लड़की के प्यार को कैसे समझें? Girl Love Feeling

एक एहसास जो एक समय में सभी को होता है. खूबसूरत एहसास मोहब्बत. मोहब्बत करनी नहीं पड़ती बस हो जाती है. पर जो मुश्किल काम होता है वह यह है कि आखिर कैसे इस कमबख्त मोहब्बत का इजहार किया जाए? लोग तो अपनी पूरी जिंदगी बिता देते हैं अपनी मोहब्बत, अपने इश्क, अपने प्यार को बयां किए बिना. और हां एक बात यह भी है कि दो प्यार करने वालों की शादी तो हो जाती है पर एक वक्त के बाद भी एक दूसरे के प्यार को ही समझ नहीं पाते.

तो आज मैं आया हूं कुछ ऐसे ही परेशानियों का समाधान लेकर. मैं जानता हूं कि अगर मैं सीधा ही विषय के ऊपर बात करूंगा तो आप बोर हो जाओगे इसलिए आज मैं इस विषय को एक कहानी के माध्यम से आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं.

तो आज शुरू करता हूं एक लड़की की कहानी जो प्यार में थी, थोड़ी सी दीवानी, कॉलेज में रोज देखा करती थी अपनी मोहब्बत को, पर बात करने की वह हिम्मत नहीं जुटा पाती क्योंकि उसकी मोहब्बत एक तरफा थी. एक तरफा मोहब्बत भी बहुत ही खूबसूरत होती हैं क्योंकि उस पर सिर्फ और सिर्फ आपका हक होता है. कोई जवाब, कोई सवाल और कोई शिकायत नहीं होती इसमें, बस यह एहसास बहुत प्यारा होता है.

लड़की के प्यार को कैसे समझें? Girl Love Feeling
लड़की के प्यार को कैसे समझें?

सुबह शाम देखती वह अपनी मोहब्बत को और उसको से ही इतनी खुशी मिलती उसको मानो पूरी दुनिया जीत लिया हो उसने.

आखिर एक वक्त ऐसा आ ही गया जब पहली बार मुलाकात हुई उसकी मोहब्बत से. ऐसा एहसास था कि मानो खुदा ने खुश होकर बारिश कर दी हो, तेज ठंडी हवाएं खुशियों से झूम उठी हो, और एक छोटा सा शब्द बोला मोहब्बत ने हेलो, जिसको सुन उसकी धड़कन थमी नहीं और अंदर से जोर-जोर से चिल्ला उठी, पर बाहर से एक सन्नाटा और बदले में सिर्फ एक जवाब हेलो.

माफ कीजिए बताना तो भूल गया कि वह मुलाकात का नाम था एक जरूरत. जरूरत ऐसी कि जो उस लड़की की खुशी बन गई. आखिर एक हसरत थी उसकी बात करने की.

जरूरत की बात करें तो मानो जैसे लड़के के क्लास के नोट्स बनाना, असाइनमेंट बनाना, उस लड़की का तो यह काम ही बन गया. बिना किसी शिकायत, बिना कुछ बोले वह चुपचाप सब काम करती रही. क्योंकि यह करने में उसको खुशी भी मिल रही थी.

वह हर संभव कोशिश करती जिससे उसकी मोहब्बत उससे खुश हो पाता पर दुख की बात तो यह थी कि वह मोहब्बत का इंतजार न कर पाई.

फिर हुआ कुछ ऐसा कि वक्त ने ऐसा रुख मोड़ा की उसकी मोहब्बत किसी ओर की मोहब्बत बन गई क्योंकि वह अपने दिल का हाल जाहिर ही न कर पाई अपनी मोहब्बत के साथ.

जैसे-जैसे वक्त गुजारा वह लड़की दर्द की आग में जलती रही. हां बात तो उसकी रोजाना होती आखिर जरूरत भी पूरी करनी थी. वक्त जैसे-जैसे बीता जुदाई भी वैसे वैसे बढ़ गई. और टूटे हुए दिल का दर्द लड़की सह न पाई. कुछ सालों के बाद मोहब्बत अकेली रह गई आखिर धोखा मोहब्बत को हरा ही गया.

पर जब तक मोहब्बत को उस लड़की के प्यार का पता चला तब तक देर भी बहुत हो चुकी थी. जब उस लड़के को एहसास हुआ वह लड़की बहुत दूर चली गई थी और प्यार मर गया.

दोस्तों यह सिर्फ एक कहानी ही नहीं है हम सबकी जिंदगी की हकीकत भी है.

तो आज मैं उन सब लड़कों को बोलना चाहता हूं कि एक सच्चा प्यार करने वाली लड़की मिलना बहोत ही मुश्किल होता है. जब कोई लड़की आपके लिए अपनी सब काम छोड़कर सबसे पहले आपका काम करें तो जान लो कि उसकी जिंदगी में आपकी कितनी अहमियत है.

तो बाद में पछताने से बेहतर है कि आप पहले ही अपने प्यार को खोना न दें.

लड़की की फीलिंग को समझे, क्योंकि वह अपने सारे काम छोड़ कर आपके कामों को अहमियत देती है. आखिर क्यों आपकी बेकार सी बातों को भी सुनकर हंसती है, क्यों उसको आपकी हर बात अच्छी लगती है.

तो बहुत जरूरी है कि आप लड़की के प्यार को समझें. उम्मीद है कि मेरा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा और आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बताएं. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top