क्या पहली बार सेक्स करने से काफी दर्द होता है?

First Time Pain

आशंका से लगभग हर कुवारी लड़की डरी हुई रहती है कि पहली रात को क्या होगा? दर्द के मारे उनकी जान निकल जाएगी, मुंह से चीखे निकलेगी तो घर के बाकी लोग भी जान जाएंगे. इस डर कि कुछ वजह होती है, एक तो वो सहेलियों से सुनती है कि बड़ा दर्द होता है, दूसरा वो फिल्मो में बलात्कार आदि के दृश्य देखकर अनुमान लगाती है कि बहुत दर्द होता है.

पर ये जरुरी नहीं कि पहला संबंध में दर्द के मारे चीख ही निकल जाए. ऐसा भी हो सकता है कि महिला को थोड़ा भी दर्द ना हो.

क्या पहली बार सम्भोग करने से काफी दर्द होता है?

अगर इस तरह से पति-पत्नी पहली बार संबंध बनाये तो बिलकुल भी दर्द नहो होगा.

वैसे भी पहली बार संबंध बनाने से कुछ महिलाओं को बिलकुल भी दर्द नहीं होता. 40% महिलाओं को जो दर्द होता है, वह सहन किया जा सकता है, सिर्फ 5-10 % महिलाओं को ऐसा दर्द होता है, जिससे चीखे निकल जाए. पर सही विधि से संबंध बनाने से दर्द से बचा जा सकता है.

अगर आपको वेबसाइट बनवाना है, अपने ब्लॉग को डिजाईन करवाना है, आर्टिकल लिखवाना है या फिर वेबसाइट से संबंधित किसी भी तरह के समस्या के समाधान के लिए हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है: 9583450866