लड़की बात नहीं करे तो क्या करना चाहिए? 4 उपाय और सुझाव

कुछ दिन पहले मुझसे किसी ने पूछा कि मैं एक लड़की को पसंद करता हूं और मैं उससे बात करना चाहता हूं पर वो मुझसे बात नहीं करती. ऐसा क्या करूं जिससे वो मुझसे बात करे और मेरी भावनाओं को समझ सके. ऐसा तभी होता है जब हम किसी को बहुत पसंद करते है और उससे बात करना चाहते है और उसको अपने दिल की feelings को समझाना चाहते है पर वो हमें इग्नोर करती है. ये काफी मुश्किल होता है कि अगर हम जिसे पसंद करते है और फिर वो हमसे बात भी न करे. तो आज मैं आपके लिए इसी परेशानी का समाधान लेकर आया हूं.

लड़की बात करना बंद कर दे तो क्या करना चाहिए?

लड़की बात नहीं करे तो क्या करना चाहिए? 4 उपाय और सुझाव

1. लड़की को जानने की कोशिश करो

इस स्तिथि में हमें खुद पर भरोसा रखना चाहिए. क्योंकि कई बार ऐसी स्तिथि में काफी समय लग जाता है. लड़की की अपनी कोई व्यक्तिगत समस्या भी हो सकती है, या उस पर किसी चीज का दबाव भी हो सकता है.

हो सकता है वो भी आपसे बात करना चाहती हो पर वो डरती हो, अपने परिवार से डरती हो या आस-पास के लोगो से डरती हो, की लोग क्या कहेंगे, बदनामी से डरती हो. ऐसी कई चीज़ें है जिनकी वजह से लड़की बात नहीं करती या कर नहीं पाती

हो सकता है वो किसी के साथ पहले से ही committed हो और वो ऐसे अपने रिश्ते को expose भी नहीं करना चाहती हो. शायद आपको वो इसलिए भी न बता रही हो कि कहीं आपको बुरा न feel हो.

हो सकता है उसको आपकी कोई ऐसी बात पता हो जिससे वो आपको पसंद नहीं करती या आपका व्यवहार उसको पसंद न हो या आपका कोई काम हो जो पसंद न करती हो. ऐसा कुछ भी हो सकता है.

2. लड़की के दोस्तों से बात करो

अगर आप उससे बात करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको ये जानने की कोशिश करनी होगी कि ऐसी कौन सी समस्या है या ऐसी कौन सी बात है जिसकी वजह से वो बात नहीं कर रही. आपको ये सब जानने के लिए उसके करीबी दोस्तों से दोस्ती करनी होगी, क्योंकि करीबी दोस्तों को ही सब कुछ पता होता है.

जब आप उनके करीबी दोस्तों से दोस्ती कर लोगे और आप उसको भरोसा दिलाओगे कि आप भी भरोसे के लायक हो तभी वो आपको उसके बारे में बताएँगे. आस-पास के वातावरण से पता लगाओ उसके living area का, उसके परिवार का या खुद उसके बारे में कि वो कैसी लड़की है क्या पसंद करती है, क्या नहीं पसंद करती और अभी उसका relation status क्या है.

3. कहीं लड़की पहले से COMMITTED तो नहीं?

अगर वो पहले से किसी रिश्ते में है तो simple सी बात है कि वो क्यूँ आपसे बात नहीं कर रही. अगर आप सच में उसको प्यार करते हो तो उसकी खुशी के लिए ऐसी स्तिथि में आपको खुद उससे दूर हो जाना चाहिए, उसको भूल कर अपनी जिंदगी को आगे जीना चाहिए.

अगर आप तब भी interfere करोगे तो न आप खुश रह पाओगे ना ही वो रह पाएगी और हो सकता है वो आपसे नफरत भी करने लग जाए. लेकिन आप फिर भी उससे बात करना चाहते हो तो उसको सिर्फ अपना दोस्त बनाओ और ये भी बताओ कि आप उसको पसंद करते हो लेकिन ‘हम दोस्त रहेंगे और अगर कोई भी समस्या आए तो मैं तुम्हारी सहायता के लिए तैयार हू’.

4. या कोई दूसरी बात हो

कोई दूसरी बात है तो पहले आप उसकी उस समस्या को समझो, और आपको पता है, आपको उसकी ये समस्या उसके दोस्तों से ही पता चलेगी. इसलिए, पहले आपको उनके दोस्तों का दोस्त बनना है फिर उसके जरिए उसकी समस्या जानने की कोशिश करो.

उसकी जो भी समस्या होगी जिसकी वजह से वो आपके साथ ऐसा व्यवहार कर रही है तो आपको उसमे उसकी सहायता करनी होगी और उसको भरोसा दिलाना होगा कि आप उसके लिए हमेशा हाजिर रहोगे. हो सकता है अगर आप दोनों दोस्त बन जाते है तो आपको खुद भी वो अपनी समस्या बता सकती है. ये भी हो सकता है कि वो आपको समझने भी लग जाए.

इसलिए दोस्तों अगर आप जिससे प्यार करते है और वो आपसे बात नहीं करना चाहती तो आपको किस स्तिथि को कैसे हैंडल करना है ये जानना बहुत जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि आपको इससे काफी सहायता भी मिली होगी. ऐसी स्तिथि में आप उसका ऐसे ही साथ देंगे तो वो आप से जरूर बात करेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top