Girlfriend कि तारीफ कैसे करें? लड़की को Compliment देने के 10 उपाय

लड़की कि तारीफ कैसे करें क्या है तरीका? आज हम इसी विषय पर बात करेंगे और जानेंगे कि लड़कियों कि तारीफ कैसे करें? Ladki ki tarif kaise kare? और तारीफ करने का तरीका क्या है? अगर आप अपनी girlfriend कि तारीफ करना चाहते हो या फिर किसी लड़की को impress करने के लिए उसकी तारीफ करना कहते हो तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा और इसी के बारे में आज हम जानेगे कि लड़की कि तारीफ कैसे करे क्या कहें और क्या न कहें? तो आइये जानते हैं:

अगर आप चाहते हो कि आपके girlfriend के सामने आपकी और भी ज्यादा पहले के मुकाबले value बढ़ जाए और वह आपको पहले से ज्यादा प्यार करने लगे तो इसके लिए आपको उसकी तारीफ करनी होगी. आज मैं आपको Gf Ki Tareef Kaise Kare के बारे में बताने वाला हूं.

अगर आप girlfriend की तारीफ करते हो तो आप कहीं ना कहीं उसके विश्वास के साथ उसका दिल कई गुना ज्यादा जीत लेते हो और आपकी girlfriend आपके सिवा किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकती. कई लोग girlfriend की तारीफ नहीं करते पर ऐसा करना सही नहीं है उनकी तारीफ करनी ही चाहिए.

Girlfriend की तारीफ कैसे कि जाती है? Ladkiyo ki tarif kaise kare?

लड़की या गर्लफ्रेंड कि तारीफ करने के लिए आप निचे दिए गए lines को अप्मने पार्टनर को कह सकते हो:

  • उसका दिन कैसा रहा यह पूछे-
  • तुम्हारा Look बहुत अच्छा है-
  • तुम्हारी सहेलियां तुम्हारे आगे फीकी है-
  • तुम्हारे Smartness की दाद देनी होगी-
  • उस की चतुराई की तारीफ करो-
  • मुझे Boyfriend बनाने के लिए Thankyou-
  • तुम्हारी मुस्कान दिल को सुकून देती है-
  • तुम मेरे लिए सब कुछ हो-
  • तुम्हें पाकर खुद को Lucky समझता हूं-
  • बिना कहे तुम सब समझती हो-

Girlfriend की तारीफ करने के लिए आप उसे बोले कि तुम्हारा look काफी ज्यादा अच्छा है और तुम दूसरी लड़कियों के मुकाबले काफी ज्यादा अलग लगती हो, तुम्हारे में कुछ ऐसा है जो किसी दूसरी लड़की में देखने को नहीं मिलता. आप कुछ लाइनों का इस्तेमाल करके लड़की या फिर girlfriend की तारीफ करें.

Girlfriend कि तारीफ कैसे करें? लड़की को Compliment देने के 10 उपाय
Girlfriend कि तारीफ कैसे करें? लड़की को Compliment देने के 10 उपाय

10. उसका दिन कैसा रहा यह पूछे

अगर आपकी girlfriend कहीं office में काम करती है या फिर पढ़ाई करती है तो आपको उसे impress करने के लिए या फिर उसकी तारीफ के लिए उसका आज का दिन कैसा रहा इस विषय पर बात करनी चाहिए.

जब आपकी girlfriend से ये सवाल आप करोगे तो उसे बहुत अच्छा लगेगा और उसे लगेगा कि आप उसकी फिक्र करते हो. Girlfriend को impress करने के लिए आप एक बार यह तरीका जरूर अपनाओ यकीन मानिए आपकी girlfriend आपसे जरूर impress होगी.

9. तुम्हारा Look बहुत अच्छा है

Girlfriend की तारीफ करने के लिए आप सबसे पहले उसके look की तारीफ करो और इसके लिए आप अपनी girlfriend को बोलो कि उसका look बहुत ही ज्यादा खुबसूरत हैं.

जिसकी वजह से आप हमेशा उसके बारे में ही सोचते रहते हो और उसके look का ख्याल आपके दिमाग से उतरता ही नहीं है. बस इतनी बात कहने के बाद देखना आपकी girlfriend आप से कैसे impress हो जाती है और आप को गले लगा लेगी.

8. तुम्हारी सहेलियां तुम्हारे आगे फीकी है

अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि आप अपनी girlfriend की तारीफ कैसे करू? तो कोई बात नहीं आप उसकी तारीफ में उसी से बोलिए कि उसकी जितनी भी सहेलियां है उन सभी का मुकाबला सिर्फ तुम ही कर सकती हो क्योंकि तुम्हारे आगे वह कुछ भी नहीं हैं.

तुम्हारी सहेलियों को खुद को lucky समझना चाहिए जो तुम्हारे जैसे दोस्त मिला. अगर आप ऐसी बातों के जरिए अपनी girlfriend की तारीफ करना शुरू करोगे तो यकीन मानो वह आपके इस तारीफ से इतनी ज्यादा खुश होगी कि आपने कभी ऐसी सोचा भी नहीं होगा.

7. तुम्हारे Smartness की दाद देनी होगी

आप अपने girlfriend की तारीफ में उसे बोलो कि तुम इतनी ज्यादा smart हो कि तुम्हारे smartness की दाद देना ही मुश्किल है. पता नहीं भगवान ने तुम्हें कितनी फुर्सत से बनाया है कि मुझे तुम्हारे सिवा कोई और अच्छा लगता ही नहीं.

तुम्हें देखने के बाद ऐसा लगता है कि तुम्हें कितना देखो और कितने समय तक देखो जितना भी देखता हूं उतना मुझे कम ही लगता है. बस आप अपनी girlfriend की तारीफ में ऐसी बातों का इस्तेमाल करिए फिर देखिए आपकी girlfriend आपसे impress होकर कैसे आप को गले लगाकर प्यार की झप्पी देगी.

6. उस की चतुराई की तारीफ करो

लड़कियों को लोग कम चालाक समझते है. अब अगर आपको अपनी girlfriend की तारीफ करना है तो आप उसकी चतुराई की तारीफ करना शुरू कर दीजिए. अगर आप उसकी चतुराई की तारीफ करोगे तो उसे बहुत अच्छा लगेगा और अपने अंदर ही अंदर वह खुद को बहुत चालाक समझेगी और आपके इस तारीफ से impress भी होगी.

आप अपनी girlfriend को impress करने के लिए एक बार उसकी चतुराई की तारीफ करके देखें यकीन मानिए आपकी girlfriend आपके इन बातों से काफी ज्यादा खुश हो जाएगी और उसके नजर में सबसे समझदार आप ही होगे क्योंकि आपने उसकी जो तारीफ इस प्रकार से कर दी हैं.

5. मुझे Boyfriend बनाने के लिए Thankyou

अगर आप अपने girlfriend के कुछ अलग तरीके से तारीफ करना चाहते हो तो आप उसे बोलो कि “तुमने जो अपने प्यार के लायक मुझे समझा इसके लिए मैं तुम्हें दिल से thankyou कहता हूं. अगर तुमने मेरे प्यार को नहीं समझा होता तो शायद मेरे जीवन में जो आज तुम्हारे वजह से खुशी है वह नहीं रहती और मेरा जीवन तुम्हारे बिना अधूरा रहता”.

अगर आप अपने girlfriend की इस तरह से तारीफ करोगे तो उसे यह तारीफ कुछ अनोखा लगेगी और इतना ही नहीं आपके इस तरह कि तारीफ से वह काफी ज्यादा impress होगी और उसे इतना ज्यादा अच्छा लगेगा कि शायद उसे आज के पहले कभी ऐसा किसी ने कभी feel ही नहीं कराया हो. एक बार आप अपनी girlfriend की तारीफ इस तरह करके देखो.

4. तुम्हारी मुस्कान दिल को सुकून देती है

कुछ नए अंदाज से girlfriend की तारीफकरने के लिए आप उनसे बोलो कि तुम्हारे चेहरे की मुस्कान इतनी ज्यादा प्यारी है कि मेरे दिल को सुकून देती है. एक बार जब तुम मुस्कुराकर मेरी तरफ देखती हो तो मेरा दिन बन जाता है और फिर मुझे किसी चीज की फिक्र नहीं रहती.

अपने चेहरे पर इस प्यारी सी smile को हमेशा ऐसा ही रखना और कभी भी खुद को दुखी मत करना अगर ऐसा करोगे तो मैं भला तुम्हारी smile को कैसे देखूंगा और मेरा दिन कैसे गुजरेगा.

3. तुम मेरे लिए सब कुछ हो

इस तरह की तारीफ सिर्फ वही लोग करते है जो किसी से बेहद प्यार करते है या फिर उनके लिए वही सब कुछ होता है. आपकी जिंदगी में आपकी girlfriend की क्या value है, अगर आप उसे यह समझाओगे तो उसे बहुत अच्छा लगेगा और इस तरह के तारीफ से आपकी girlfriend भी impress होगी.

2. तुम्हें पाकर खुद को Lucky समझता हूं

तुम मुझसे जिस दिन मिलती हो या फिर मैं जिस दिन तुम्हारे सबसे ज्यादा करीब होता हूं उस दिन मैं खुद को काफी ज्यादा lucky समझता हूं और मुझे ऐसा लगता है कि मुझसे ज्यादा कोई और हो ही नहीं सकता जो तुम्हें इतनी पास से देख सकता है, सुन सकता है और छु सकता हैं.

1. बिना कहे तुम सब समझती हो

आप अपनी girlfriend की तारीफ करते हुए उसे बोलो कि “पता नहीं तुम ऐसा क्या जादू जानती हो जो बिना कुछ कहे मेरी मन की बात को अपने आप ही समझ लेती हो, मुझे जो कहना होता है तुम सबसे पहले समझ लेती हो शायद कोई ऐसा कर पाता होगा”.

अगर आप अपनी girlfriend की इस तरह की तारीफ करते हो और वह आपसे impress होती है तो आप हमें comment में जरूर बताना हमें बहुत अच्छा लगेगा कि हमने शायद आपके लिए कोई अनोखी जानकारी अपने आर्टिकल के माध्यम से दी हैं. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top