लड़की का फोन नंबर कैसे मांगे? लड़की नंबर जरूर देगी

किसी भी लड़की से उसका phone नंबर कैसे मांगे? लड़की से उसका phone नंबर मांगने के तरीके? कैसे किसी लड़की से उसका phone नंबर माँगा जाता है? 2024 में जाने कि कैसे किसी लड़की से उसका phone number लें?

हर लड़के के जिंदगी में कभी न कभी ऐसी स्तिथि आती है, जब वह किसी अनजान लड़की से मोबाइल नंबर लेने की सोचता है, लेकिन लड़की का मोबाइल नंबर ना देने का डर और लड़की क्या कुछ कहेगी? इन सभी चीजों को सोचने की वजह से लड़के आगे बात नहीं बढ़ा पाते.

आज हम आपको एक से बढ़कर एक टिप्स देने वाला हैं जो आपको लड़की का नंबर दिलाने में 100% कारगर साबित होगा. लड़की का नंबर लेने का सही तरीका जानने के लिए आप आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें और follow करें.

लड़की का नंबर लेने के लिए क्या करे? क्या ना करे?

किसी भी लड़की का मोबाइल नंबर मांगने से पहले आपको ये जरुर पता होना चाहिए कि नंबर मांगने के दौरान आपको क्या करना है और क्या नहीं करना.. आइये इसके बारे में जानते हैं.

लड़की का नंबर लेने के लिए क्या करे?

  • लड़की का नंबर लेने के लिए आपको सब्र रखने की जरूरत है.
  • लड़की से अपना धीरे-धीरे परिचय बनाएं.
  • लड़की को नंबर मांगने का सही कारण बताएं.
  • लड़की को comfort करवाएं कि नंबर सिर्फ आप तक ही सीमित रहेगा.

लड़की का नंबर लेने के लिए क्या ना करे?

  • लड़की का मोबाइल नंबर लेने के लिए आपको ज्यादा उतावलापन दिखाने की जरूरत नहीं है.
  • अचानक से किसी भी लड़की का नंबर उससे ना मांगे.
  • लड़की का नंबर सिर्फ अपने तक ही रखें किसी दूसरे के साथ शेयर ना करें.
  • किसी तीसरे या फिर दूसरे व्यक्ति से लड़की का नंबर लेने की कोशिश ना करें.

किसी भी लड़की से उसका phone number कैसे मांगे?

लड़की से उसका phone number मांगने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे:

Ladki ka number kaise mange
Ladki ka phone number kaise mange?

लड़की का फोन नंबर मांगने के लिए आप उसके सामने ज्यादा उतावलापन बिल्कुल भी ना दिखाएं इसके लिए सबसे पहले आपको उनका परिचित बनना होगा और धीरे-धीरे लड़की का विश्वास जीतना है, फिर दोस्ती करके लड़की का नंबर लेना है.

लड़की का नंबर लेने के कई और भी बेहतरीन तरीके मौजूद है, चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे उन सभी अन्य सीक्रेट तरीकों के बारे में भी बता देता हूं.

9. लड़की से अपनी पहचान बनाएं

कोई भी लड़की किसी भी अनजान लड़के को अपना नंबर नहीं देती है, क्योंकि उसे अपनी safety का डर होता है. आप जिस लड़की का मोबाइल नंबर लेना चाहते हो आपको सबसे पहले उस लड़की से अपना परिचय बनाना होगा. जब तक लड़की आपको जानेगी नहीं तब तक वह आपसे बात तक नहीं करेगी, तो नंबर देने की दूर की बात है. लड़की का नंबर लेने से पहले आप उससे अपना परिचय बनाएं, तभी बात आगे बढ़ेगी.

किसी भी अनजान लड़की से नंबर लेने से पहले आपको उससे दोस्ती करना जरूरी है और जब दोस्ती होगी तभी लड़की आपको अपना नंबर देगी.

8. लड़की के नजरों में आए

यदि आपको लड़की से अपनी पहचान बनाना है, तो आपको लड़की की नजरों में आना जरूरी है, जब तक आप को लड़की दो चार बार देखेगी नहीं, तब तक आपके बारे में कुछ भी नहीं सोचेगी और ना ही आपके बारे में जानने की कोशिश करेगी. लड़की की नजरों में आने के लिए कुछ ऐसा काम करते रहे, जिससे दिन भर में एक दो बार लड़की आपको जरूर देखें इससे धीरे-धीरे परिचय बनना शुरू हो जाएगा.

7. लड़की का विश्वास जीते

अगर आप चाहते हो कि लड़की आपसे बातचीत करना शुरू करें, तो आपको सबसे पहले लड़की का विश्वास जीतना होगा. जब तक आप लड़की का विश्वास नहीं जीतोगे, तब तक लड़की आपसे बात नहीं करेगी और जब बात नहीं होगी तो नंबर आपको कैसे मिलेगा? इसीलिए लड़की से बातचीत करने के लिए आप उसका विश्वास जीतने की कोशिश करें और कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे लड़की को जरा सा भी बुरा लगे.

6. लड़की से Contactन बिल्कुल ना दिखाएं

कई सारे ऐसे लड़के होते हैं, जो लड़की का नंबर लेने के लिए बहुत ज्यादा उतावलापन दिखाने लगते हैं. अगर आप ज्यादा उतावलापन दिखाओगे तो आपकी बात नहीं बनेगी और उल्टा लड़की आपसे बात तक करना पसंद नहीं करेगी इसलिए उतावलापन ना दिखाएं बल्कि उसका विश्वास जीतने की कोशिश करें.

4. नंबर लेने के लिए झूठ का सहारा ना ले

एक समय ऐसा था, जब लड़कियों से बस दोस्ती के नाम उनका मोबाइल नंबर लेना आसान हुआ करता था. पर अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, अगर आप लड़की को बोलोगे कि तुमसे दोस्ती करने के लिए तुम्हारा नंबर चाहिए तो लड़की आपका झूठ पकड़ लेगी और आपसे बात तक नहीं करेगी. इसीलिए इस वाली trick को बिल्कुल भी ना अपनाएं.

3. नंबर लेने के लिए दोस्तों की मदद ना ले

अगर आप लड़की का नंबर लेने के लिए उसके दोस्तों का या फिर अपने दोस्तों का सहारा लोगे तो लड़की आपको looser समझेगी और लड़की को ऐसा लगेगा कि, जब आप में उससे बात करने की हिम्मत ही नहीं है तो आपसे वह दोस्ती किस मुंह से करेगी.

2. नंबर मांगने का सही कारण बताएं

जब आप किसी लड़की का नंबर मांगने की कोशिश करोगे तब सबसे पहले लड़की आपसे एक सवाल करेगी कि आपको उसका नंबर आखिर चाहिए क्यों? अभी इसी जगह पर आपको अपने आप को संभालने की जरूरत है और smart तरीके से इसका जवाब देने की जरूरत है.

अगर लड़की collage या फिर आपके school में पढ़ती है, तो किसी पढ़ाई से related बहाना करके आप नंबर ले सकते हो या फिर आप जिस trick का इस्तेमाल करना चाहो कर सकते हो बस लड़की को उसका नंबर लेने का सही कारण समझाना जरूरी है.

1. लड़की से Social Media के जरिये नंबर मांगे

अगर लड़की आपसे social media पर contact में है और आपसे वहां पर भी उससे बातचीत होती रहती है, तो आप उनसे उनका नंबर मांग सकते हो. आपको थोड़ा समय तक उससे social media पर ही बात करनी चाहिए और फिर जब एक समय हो जाए तब आप उससे उसका नंबर मांगने की बात कर सकते हो, हो सकता है कि लड़की आपको अपना नंबर दे भी दे.

सवाल-जवाब

जब कोई लड़की बिना आपसे पूछे नंबर देती है?
वैसे तो ऐसा बहुत कम ही होता है, लेकिन अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो समझ लो आप का jackpot लग चुका है और आपको इस मौके का फायदा उठाना है और यहां पर कोई भी बेवकूफी भरी बातें नहीं करनी है.

शादी में लड़की का नंबर कैसे मांगे?
शादी में लड़की का नंबर लेने के लिए आप उसे देखकर प्यारी सी smile करें और उससे बात करने की कोशिश करें जब लड़की आपसे बात करने लगे तब आप उससे नंबर लेने की बात करें.

लड़की का तुरंत नंबर कैसे मांगे?
लड़की का नंबर तुरंत लेने के लिए आप उसे मनाये और उसका विश्वास जीते, फिर आप तुरंत उसका नंबर लेने की बात करें पर ध्यान रहे यहां पर आपको समझदारी से बात करना है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top