लड़के लड़कियों को किस नजरिए से देखते हैं?

गाँधी जी के तीन बंदरों के बारे में कौन नहीं जनता है, क्या आपको ये सबक अपने शिक्षक से नहीं मिला था कि बुरा मत देखो, बुरा मत बोलो और बुरा मत सुनो पर क्या आज हम इस सबक को निभा रहें है. इसके माईने ही बदल गए है.

आज लड़कियाँ अकेले घर से निकलने में घबराती है, किसी अंजान का call आ जाए तो डर जाती है, अपनी और अपने परिवार वालों के आबरू के लिए न जाने कितनी परेशानियाँ, समझौते, दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है इन्हें. इसकी वजह है सिर्फ ‘हमारे समाज में लड़कियों को देखने का नज़रिया’.

गाँधी जी ने उन तीन बंदरों जिन्होंने अपने आँख, काम और मुंह बंद रखा था, के मध्यम से यह बताएं थे कि कभी बुरा मत बोला, बुरा मत देखो और बुरा मत सुनो ये तीनों सिख आज न जाने कही खो सी गई है.

लड़के लड़कियों को किस नजर से देखते हैं

लड़के लड़कियों को किस नजरिए से देखते हैं?

1. वासना की निगाहों से देखना

आज कल आप देख सकते हैं कि चौराहे पर लड़कों का तांता (gang) लगा रहता है, जो की सिर्फ रास्ते में आने-जाने वाली लड़कियों को वासना कि निगाहों से निहारते रहते हैं. बेशरम निगाहें उनके कपड़ों के अंदर भी झांकती रहती है, उनके शरीर के हर एक हिस्से को वे बेतरतीब ढंग से देखते है.

देखना कोई गलत बात नहीं पर वासना की नजर से देखना ज़रुर गलत है, अगर आपके घर की किसी लड़की को कोई लड़का इस निगाहों से देखें तो कैसा लगेगा? क्यों सुनते ही खून खौल गया न? जब अपने पर बात आती है तो दिल घबरा जाता है, तो जरा सोचिए उन लड़कियों पर क्या बितती होगी जिन्हें लड़के गंदी निगाहों से देखते हैं.

आज ज्यादातर लड़कियाँ jeans, t-shirt में निकलती है, जो की पश्चिम सभ्यता को अपनाने की निशानी है, ये हमारी सभ्यता नहीं, न ही हमें इसका समर्थन करना चाहिए. पर क्या करें हमारे friend circle में सभी लड़कियाँ jeans पहने और मैं सलवार-कमीज़, ये कैसे हो सकता है? ये सोच आज लड़कियों के मन में होती है, और यही सोच उन्हें modern बनने के लिए प्रेरित करती है.

पर वे ये नहीं जानती जी ऐसी कपड़ों को पहन कर वे अपने शरीर को नुमाइश कर रही है. आज की सोच ऐसा ही है, लड़कियाँ modern तो बन रही है पर लड़कों के मन में आज भी वही पुरानी घिसी-पिटी ख्याल है कि अगर लड़कियाँ ऐसे कपड़े पहने तो वो सभ्य नहीं.

इस संदर्भ में इतना ही कहना चाहूँगा कि अपनी सोच बदले, लड़कियों को देखने का नज़रिया बदले क्यों की वो भी किसी कि बहु, बेटी व बहन है.

2. गंदे comment करना

आपने ज़रुर अपने बारे में comment सुना होगा, खास कर जब आप market, college, school जाने के लिए घर से निकलती होंगी. इतने घटिया, घिनोना, बेशर्मी भरे comment सुनने पड़ते हैं. आज जहाँ लड़कियों को लड़कों के बराबर समझा जाता है वहीँ लड़के लड़कियों को कमजोर समझते है. यही वही है कि रास्ते में आपको कुछ ऐसे comment सुनने पड़े होंगे जो बड़े गंदे थे.

इसकी वजह क्या है? लड़के लड़कियों को देखते ही comment pass करते हैं, इसकी वजह है ‘ संगती ‘. संगती के कारण लड़के बिगड़ जातें हैं. ये तो थी कुछ बुरी बातें, पर ऐसे भी लड़के होते हैं जो लड़कियों को respect देने से नहीं चुकाते.

3. अच्छे दोस्त

लड़के लड़कियों को एक अच्छे दोस्त के नज़रिए से भी देखते है, वो respect करते है लड़कियों कि. हर कदम से साथ निभाते हैं. कभी किसी बात को लेकर लड़कियों से विवाद नहीं करते.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply