लड़की को कैसे Hug करें? लड़की को गले लगाने के 7 जबरदस्त तरीके

किसी लड़की को गले लगाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन फिर भी गले लगाने के अपने rule होते है. Fresher lover या fresher लड़कों को जिसने कभी भी किसी लड़की को hug नहीं किया है उसको समस्या होती है. ऐसे लड़कों के मन मे उस वक्त काफी बातें आती है कि कहीं hug करते समय लड़की को uncomfortable न लगे, या hug गलत तरीके से ना कर दे.

लड़की को गले लगाने का ये मतलब नहीं होता है कि आप उसे अपना प्यार दिखा रहे हो, असली मतलब ये होता है कि आप उसे अपना care show कर रहे हो. Hug करने का कोई दिन नहीं होता है या कोई समय नहीं होता, आप किसी भी समय पर अपने साथी को अपने गले लगा सकते हो. अगर आप भी fresher हो और आपको नहीं पता है कि किसी लड़की को किस तरह hug किया जाए तो ये आर्टिकल आपकी बहुत मदद करेगा.

लड़की को Hug करने के तरीके

जैसे कि आप लोग उपर पढ़ चुके है कि हमारा आर्टिकल किस विषय पर आधारित है. नीचे हमने 7 तरीकों पर बात करी है जिसकी मदद से आप एक proper hug कर सकते हो.

लड़की को कैसे Hug करें? लड़की को गले लगाने के 7 जबरदस्त तरीके

1. अपने में Confidence रखे

वैसे तो हर काम में Confidence का होना बहुत ज़रूरी है. बिना confidence के आप uncomfortable feel करेंगे. लड़की के मामले में तो भैया जी confidence का होना बहुत ज़रूरी है और अगर लड़की से hug करने की बात आए तो fresher लड़को के तो पसीने निकल जाते है.

Hug करना कोई बच्चों का खेल नहीं है. लेकिन फिर भी अगर आप किसी लड़की को hug करना चाहते है तो सबसे पहले अपने मन में confidence रखिये कि हाँ मैं कर सकता हूं. Hug करने के लिए सही समय का इन्तेजार करे और जब आपको लगे कि अब hug करना चाहिए तो उन्हें अपने सीने से लगा लें.

2. सबसे पहले ये पता करें कि उसे Hug करना पसंद है की नहीं

आपको सबसे पहले उसके बारे में पता होना चाहिए कि उसे गले लगना पसंद है की नहीं. वेसे तो लड़कियों के इशारे से ही पता चल जाता है कि वो किस मूड में है. ये जानने में इतना समय नहीं लगेगा कि उसको hug पसंद है की नही, आप उसके दोस्तों से पूछ सकते है या उसे दोस्तो के साथ देख सकते है कि वो उन्हे hug करती है की नही. नहीं तो आप उसे सीधे पूछ सकते हो कि आपको hug पसंद है की नहीं, इसमे शरमाने वाली कोई बात नहीं है.

3. सही समय का इंतेजार करे

वैसे तो हर काम को सही समय पर ही करना चाहिए, अगर कोई काम आगे पीछे हो जाए तो हमेशा काम बिगड़ते ही है. लड़कियों को hug करने के मामले में भी ऐसा ही है. लड़कियां ज़्यादातर hug तब करती हैं जब वो अपने आप को safe और comfortable feel करती है. सही समय से हमारा ये मतलब है कि मौके पर चौका मारना.

Hug एक side से नही होता है इसमे दोनो की मंज़ूरी होनी चाहिए. कही आपके partner का मूड नही है और आप उसे hug कर रहे हो तो वो अपने आपको uncomfortable feel करेगी. Hug करने का भी अपना एक टाइम होता है बस आपको सही टाइम का इंतेजार करना होगा.

4. थोड़ा Perfume छिड़क लीजिये

अगर आप किसी लड़की से मिलने जा रहे हो तो सबसे पहले अपने कपड़ो पर थोड़ा perfume छिड़क लीजिये. अगर आपके शरीर से बदबू नहीं आती है तो ठीक है लेकिन अगर आती है तो आपको perfume का इस्तेमाल तो करना ही पड़ेगा. Perfume थोड़ा माहौल romantic बना देता है. Hug करते समय अगर एक तरफ से बदबू आजाये तो आप दोनो uncomfortable से हो जाते हो. तो ये बात भी ध्यान में रखने वाली है.

5. गले आराम से लगे

वैसे काफ़ी लड़कों को ये पता नहीं होगा कि hug करने का भी अपना एक तरीका होता है. जब आप किसी लड़की को hug कर रहे होते हो तो उसे धीरे से गले लगाए, वैसे भी ज़्यादातर लड़के लड़की को कस कर अपने गले लगाते है जैसे मानो कि वो लड़की को निचोड़ रहे हों. Hug करते समय आपका हाथ सही जगह पर होने चाहिए, अगर आपका हाथ कही इधर उधर हो गये तो आपको problem face करनी पड़ सकती है. वैसे भी सब का hug करने का तरीका अलग अलग होता है लेकिन फिर भी इन बातों का ध्यान तो रखना चाहिए.

6. पहले ही Decide कर लीजिये कि कितनी देर तक Hug करना है

ये आपको पहले ही decide करना होगा कि आपको कितनी देर तक उसे hug करना है. Hug करना बहुत सारे तरह के होते है. अगर आप किसी दोस्त से मिल रहे हो तो हमारे हिसाब से 2-3 सेकेंड की hug होता है. अगर आप अपने किसी relative से hug कर रहे होते हो तो 5-6 सेकेंड का hug होता है जिसमे आप love show करते हो. अगर आप अपने lover को hug कर रहे हो तो शायद 1-2 मिनिट का hug भी हो सकता है.

Hug मूड पर भी निर्भर करता है कि आपका मूड कैसा है. Mood के हिसाब से आपका hug का समय उपर नीचे हो सकता है.

7. आराम से Release करे

जब आपने फैसला कर लिया है कि अब release कर देना अच्छा होगा तो एक step पीछे हो जाए और अपने hand shoulder से हटा ले. Release करने के बाद अपने चेहरे पर smile रखे कि उसे भी लगे की आपको hug करके बहुत अच्छा लगा है.

तो दोस्तों हमने यहा 7 तरीके बताये है कि लड़की को कैसे hug करे. हमने यहा पर अपना बेस्ट देने की कोशिश की है और हमे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको इसके regarding कोई भी problem आती है तो हमे ज़रूर comment करे, comment box पर हम आपको हेल्प करेंगे. प्लीज़ इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना share करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top