बहुत दर्द होता है जब हम किसी से दिल से प्यार करते है और वो हमे चीट करती है अगर आपकी गर्लफ्रेंड किसी और से प्यार करती हैं तो ऐसे सेचुएसन में आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें तो हम कुछ तरीके बताने वाले जो आपके प्यार को दूर जाने नहीं देगा. Ladki kisi aur se pyar karne लगे तो उस समय अपने प्यार की दुहाई देकर गर्लफ्रेंड को वापस नहीं पा सकते है आपके रहते वो किसी और से प्यार करती है तो इसका मतलब की लड़की आपसे बोर हो गयी है.
लड़की किसी और से प्यार करती है अब मैं क्या करूँ?
अगर ladki kisi aur se pyar karti hai to खुद को दर्द पहुचाना बंद करे. क्योकि कई लड़के ऐसे होते है. जो प्यार में धोखा खाने के बाद अपना लाइफ खराब करने लगते है अगर लड़की आपको हर्ट करती है तो move on करे.
प्यार में क्या होता है कि जब हम किसी से सच्चा प्यार करते है तो हम हर चीज बर्दास कर लेते है पर ये कतई बर्दास नहीं करते है कि गर्लफ्रेंड किसी और से प्यार करे. अपने प्यार को लेकर बहुत सेंसटिव होते है. अगर लड़की का फ़ोन busy आने लगे या किसी लड़के से बात करते देख लिया तो तुरंत ये सोच बैठ जाता है कि ये किसी और से प्यार करती है.
कई बार गलतफेमी की वजह से लड़की को गलत समझ लेते है कि ये किसी और से प्यार करती है बिना सच का पता किये गलत फेमि की वजह से आपके और गर्लफ्रेंड की बीच झगड़ा हो सकता है. अगर लड़की टाइम नहीं दे पा रही फोन busy आ रहा है आप ये समझ लेते है कि लड़की किसी और से प्यार करती है. बिना सच का पता किये किसी निर्णय पर न जाए.
लड़की किसी और से प्यार करने के कारण
अगर लड़की आपसे प्यार करते हुए भी किसी और से प्यार करती है तो इसका मतलब तो कई सारे है लेकिन फिर भी जो मेन रिजन होते है वो आपको बता रहे है. प्यार में लड़की का इच्छा बहुत होता है लड़की का बहुत मन होता है कि उसका बॉयफ्रेंड उसे डेटिंग करे, प्यार करे और भी बहुत सी चीजे है लास्ट में जब लड़की का पैर भटकता है तो बोरिंग होने के कारण ही लड़की किसी और से प्यार करती है.
. कई लड़की को इंट्रेस्टिंग और स्मार्ट लड़के बहुत पसंद होते है जब आपमे ये कमी पाती है तो लड़की किसी और से आकर्षित होती है.
. अगर लड़की आपको अचानक attention देना बंद कर दे और किसी और से बात करती है तो पैसो की वजह से बात कर रही है.
. वो आपसे बोर हो गयी है आपकी बात, हरकते व प्यार से बोर हो गयी है.
. अगर लड़की आपसे पहले प्यार करती थी और अब नहीं करती है किसी और से प्यार करती है तो अब तक आपसे टाइम पास के लिए प्यार करती थी.
“ अगर कोई लड़की आपसे सच्चा प्यार करती है तो वो आपको कभी चीट नहीं करेगी और झूठा प्यार करेगी तो आपको कभी भी चीट कर सकती है. “
जब लड़की किसी ओर से प्यार करती है तो क्या करना चाहिए
अगर आपके साथ भी ऐसा होने लगे कि ladki kisi or se pyar karti hai to उस समय टेंशन लेना बंद कर देना चाहिए. क्योकि अगर लड़की आपकी फिकर करती तो वो आपको चीट नहीं करती. जब आप जान ही चुके है कि आपकी गर्लफ्रेंड किसी और से बात कर रही है तो ज्यादा सोचे नहीं. लड़की के सामने ऐसा बर्ताव करे कि आपकी ख़ुशी किसी के होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
अगर आप लड़की से ये कहेगे कि प्लीज मुझे माफ़ कर दो, मुझसे क्यों नहीं बात कर रही हो, रोयेगे तो इससे लड़की का भाव और बढेगा. लड़की कटने लगे तो उसको फील कराये की आप नार्मल है खुद को पूरी तरह कण्ट्रोल करे और लड़की को दिखाए की आप बिजी है.
1. कुछ नया करें
मैंने कई ऐसे रिलेशनशिप देखा है की जिसकी गर्लफ्रेंड छोड़ दिया है फिर वही लड़की लड़के के पॉपुलर, फेम और कुछ नया करने की वजह से लड़के की याद में तड़पी है और लड़की अपनी गलती की माफ़ी भी मागी है.
2.भूल जाएँ
प्यार को भूलने की कोशिश करे अगर लड़की आपसे सच्चा प्यार करती है तो आपको कभी छोड़कर नहीं जाएगी अगर सच्चा प्यार नहीं करती है फिर ऐसी लड़की के लिए क्यों परेशान हो रहे जो सिर्फ टाइम पास के लिए प्यार किया है.
3. अपनी लाइफ स्टाइल दिखाएँ
सोशल मिडिया और हर जगह लड़की को दिखाए की अब आप पहले जैसे नहीं रहे. लड़की को शो – अप कराये की आपकी लाइफ में खुबसूरत लड़की की कोई कमी नहीं है.
4. अपनी status से impress करें
अपने व्हात्सप्प और फेसबुक प्रोफाइल पर फोटोज इंट्रेस्टिंग लगाते रहे है जो आकर्षण हो इससे लड़की को लगेगा कि आप बोरिंग नहीं है प्रोफाइल पिक पर जगह जगह का पिक लगाये हो सके तो किसी खुबसूरत लड़की के साथ का फोटो लगाये.
5. अपनी लाइफ को आगे बढ़ाएं
अगर लड़की आपको धोखा दे रही है तो उदास न हो अपने लाइफ को आगे बढाए और पैसे कमाने में busy हो जाए. पैसे होगे तो कई लड़की आपके आगे पीछे घूमेगी. ये करना थोडा मुश्किल है पर माइंड को बूस्ट करेगे तो हो जाएगा. माइंड को बूस्ट करने के लिए मोटिवेटशनल वीडियो सोंग सुने और देखे.
“ हमे अपने आपको इस कदर बनाना चाहिए कि कोई छोड़ने से पहले 10 बार सोचे कि आपके बिना मेरी जिन्दगी का क्या हाल होगा. इंट्रेस्टिंग फंनी और आकर्षण होने कारण ही आप किसी लड़की को अपना दीवाना बना सकते है. “