लड़की बार-बार क्यों देखती हैं | इसका क्या मतलब है? 8 वजह

अगर कोई लड़की बार बार देखे तो क्या समझना चहिये और क्या करें? क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि कोई लड़की है जो आपको baar baar dekhti hai और आप समझ नहीं पा रहे हो कि ऐसा क्यों है कि वो मुझे बार-बार देख रही है? अगर कोई लड़की आपको बार-बार, पलट-पलट कर देखती है, छिप-छिप के देखती है या आपको हमेशा देखती है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. इन्ही के बारे में आज हम बात करेंगे और जानेंगे कि ladki kyu baar baar dekhti hai or hum kya samjhe?

बहुत से हमारे readers कमेंट के जरिए हमसे ये पूछते है कि – एक लड़की है जो मुझे बहुत देखती है, जब भी मैं उसके सामने जाता हूँ तब वो बार-बार मेरी तरफ देखती है. लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वो किस attention से मुझे देख रही है, इसको मैं क्या समझूं?

अगर मैं ये समझ लू कि वो मुझे पसंद करती है इसलिए देखती है, पर अगर उसकी तरफ से कुछ feeling न हुई और ये मेरी ग़लतफहमी हुई और उसने अपने papa को बता दिया तो वो मुझे अच्छे से देखेंगे फिर तो. इसलिए मैं पहले ये confirm करना चाहता हूँ कि उसके दिल में मेरे लिए क्या है. क्यों वो मुझे देखती है. या इसके कारण क्या हो सकते है.

मतलब आजकल के समय में ज्यादातर लड़के के लिए ये एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसका solution पता होना बेहद जरूरी है, ताकि आप ये पता कर सके कि जो लड़की आपको बार-बार देखती है उसके दिल में आपके लिए क्या है. ज्यादातर ऐसा होता है कि लड़के सोचते हैं – जो सपने हम देख रहे हैं अपने सपनों की रानी के बारे में, वो पूरे भी होंगे या हम और हमारे सपने ही रह जायेंगे.

अगर लड़की बार-बार देखती है तो क्या समझे? Ladki baar baar kyu dekhti hai?

लड़की बार-बार क्यों देखती है? इसका क्या मतलब है? क्या करे?
लड़की बार-बार क्यों देखती हैं?

भगवान ने सबको आंखें दी है और हम अपनी आँखों से कुछ भी और किसी को भी देख सकते है. अगर आपको कोई लड़का देखता है तो आप क्या सोचते हो और अगर उसी जगह पर कोई लड़की आपको देखे तो आपकी राय क्या होगी?

अपनी-अपनी सोच है, ऐसा नहीं है कि कोई लड़का आपको देख रहा है तो आप इसका ये मतलब निकाले कि वो आपको पसंद करता है, लेकिन जब कोई लड़की आपको देखती है तो इसका आप सिर्फ एक ही मतलब निकालते हो कि वो आपको पसंद करने लगी है इसलिए तो वो आपको देखती है.

पर ऐसा नहीं है, और इसके बारे में हम आपको detail में बताएँगे और जानेंगे कि अगर लड़की आपको बार-बार देखती है तो इसका क्या मतलब निकलता है?

अक्सर लड़कों के साथ ये होता है कि उन्हे कोई लड़की देख रही होती है तो उन्हे समझ नहीं आता कि वो क्यों देख रही है? प्यार से देख रही थी या गुस्से से देख रही थी या कुछ सोचते-सोचते देख रही थी? बस इसी उलझन में लड़के परेशान हो जाते है कि उनके ऐसे देखने का मतलब क्या होता है.

तो आइए जाने कि अगर कोई लड़की आपको बार-बार देखती है तो इसको क्या समझे? अगर लड़की बार-बार देखती है तो इसके ये कारण हो सकते हैं:

लड़की बार-बार क्यूँ देखती है? दोस्तों आज के समय में ये बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि आजकल तो प्यार-मोहब्बत तो आँखों ही आँखों में ही हो जाता है लेकिन जिनको कोई शक नहीं है कि वो लड़की उसको प्यार करती है. इसलिए, मैं आपको कुछ आसान लेकिन बहुत कारगर उपाय बता रहा हूँ. आप इन्हें follow करे और जाने – अगर लड़की बार-बार लड़के को देखती है तो इसका क्या मतलब हो सकता है.

1. अगर लड़की अंजान है तो हो सकता है कि वो आपको पसंद करती है

अगर लड़की आपको बार-बार देखती है और जब आप उसको देखने लगते हो तो वो आँखें चुरा लेती है, इसका मतलब वो आपको पसंद करती है. तब लड़के को ये करना चाहिए कि वो खुद उससे बात करने की कोशिश करे, क्योंकि लड़कियाँ हमेशा चाहती है कि पहले लड़के उनसे बात करे.

ऐसा इसलिए क्योंकि लड़कियाँ पहले बात करने में झिझकती है. इससे ये होगा कि जब आप उससे बात करोगे तब वो भी अपने दिल की बात आपको बिना किसी झिझक के बता देगी. इसलिए जाकर उससे बात करनी शुरू करो. बात शुरू करना कोई मुश्किल काम नहीं है. ज्यादा सोचों मत क्योंकि जो भी हो इस point से आपको इतना clearly तो पता चल जाएगा कि उसके दिल में आपके लिए कुछ है या नहीं.

2. लड़की पहचान की है तो वो आपसे कुछ share करना चाहती है

कभी-कभी ऐसा भी होता है जैसे कोई लड़का, लड़की दोस्त होते है उस समय पर अगर लड़की लड़कों को देखती है तब उनको कोई बात share करनी होती है, जो वो सिर्फ आपसे ही share करना चाहती है. जैसे अगर वो किसी समस्या में है तो वो आपको सीधे तो बोल नहीं सकती न क्योंकि क्या पता आप उसके बारे में क्या सोच लोगो.

इसलिए कभी-कभी दोस्ती की नज़रों से भी देख सकती है.

लेकिन अगर लड़की जान पहचान की है और आपको देखती है तो जरूरी नहीं की वो कुछ share ही करना चाहती है, यहाँ भी हो सकता है कि वो आपको पसंद करती हो, इसलिए जाओ और उससे बात करो.

3. लड़की को आपसे प्यार हो गया है

ज्यादातर लड़कियाँ जब किसी को दिल ही दिल में प्यार करना शुरू कर देती है. तभी ये चोरी-चोरी उसको देखना शुरू कर देती है. लेकिन एक बात है जब लड़के को पता लग जाता है कि कोई उसको चोरी-चोरी देखता है, तब लड़के को हिम्मत करके उसको पूछ लेना चाहिए न कि ये सोचना चाहिए कि वो कुछ बोलेगी तभी मैं बोलूँगा.

इस case में लड़की न तो कुछ बोलती है और न ही लड़का कुछ बोलता है, फिर कुछ समय बाद दोनों एक दूसरे की शादी में flowers लेकर जाते हैं. इसलिए ऐसा कुछ हो जाए उससे पहले ही बात करके सब clear कर लेना. मुझे लगता है कि यही 2 कारण है जिसकी वजह से लड़की आपको बार-बार देखती है क्योंकि अच्छी लड़की बिना किसी feeling की तो किसी को भी ऐसे नहीं देखती.

इसलिए अगर आपको कोई चोरी-चोरी देखती है तो इसका मतलब यही है कि वो आपको पसंद करती है और आपसे बात करना चाहती है. लेकिन चाहे जो भी हो लड़की खुद आ कर बात नहीं करेगी, इसलिए बात पहले आपको ही करनी पड़ेगी इसलिए carefully बात करनी शुरू करो.

अगर आपको लगता है कि वो आपको पसंद करती है तो आप उससे उनका नंबर मांगो. थोड़े बहुत नखरे करने के बाद वो नंबर दे देगी और नंबर मिल गया तो समझो उसके दिल में जगह बनने का रास्ता मिल गया. अगर लड़की आपको देखती है लेकिन जब आप उससे बात करने जाते हो तो वो बात करने से मना कर देती है या कुछ उल्टा-सीधा बोलती है तो आपकी भलाई इसी में होगा कि वो देखती है तो उसे देखने दो आप उसकी तरफ ध्यान मत दो.

ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह की लड़कियाँ हर समय उलझन में रहती हैं और इनका काम होता है बस दूसरों को तंग करना, इसलिए आपका काम है कोशिश करना, अगर कोशिश करने पर भी वो फ़ालतू का भाव खाती है तो उसके चक्कर से निकल जाने में ही आपकी भलाई है. जब भी कोई लड़की आपको देखकर प्यार से मुस्कुराये या smile करे तो समझ लेना की वो आपको पसंद करती है और वो आपसे प्यार करती है.

क्योंकि लड़कियां उन्ही को प्यार से देखती है जिनसे वो आकर्षित होती है और उनसे उन्हे प्यार हो जाता है. इसका एक और पहलू भी है कि अगर लड़की आपको जानती नहीं है, यानि कि आप अपने इलाके में इतने लोकप्रिय भी नहीं हो कि कोई आपको जाने तो ऐसे में अगर लड़की आपको देख कर मुस्कुराती है तो इसका मतलब ये नहीं कि वो आपके प्यार करती है.

हो सकता है कि वो आपको कुछ-कुछ पसंद करने लगी है, और पसंद को प्यार का नाम देना सही नहीं होगा क्योंकि लड़कियां कभी भी ऐसे लड़के से प्यार नहीं करती जिसे वो जानती ना हो.

4. आपका look देखती है

अब बात आती है आपके look की. कभी-कभी आपका look बड़ा अच्छा लगता है. आप बड़े अच्छे smart बनकर आते है. उस समय कोई लड़की आपको देर तक देखती रहे तो ये बिल्कुल ना समझे कि वो आपसे प्यार करती है या दोस्ती करना चाहती है. इसका मतलब ये होता है कि वो आपका dressing sense देख रही है, आपका look देख रही है कि आप कितने smart लग रहे हो. क्योंकि जरूरी नही जो चीज अच्छी लगे उससे हमे प्यार हो जाए.

5. नजर दोष भी हो सकता है

अब बात आती है नजर दोष की, नजर दोष के कारण भी अक्सर लड़कों को ये गलतफेमि हो जाती है क्योंकि लड़कियां देख तो कही ओर रही होती है लेकिन लड़कों को लगता है की वो उन्हे देख रही है. लेकिन ये सिर्फ़ नजर दोष के वजह से ही होता है.

6. आंख में कुछ लगना

आंख में कुछ गिर जाने की वजह से. कभी-कभी रास्ते में चलते-चलते आंख में कुछ चला जाता है ऐसे में जब हम अपनी आंखों को साफ कर रहे होते है तो सामने से कोई लड़का गुजर रहा होता है. अचानक उसपर नजर चली जाए तो उस लड़के को लगता है कि लड़की उसे देख रही है, या वो लड़की उस लड़के को आंख मरने की कोशिश कर रही थी और इस गलतफहमी से वो बहुत बड़ी मुसीबत में आ जाते है तो जब भी कुछ करे बड़े ही सोच समझ के करे.

7. गहरी सोच में होना

कभी-कभी हम कुछ सोच रहे होते है तो हम सोचते-सोचते बस ऐसे ही कही ध्यान से देखते रहते है. ऐसे में कोई लड़का अगर सामने बैठा हो, या सामने से गुजर जाए और वो आपको देखने लगे तो वो देखता रहेगा. उसे ऐसा लगेगा कि वो आपको देख रही है लेकिन ऐसा नही होता. लड़की किसी गहरी सोच में डूबी होती है इसलिए उसे पता ही नही होता कि वो क्या देख रही है.

हमें बहुत से comment आते है कि जैसे –

  • लड़की मेरे घर के बगल से रोज गुजरती है और मुझे देखती है. क्या वो मुझसे प्यार करती है?
  • जब में छत में होता हूं तो मेरे पड़ोस में रहने वाली लड़की हर रोज छत में मुझे देखती है, क्या करूं कि वो पट जाए?

तो उन सभी लोगों को मैं यही कहना चाहूँगा कि अगर कोई लड़की आपके घर के बगल से गुजरती है, आपके पड़ोस में रहती है, आपको छत से देखती है तो कमीनो सुधार जाओ. इसका ये मतलब नहीं कि वो तुमसे प्यार करती है, इसका बस ये मतलब है कि तुम बेवकूफ हो जिसकी अभी तक कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है.

अगर आपका घर सड़क के किनारे है और एक लड़की हर रोज उस रास्ते से गुजरती हो, जब वो रास्ते से गुजरती है तो तुम रास्ते में खड़े रहोगे तो कोई भी तुम्हें देखेगा. तुम क्या तुम्हारी जगह पे कोई और लड़का भी खड़ा रहेगा तो किसी कि भी नजर में आ ही जायेगा, इसका मतलब ये नहीं कि लड़कियां सभी लड़कों से प्यार करने लग जाए. अपनी सोच बदलो.

39 thoughts on “लड़की बार-बार क्यों देखती हैं | इसका क्या मतलब है? 8 वजह”

  1. Satyam Prajapati

    Mai ek ladki ko like Karta Hu wo meri padosi hi….naraj hi bahut bhaw khtati hi I love you bol diye tab se nahi bolti hi…. Per chori chori dekhti hi…. Kaya kru reply

    1. Ladki ne jawab nahi diye iska matlab ye hai ki wo aapse pyar nahi karti..Bar bar usay paresan karoge to wo aapse bachne ki koisi karegi.. bar bar aapko dekhti hai to iska matlab ye hai ki aap bar bar uske najro ke samne aate ho..

  2. Hi
    mai apni pdosi se pyar karta tha fb pe usko propose kiye wo reject kar diya hum phir chor diye n hum usko dekhte n bolte hi but wo hmko ab notic karti hi bar bar dekhti hi chori chri . Hmo dekh kar smile pass karti hi Or Mere her moovment per najar rakhti hi. Or Ab to wo or jada hmse aakhe milane ki kosis karti hi .
    Hum kuch samagh nahi paa rhe hi bhai kuch upaye btao mai kaya karu ..

      1. जब कोई लड़की किसी से बात करते करते मेरी तरफ बार बार देखे इसका क्या कारण लड़की देख रहीं कोई बताओ

  3. Sir
    Mere pados me ek ladki rhti mai use bar bar dekha krta tha aur mijhe bhi lga tha ki vo bhi mujhe chahhti h
    But ek din mai usko dekh rha tha to usne parda lga liya jisse mujhe bahut gussa aaya aur fir maine uski taraf 5.6din dhyan nhi diya
    Iske bad vo mujhe roj dekhti hai mai bhi dekhta hu
    But mujhe ye nhi samajh aa rha ki mai ab usko proposes kaise karu
    Shayad usne inkar kar diya
    Aur ghar me bataya to badi problem ho jayegi kyoki
    Vo bhi rent par rhte hai aur mai bhi
    Un logo bate bhi nhi hoti hai vo dusre
    Pradesh se hai aur mai dusre Pradesh se hu
    Kya ladki mujhe propose kregi ya nhi
    Ager vo proposes nhi karti to meri to bilkul himmat nhi h

    1. लड़कियां कभी propose नहीं करती, और अगर अपक propose करने कि हिम्मत नहीं तो देखा-देखि करो और थोड़ा smile दो. अगर लड़की सामने से smile देती है तो आप बात तो शुरू कर ही सकते हो.

  4. Mere buva ka ladka 2-3 sal se dusri ko leke baitha hai live in me and meri bhabhi ko vo log bahot pareshan krte hai ab me jab buva k ghr jata hun to bhabhi mere samne dekhti hai kya kru?

  5. Meri buva ka ladka 2-3 sal se dusri ko leke baitha hai dusre ghar me live in mai.or vo log meri bhabhi ko pareshan krte hai ab jab me unke ghar gaya to bhabhi mere samne dek rahi thi iska kya matlab me kya karu?

  6. Sir mere class me ek ladki hai jo mujhe kafi time se hamesha dekhti rehti h Or woh meri dost h Or mere pass uska no. Bhi h mujhe lgta h woh mujhe like krti h Or me bhi use like krta hu bt mujhe usse propose krne me dar Lg rha h ki khi mna na kr de woh, me kya kru

  7. Meri class me ek ladki hai wo boht dekhti hai or maine uski friend logo se pucha to kahti hai mai kisi ko nhi janti hu to kya kre

  8. hi sir mai Rudra , ek ladki mujhe bar bar palat palat kar dekhti hai mai 100% sure hun ki woh mujhe like karti hai but maine abhi tak baat bhi nahi kiya hai yeh baat january month ki hai kya uska no. chura ke baat karna sahi hai?

    1. Mere ghar ke bagal me rehne wali ladki mujhe bar bar dekhti hai, sochta hu ki ussay puch lu lekin dar lagta hai ki kahi wo ye na keh de ki meri aakh hai me jaha bhi dekhu. Wo ladki thodi dabang type ki hai, kya pata mujhe maar khila de.

  9. Bhai agar ladki se ladai ho or fhir bhi ladki dekhe to kya kre samjh nhi a raha h ki ladai ki wajah h ya like karti h or ladai meri nhi h usse mere pure ghar ki h lekin fhir bhi wo mujhe dekhti h to iska kya mtlb samjh nhi a rha h ap btao

  10. Very good suggetion my freind as there are people who wants only confuse others in there love.and waste there time by showing signs of love, which are only to
    make run other person to follow them as servant. Even they show sad face to attract at her person and confuse them totally.
    Please also add my suggetion mentioned above.

  11. Jis ladki se ladai ho usse door raho kyoki wo Revenge le sakti hai aur aapko confuse kar sakti hai. Aor joote pyaar ki aad me barbaad bhi. Aur totally tabaahi

  12. सर मेरी पुरानी Girlfriend jo mere yha tustion pdne aati thi maine uski tustion band krva di pr new year ko usne mujseh bols mujhe tustion pdne aana hai aur maine ush teacher ko ghar seh nikal diya aur abh vo ush teacher seh pdne ja rhi hai pr vo mujhe 5 January ko mil thi vo mere left wali hand wali gali seh tezi seh chlti huyi right wali gali meh chli gyi aur ageh jakar kadhi ho gyi aur mujhe dekne lgi aur mai bhi usko palat kr dekh rha tha jbh takh mai last wali gyi meh nhi gya tbh takh vo bhi pr khadi rhi aur fir chli gyi sir vo yeah ku kr rhi hai

  13. Sir ek ladki hai jise dekhte hi meri heartbeat teej ho jati hai aur mera mnn baar baar bs ushe hi dekhne ka krta hai.
    But mujhe samajh nhi aa rha hai ki ye pyaar hai ya attraction.

  14. Bhai me toh meri mami ki ladki ko prapose Kiya tha reject kardi 😞😞 isse pehle mujhe pasand karti thi but ab kya hogya pata nhi 😔😔😔

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top