हम आजकल “शादीशुदा जिंदगी” के पीछे पड़े है ताकि लोगो को पता चल सके की शादीशुदा जिंदगी में क्या-क्या समस्या आती है और क्या नही. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए हमारा आज का आर्टिकल है कि “क्यों आजकल की लड़कियां अमीर लड़कों से शादी करना चाहती है”?
आजकल की पीढ़ी में अगर आपके पास पैसा नही तो आप कुछ नही है. हमारी जिंदगी सिर्फ पैसों पर ही टिकी है, अगर आप अच्छी नौकरी करते है, अच्छी salary लेते है, आपकी व्यक्तित्व अच्छी है तो आपको कोई भी लड़की शादी के लिए मना नही कर सकती.
आज कल के समय में हर लड़की चाहती है कि उसका पति पैसों वाला हो. लड़कियां अमीर पति इसलिए चाहती है ताकि वो अपनी सभी इच्छा पूरी कर सके, high profile status में जी सके. उसे जिंदगी में कभी कोई समस्या ना आए, finanical problem से वो ना गुजरे.
आजकल के समय में 70% से ज्यादा लड़कियां पति के प्यार से नही बल्कि पैसों से प्यार करती है. अगर सही शब्दों में कहे तो लड़कियां पैसों के चक्कर में अंधी हो चुकी है, आप पैसों से अपनी ज़रूरतों को पूरी कर सकती हो. जिंदगी में प्यार हो तभी आप सुखी जिंदगी जी सकती हो.
वैसे भी हम आपके कौन होते है ये सब बताने वाले, आपको अपनी जिंदगी का फैसला लेना का पूरा अधिकार है. आप जिस मर्ज़ी से शादी करो वो आपका फैसला है पर यहाँ पर हम आपको वजह बता रहे है.
लड़कियां अमीर लड़कों के सपने क्यों देखती है
नीचे हमने कारण बताए है कि क्यों आजकल की लड़कियां अमीर लड़कों से शादी करना चाहती है. प्लीज़ इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले.
1. अमीरी में जी सके
आजकल के समय में अमीरी में कौन नही रहना चाहेगा, लड़की हो या लड़का सभी को high status में जीने का मन करता है. लड़कों से ज्यादा लड़कियों में ये तमन्ना रहती है कि उसकी शादी अमीर लड़के से हो सके.
लड़कियां अमीरी के चक्कर में ये भूल जाती है कि पैसों से तो अपनी सभी ज़रूरतों को पूरा कर लोगे पर बिना प्यार के सुख भरी जिंदगी जीना मुश्किल है. ज्यादातर लड़कियां लड़कों से ज्यादा उसके पैसों से प्यार करती है. लड़कियां चाहती है कि कब कोई अमीर लड़का फस जाए और उसके पैसों से खेल सकु.
2. Financial problem को Face ना कर सके
पैसों की तंगी आए दिन सबको होती है पर जो अमीरी में जीते है उन्होने अपनी जिंदगी में कभी financial problem face नही करी होती है और ना ही देखी होती है. ऐसे में कौन सी लड़की नही चाहेंगी कि उसकी शादी अमीर लड़के से हो.
आपका सोचना भी ठीक है, पर आपने कभी सोचा है कि भगवान ना करे की कल आपके पति का दीवाला निकल जाए और आप सड़क पर आ जाओ तो इस बात में कितना दम है कि आप अपने पति के साथ ही रहोगे. अगर आपने पैसों के लिए शादी की है तो हमारा दावा है कि आप अपने पति को छोड़ दोगी. वैसे भी मुसीबत के समय पर अपनों और परायो का पता चल जाता है. Madam रिश्ते पैसों पर नही प्यार पर टिकते है.
3. घूम सके
घूमना किसको पसंद नही है हर कोई चाहता है कि वो हर जगह घूमे, नयी नयी जगह को देख सके, language को बोल सके, नए- नए खाना खा सके. एक middle family के लिए घूम पाना वो भी अलग अलग जगह बहुत मुश्किल है. अलग अलग जगह वो घूम सकता है जो बहुत अमीर हो.
ना उसे काम की चिंता होती है और ना घर की, क्योंकि उसके पास काम करने के लिए कई नौकर चाकर होते है. ऐसे में कौन सी लड़की नही चाहेंगी कि उसकी शादी अमीर घर में ना हो. सारा समय अपने पति से साथ रहना, हर दिन घूमते रहना. सही में जिंदगी तो इसे कहते है.
4. काम ना करना पड़े
आपने पुराने बुज़ुर्गो से सुना होगा कि शादी के बाद लड़की का असली घर उसका ससुराल होता है. अगर आपकी शादी middle class family में होती है तो वहां पर काम तो करना ही पड़ेगा. पर आजकल की लड़कियां थोड़ी modern type की है झूठे बर्तन तो दूर की बाद रोटी पकाना तक नही सीखना चाहती. उनको ऐसा ससुराल चाहिए जहां पर काम ना करना पड़े इसलिए आज कल की लड़कियां अमीर लड़कों से शादी करना ज्यादा पसंद करती है.
5. पति के साथ ज्यादा समय बिता सके
हर लड़की चाहती है कि वो अपने पति के साथ ज्यादा वक्त बिता सके. अगर लड़की की शादी middle class family में होती है तो उसका पति उसे थोड़ा ही समय दे पाता है. लड़की को घूमना भी महीने में 1 – 2 बार नसीब होता है. इसलिए लड़कियां अमीर लड़कों से शादी करना पसंद करती है. ऐसे में क्या होता है कि आप अपने पति के साथ ज्यादा समय भी बिता पाती हो और जहां चाहो वहां घूम सकती हो.
6. Bright Future हो
ये एक बहुत बड़ा कारण है, इसलिए लड़कियां अमीर लड़कों से शादी करना ज्यादा पसंद करती है. लड़की को पता होता है कि अमीर घर में उसका future bright है और उसकी आने वाली संतान का भी. लड़की को पता होता है कि उसकी संतान को विरासत में बहुत धन मिलने वाला है. लड़कियों को ये भी पता होता है कि अगर कल के समय में उसका तलाक हो जाए तो उसको इतना धन मिलेगा कि वो अकेली अपनी जिंदगी गुजार सकती है.
7. अच्छा लाइफ स्टाइल
आज कल के समय में सभी चाहते है कि वो एक अच्छी life style जिये पर ऐसा करने के लिए आपके पास बहुत पैसा होना चाहिए. बिना पैसों के ये सब कर पाना मुश्किल है. इसलिए आजकल की लड़कियां अमीर लड़कों का option चुनती है ताकि वो अच्छी जिंदगी जी सके.
8. High personality
Personality बनाना आसान नही है, आपको अपने बालों से लेकर पैरो तक बहुत खर्चा करना पड़ता है. और ये तभी हो सकता है जब आप अमीर हो, एक middle class family इतना सब कुछ afford नही कर सकती. तभी लड़कियां अमीर लड़कों को ज्यादा पसंद करती है और उनसे शादी के ख्वाब को बुनती है. लड़कियां भी चाहती है कि जब वो अपने पति के साथ कही जाए तो किसी model से कम ना लगे, सब लोग उन्हे ही देखे.
9. हर खुशी को पा सके
पता नही लड़कियों को किस ने बता दिया कि असली खुशी पैसों में होती है. अगर पैसा है तो दुनिया की सभी खुशियाँ है. हम आपको साफ़ साफ बता देना चाहते है कि पैसों से आप अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हो. प्यार ही एक ऐसी चीज है जिससे आप असली खुशी महसूस कर सकती हो. पैसों से ली गयी चीजें आपको थोड़े दिन तक खुशी दे सकती है फिर बाद में आपका दिल किसी और चीज में आ जायेगा, असल में इसे असली खुशी नही कहते.
Nice Post Ravi Bhai.. Bilkul Sahi Points ka Jikr kiya hai Aapne…Keep the good work up.. Thanks for sharing the article.
Thanks Tinku ji