लड़की/गर्लफ्रेंड को Kiss कैसे करे? Kiss करने के 8 Step By Step Guide

जब भी आप अपने पार्टनर को kiss करते है तो आप उससे गहरा रिश्ता बना लेते है. इससे ये भी पता चलता है कि आपका प्यार सच्चा है और आप अपने रिश्ते को लेकर सीरियस है. आप भी अपने पार्टनर को kiss करना चाहते होंगे. चुम्बन करने से आपके रिश्ते में काफी गहराई आती है. आप ऐसा करके अपने पार्टनर को तुरंत ही किसी भी काम के लिए राजी कर सकते है. Love birds के लिए kiss करने का कोई समय नहीं होता है. जब आपको सही लगे आप कर सकते है. अगर आप भी kiss करने से घबराते है तो हमारी नीचे बताई गयी टिप्स देखे.

लड़की/गर्लफ्रेंड को Kiss कैसे करे | Ladki ko kiss kaise kare

लड़की/गर्लफ्रेंड को Kiss कैसे करे? Kiss करने के 8 Step By Step Guide

1. पहला kiss छोटा रखे और कुछ देर के लिए अलग हो जाए

आप कोई ऐसी बात करे जिसे आपकी गर्लफ्रेंड का तुरंत मूड बन जाए. आप उसे गले से लगा सकते है. उसके बालो में उँगलियाँ फिरा सकते है. उसे बाहों में भर लेना अच्छा आईडिया रहेगा. आप अपनी गर्लफ्रेंड को kiss करते समय बिलकुल नोर्मल बने रहे और नर्वस न हो.

जब आप लड़की के साथ अच्छे से घुल मिल जाए तब ही kiss करना सही होगा. किस करने से पहले अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर किस कर लेते है तो वो आपका इशारा समझ जाएगी. फिर होठों पर kiss दे देगी. आप अपनी सांसो को महकाने के लिए माउथ फ्रेशनर का भी इस्तेमाल कर सकते है. दोस्तों ये जरा भी आवश्यक नही है कि आप पहली ही बार में इमरान हाशमी वाला चुम्बन शुरू कर दे.

सबसे अच्छा रहेगा कि आप लड़की को जरा देर के लिए kiss करे और दूर हट जाए. इससे फायदा ये होगा कि आप दोनों को एक दूसरे का अहसास हो जाएगा. और वो आपके मन को समझ पाएगी. यकीन मानिये कि आपको दूसरा मौका तुरंत ही मिल जाएगा. दूसरा चुम्बन आप बिना हिचक के लम्बे समय तक कर सकते है.

2. आँखों में आँखों डाले

दोस्तों प्यार का खेल आँखों से ही शुरू होता है. अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपको आँखों में देखे जा रही है तो वो वैसे ही पट जाएगी और चुम्बन (kiss) के लिए 1 मिनट में राजी हो जाएगी. इस तरह से शुरुवात करे. सबसे अच्छा होगा कि आप अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ ले और उसकी उँगलियों में अपनी उँगलियाँ डाल दे. ऐसा करने से लड़की को आपसे अपनेपन का अहसास होगा और वो तुरंत ही kiss (चुम्बन) करने के लिए राजी हो जाएगी.

3. गर्लफ्रेंड की कमर में हाथ डालना अच्छा रहेगा

ऐसा करने से वो आपको अपने दिल के करीब समझेगी. सबसे अच्छा होगा कि आप आप किसी जगह बैठकर या किसी पार्क में बैठकर kiss करे. ऐसे आप लम्बे समय तक ऐसा कर पाएँगे. आप जब लड़की की कमर में हाथ डालकर सहलायेंगे तो खुद ही उसका kiss करने का दिल करने लग जाएगा.

4. लड़की के चेहरे पर उँगलियाँ फिराये

और उसके होठो पर भी अपनी उँगलियाँ दौडाए. ऐसा करने से आप लोग एक दूसरे के बहुत करीब आ जाएगे. लडकी को प्यार वाली फिलिंग आएगी.

5. होठों से होठो को मिला दे

दोस्तों आप अपनी गर्लफ्रेंड के गले में दोनों हाथ डाल दे और अपनी ओर खींचे. ऐसा करने से वो अपने लिप्स को उपर कर देगी. आप उसके लिप्स से लिप्स चिपका दे और शुरू में धीरा धीरा किस करे. आप ठीक इसी समय उसके हाथो को अपने कन्धो पर रख सकते है. उसे अपने पास आने दे.

आप अपने हाथ से उसकी कमर को भी पकड़ सकते है. अगर गर्लफ्रेंड अंदर से काफी गर्म महसूस करती है तो आप जल्दी जल्दी और हॉट फ्रेंच किस भी कर सकते है. जिसमे बहुत अधिक जोश दोनों पार्टनर दिखाते है. लड़की की सांसो को आप महसूस करे और उसे भी ऐसा करने दे. तब भी जादा मजा आएगा.

6. जीभ से जीभ मिला दे

दोस्तों अगर आपकी पार्टनर अपनी जीभ बाहर को निकाल दे तो आप इसे ग्रीन सिग्नल समझ लीजिये. ऐसी स्तिथि में आप उसकी जीभ को चूस सकते है और उसे भी अपनी जीभ चूसने को दे सकते है. इस तरह से आपका रिश्ता और रिलेशनशिप नेक्स्ट लेवल पर चली जाएगी.

7. होठो को काट काटकर चूसे

दोस्तों अगर आपको सब कुछ सही लगता है और आपकी गर्लफ्रेंड किस करने में आपका पूरा सहयोग कर रही है तो आप उसके होठो को दांत से काट काटकर भी चूस सकते है. ऐसा करने से आपका रिश्ता बहुत मजबूत हो जाएगा. इस बात की बड़ी सम्भावना है की आपकी पार्टनर भी ऐसा ही करे. वो आपके चुम्बक की तरह चिपक जाएगी.

8. किस को कैसे समाप्त करे

दोस्तों ये बिलकुल जरूरी नही है की आप 2 3 मिनट तक लगातार किस करते रहे. आप 1 मिनट तक चुम्बन करने के बाद कुछ सेकंड का ब्रेक भी ले सकते है. ध्यान रखे की लड़की की कमर में हाथ डालकर उसे अपने करीब ही रखे. आप उसके कंधे पकड़ सकते है.

या उसके गले में हाथ बनाये रख सकते है. आखिरी किस करने के बाद आप उसके गाल और माथे या आँखों पर भी किस कर सकते है. आप फिर से उसके हाथ को उठाकर ओंठो के पास ले जाकर चुम्बन कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top