे दे दे. घर जा कर उसे थोड़ा अजीब सा तो लगेगा कि पहले डेट पर कोई pen-drive या मेमोरी कार्ड गिफ्ट करता है क्या. पर जैसे ही वो अपने मोबाइल या laptop में उसे डालेगी तो एक दम से सर्प्राइज़ हो जाएगी.

5. Teddy Bears

Teddy Bear लड़कियों का बहुत पसंदीदा है और आप पहली डेट वाले दिन ये gift दे सकते हो. लेकिन एक बात का ख्याल रखे कि उसे छोटा teddy bear ही गिफ्ट करे. कही आपने उत्साह के चक्कर में बड़े वाला दे दिया तो बेचारी इतना बड़ा teddy bear कहा कहा ले कर भटकेगी.

6. आभूषण दे

लड़कियाँ बिना आभूषण के कभी भी नही रह सकती है. आपने हमेशा देखा होगा कि लड़कियाँ हर समय आभूषण पहने रहती है. तो आपके पास अपनी कोई यादगार चीज उसे देने के लिए एक अच्छा मौका है. लड़कियों को कोई फर्क नही पड़ता है कि आभूषण महँगी है या सस्ती, बस आभूषण दिखने में थोड़ी आकर्षक सी होनी चाहिए.

जरुर पढ़ें- Full Love Tips हिन्दी में – Love Help

7. Dinner का बिल खुद Pay करे

इंप्रेशन अच्छा जमाने के लिए लड़की को आप पहली डेट के लिए आमंत्रित करे. Dinner पे उसकी पसंद का खाना रखे और लास्ट पे स्वीट में आइस-क्रीम खाये. तो अब बारी आती है bill देने की, जब सब कुछ आपने ही किया है तो बिल भी आप ही दोगे. अगर लड़की बिल देना चाहे तो उसे माना कर दे और आप bill भरे. शायद लड़की को थोड़ा सा अजीब लगे, पर आप उसे समझा तो सकते है.

8. Wine की Bottle

अब चाहे वो लड़का हो या लड़की आज के समय में वाइन पीना आम बात है. पहले डेट पर wine की bottle लाने से पहले आप उससे पूछे क्योंकि होता ये है कि क्या पता लड़की वाइन नही पीती हो. कही आप wine की bottle पहली डेट पर ला आए और वो पीती नही हो तो आपका पूरा impression खराब हो जायेगा. क्या पता वो आपको बेवड़ा समझे. किसी ने खूब कहा है की “first impression is the last impression”.

9. Beautiful Dress

नये नये कपड़े पहना लड़कियों की आदत है और आप उसे पहले डेट पर खुश कर सकते है. लड़कियों के लिए कपड़े खरीदने में आपको थोड़ी दिक्कत आ सकती है. ऐसी स्तिथि में आप अपने किसी दोस्त की मदद ले सकते हो, जिसको लड़कियों के कपड़ों के बारे में पता हो. अगर आपकी कोई लड़की दोस्त है तो आपको चिंता करने की जरूरत ही नही है. लड़कियों को तो पता ही होता है कि कौन सा कपड़ा अच्छी होता है.

ये भी जाने- लड़कियों को गिफ्ट में क्या देना चाहिए?

10. Long Ride पर ले जाये

अगर आपके पास कार है तो dinner के बाद आप उसे long ride पर भी ले जा सकते है. कार में थोड़ा हल्का सा रोमांटिक गाना चला ले और डिनर के बारे में उससे पूछे कि उसे dinner कैसा लगा. बस उसके साथ बात करते रहे हो सके तो उसके बारे में और दिलचस्प बातें पूछे. इससे लड़की का मन divert नही होगा और वो आपसे बात करती रहेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top