लड़की का दिल कैसे जीते | 11 उपाय से लड़की का दिल जीते

क्या आप भी जानना चाहते हो कि लड़की का दिल कैसे जीते? Ladkiyon ka dil kaise jeete? ये सवाल जितना आसान लगता है उतना है नहीं क्यूंकि लड़कियों का दिल जितने के लिए सबसे पहले तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा ताकि लड़की आप से impress हो जाये और आप उनके दिल में अपने लिए जगह बना पाओ.

कोई प्यार में हारना नहीं चाहता, चाहे लड़के हो या लड़कियाँ दोनो ही अपने साथी के दिल जितना चाहते है. प्यार करना और उसे पाना दोनो ही अलग-अलग चीजें है, वैसे तो लड़की का दिल जितना कोई आसान काम नहीं. लड़की को एकदम से अपने प्यार का इजहार नहीं करना चाहिए, पहले उनसे दोस्ती करनी बेहद जरूरी है. क्योंकि लड़की के मन में ये बात होती है कि ‘ अच्छा दोस्त ही अच्छा जीवन साथी बन सकता है ‘.

गपशप करना तो लड़कियों का अधिकार है, इसके बिना वो रह नहीं सकती. बातचीत करने से भी लड़कियों को इम्प्रेस किया जा सकता है, चुपचाप रहने वाले लड़कों के मुकाबले बातचीत करनेवाले लड़के लड़कियों के बीच लोकप्रिय रहते है.

लड़की का दिल कैसे जीता जाता है | Ladki ka dil kaise jeete?

लड़कियों का दिल जीतने के लिए आपको इन उपटन को आजमाना होगा:

  • उन्हें इम्प्रेस करे-
  • मुस्कुराए-
  • सकारात्मक सोचे-
  • शर्मीले लड़के न बने-
  • जल्दबाजी न करे-
  • शारीरिक हाव-भाव (Body language)-
  • हमेशा गंभीर विषय पे बात न करे-
  • लड़की के mood पर ध्यान दे-
  • ज्यादा बकर-बकर न करे-
  • हर बात में उनका साथ दे-
  • Sense of humor होना चाहिए-
लड़की का दिल कैसे जीते? 11 उपाय से लड़की का दिल जीते
लड़की का दिल कैसे जीते? 11 उपाय से लड़की का दिल जीते

11) उन्हें इम्प्रेस करे

कुछ ऐसा काम करे की लड़की आपसे इम्प्रेस हो जाए, जैसे – पढ़ाई में अव्वल करना, सबका सम्मान करना, singing, dancing, सबकी मदद करना आदि. सबसे अलग लड़के को ही लड़कियाँ पसंद और like करती है. तो अगर आप में कोई अनोखा हुनर नहीं है तो जल्द ही कोई अनोखी हुनर अपने अंदर लाइए, ताकि लड़कियाँ आपके हुनर से इम्प्रेस हो जाए.

10) मुस्कुराए

लड़की से बात करते समय चेहरे पर मुस्कुराहट लाए, रोता हुआ चेहरा किसी को नहीं भाता. अगर आपसे कोई चेहरा गिरा कर, दुखी होकर बात करे तो आपको कैसा लगेगा? क्या आप उनसे दोबारा बात करोगे? वैसे ही अगर आप किसी लड़की से बात करते हो तो थोड़ी मुस्कुराहट लाए अपने चेहरे पर, ताकि अगर कभी दोबारा आप उस लड़की से बात करे तो वो आपसे बात करने में interested हो.

9) सकारात्मक सोचे

आप जब भी बात करे सकारात्मक सोच रखे, कभी भी लड़की से बात करते समय नकारात्मक सोच न रखें.

8) शर्मीले लड़के न बने

लड़कियों को शर्मीले लड़के पसंद नहीं जिसे शर्म आती है लड़कियों से बात करने मे. सिर्फ़ Hi, Hello और Bye से काम नहीं बनेगा. अपने शर्म को गोली मारे और निसंकोच बात करे.

7) जल्दबाजी न करे

अपने प्यार को पाना है तो पहले दोस्ती फिर अच्छी दोस्ती और फिर बहुत अच्छी दोस्ती बनाए. जल्दी का काम शैतान का होता है, बहुत अच्छी दोस्ती प्यार में बदलते देर नहीं लगती. पर सब्र कहा करनी आती है लड़कों को, बस आँखो-आँखो का प्यार में ही चले जाते है propose करने. पहले impression बनानी है भाई, और impression बनाने के लिए आपको सबसे पहले उनसे दोस्ती तो करनी ही पड़ेगी.

6) शारीरिक हाव-भाव (Body language)

लड़की से बात करते समय अपने body language पे काबू रखें, डरे नही. कुछ लड़के लड़की से तो बात कर लेते है पर उनका body language सही नहीं होता, जिसकी वजह से लड़की पास आने की बजाय दूर चली जाती है. Gentleman की तरह पेस आए.

5) हमेशा गंभीर विषय पे बात न करे

हमेशा लड़की के साथ गंभीर विषय पे बात करने से आपका रिश्ता भी गंभीर होने लगेगा, और एक दिन वो आप से कह देगी ‘ भैया ‘. ऐसा नौबत न आए इसलिए आप अपने बात करने का विषय बदलते रहे. Romantic, funny, news, film, song, current affair, exam, study, function, party, canteen etc etc.. कितने सारे विषय है बात करने के लिए. इन्हें आज़माए.

4) लड़की के mood पर ध्यान दे

कोई भी बात करने से पहले लड़की की mood पे ध्यान दे, अगर वो खुश है तो कोई दर्द भरी बातें कर के उनका mood off न करे, या फिर अगर उनका mood off नहीं तो भी दर्द भरी बातें कर के उनका mood ओर ज़्यादा न off कर दे. ये छोटी सी बात है, पर ध्यान तो देना ही होगा आखिर आपको उनका दिल जो जितना है.

3) ज्यादा बकर-बकर न करे

लड़कियों को आमतौर पर ज़्यादा बकर-बकर करना पसंद आता है, और वो चाहती है कि उनकी इस बकर-बकर को कोई (बकरा) सुने और ध्यान दे. तो बन जाइये बकरा और उनकी बातों को सुनिए, समझिए चाहे वो कितनी भी बकवास करे.

2) हर बात में उनका साथ दे

ऐसा कभी होता है कि लड़की की बात आपको पसंद न आई हो और आपने उनकी बात पर उनको ताना मारा हो, ऐसा न करे वो जो बोले वो सही… उनकी हाँ में हाँ मिलाइए, पर इतना ज़रूर ध्यान दे की उनकी हर बात पर हाँ कहने से पहले जरा सोच लीजिए की कल कुछ गलत तो नहीं होगा ना.

1) Sense of humor होना चाहिए

Sense of humor जिसके के पास होती है वो हर बातों से हसी निकाल ही लेते है, और ऐसे ही लड़के लड़कियों को बहुत भाते है. तो अपने बातों पर थोड़ा humor लाए.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 3 Comments

  1. तनवीर

    अच्छी बातें शेयर की है.

    1. रवि साव

      ध्य्वार तनवीर जी

  2. Utkarsh

    Maja aa gya sir ji.