Blogging करने के दौरान बहुत सी ऐसी स्तिथि है जब हमें लगता है कि blogging करना हमारे बस की बात नहीं और blogging करना छोड़ देना चाहिए। अगर आपने अपना नया ब्लॉग बनाया है तो अपने ब्लॉग पर traffic हासिल करने के लिए आप बहुत से तरीके जरूर आजमाते होंगे, लेकिन अगर ब्लॉग में traffic ही ना आए तो क्या करे? ब्लॉग पर traffic ना आना एक सामान्य समस्या है लेकिन इससे भी कई ज़्यादा समस्या तब आती है जब हम खुद के काम से हतास हो जाते है।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्तिथि के बारे में बताने वाले है जो आपने जरूर अनुभव किया होगा या फिर अगर आप नए blogger है तो आप इस स्तिथि को जरूर अनुभव करोगे। हम आपको वो सभी स्तिथि के बारे में इसलिए बताएँगे क्योंकि यही वो स्तिथि है जब कोई blogger अपने blogging में की गई मेहनत से दुखी हो जाता है और confuse हो जाता है कि क्या मुझे blogging नहीं करना चाहिए?
अमूमन ज्यादातर blogger ऐसे स्तिथि में blogging से quit कर लेते है और जिस वजह से उन्होने ब्लॉग बनाया था उस वजह को confusion के चलते भूल जाते है।
मैं जो भी स्तिथि आपके साथ share करने वाला हूं वो मैने खुद अनुभव किया है, और अपने अनुभव के मुताबिक मैं आप से वो सभी बातें share करना चाहता हूं जो मैने उस समय महसूस किया था और कैसे मैने स्तिथि को हैंडल किया। ताकि आप पहले से तैयार हो जाओ कि स्तिथि को कैसे हैंडल करनी है।
क्या मुझे Blogging नहीं करना चाहिए?
AcchiBaat ब्लॉग को मैने जनवरी 2016 में शुरू किया था। Overall देखा जाए तो मुझे blogging करते हुए लगभग 5 साल से ज्यादा हो चुके है। इन 5 सालों में मैने blogging से संबंधित वो सभी knowledge gain किया है जिसे व्यक्त करने के लिए मैने आज का पोस्ट लिखा है।
ये मैने इसलिए आपको बताए क्यूंकी कुछ लोगो को लगते है कि अगर आप महात्मा गाँधी के बारे में कुछ लिख रहे हो तो आपने महात्मा गाँधी को जरूर देखा होगा। अगर आप हमारे ब्लॉग के regular visitor हो तो आपको पता होगा कि पहले मैने अपने ब्लॉग पर Adsense ad नहीं लगाया हुआ था, और कुछ दिन पहले मैं किसी Facebook friend का Adsense problem solve कर रहा था, मैने उसे बहुत सारे सुझाव दिए कि क्यों तुम्हारे ब्लॉग पर ad show नहीं हो रहे है। आखिर में उनका जवाब आता है कि पहले आप अपने ब्लॉग में Adsense ad लगा दो फिर दूसरों को सुझाव देना। उस दिन मैं समझ गया कि जो दिखता है वही बिकता है, अगर मेरे ब्लॉग पे Adsense ad show हो रहा है तो मैं अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए लाखों की कमाई show कर सकता हूं और लोग उसे believe भी करेंगे, लेकिन अगर मेरे ब्लॉग पर Adsense ad नहीं show हो रहे और मैं Adsense के बारे में जानकारी दे रहा हूं तो कोई भी मेरी बातों पर यकीन नहीं करेगा।
इस बात से मैं इतना irritate हो गये था कि मैं surprise हो गया कि लोग सहायता चाहते है या फिर दूसरों को examine करने में लगे हुए है। I am better, I am best, your are my junior, I am follower, I am king.. यार ये क्या हो रहा है।
ये तो सामान्य सी बात है जिसे में ignore करना ही बेहतर समझता हूं, लेकिन सभी मेरे जैसे नहीं होते। कुछ लोग चिंता में आ जाते है कि ऐसा हुआ तो क्यों हुआ।
- ब्लॉग में traffic नहीं आ रही है तो चिंता
- ब्लॉग में comment नहीं हो रही है तो चिंता
- ब्लॉग Adsense के लिए approve नहीं हुआ तो चिंता
- ब्लॉग Adsense के लिए approve हो गया पर ad show नहीं हो रहे तो चिंता
- ब्लॉग पर Adsense ad show हो रहे है पर उस पर कोई क्लिक नहीं करता तो चिंता
- Adsense ad पर क्लिक हो रहे है पर CPC अच्छी नहीं मिल रही तो चिंता
- CPC improve करने की चिंता
- ब्लॉग traffic improve करने की चिंता
इतने सभी चिंताओं को लेकर आप blogging कैसे कर सकते हो। इन्ही सभी चिंता को solve करने के लिए मैने अपने कुछ blogging अनुभव share करना चाहता हूं ताकि आप भी blogging के हर स्तिथि में अपने आपको motivate रख सको।
क्या मुझे Blogging नहीं करना चाहिए? Self Thought
किसी भी blogger के लिए ये सबसे बड़ी चिंता होती है कि उसके ब्लॉग पे ज़्यादा traffic नहीं आती। अगर आप नए blogger हो तो आपके ब्लॉग पर traffic आने में समय लगता है, लगभग 6 महीने तो लगता ही है। जब मैने blogging की शुरुआत की थी तो नया ब्लॉग होने की वजह से traffic नहीं मिल रही थी। जैसे-जैसे मेरा ब्लॉग पुराना होता गया और मैं blogging करता गया वैसे-वैसे ब्लॉग traffic improve होने लगी।
कभी एक दिन में 10-20 visitors आते थे तो कभी 5-10 visitors। मेरे ब्लॉग पर traffic improve ही नहीं हो रही थी। मैं अपने ब्लॉग पर रोजाना पोस्ट पब्लिश करता और खूब मेहनत की, लेकिन मुझे ऐसा लगने लगा कि कुछ तो समस्या है जिसकी वजह से ब्लॉग की traffic improve ही नहीं हो रही।
ब्लॉग बनाए हुए मुझे 4 महीने हो चुके थे और मैने अपने ब्लॉग पे 100 से ज्यादा पोस्ट पब्लिश कर चुका था। Traffic तो improve नहीं हुई और मेरा Adsense अकाउंट भी approve नहीं हो रहा था। लेकिन 5 महीने बाद मेरे ब्लॉग पे पहला comment ने मेरे blogging energy को boost कर दिया।
ये comment ने मेरे अंदर के blogger को फिर से जिंदा कर दिया, और मैं समझ गया कि सिर्फ़ ब्लॉग traffic और earning ही सब कुछ नहीं है, बल्कि अगर आपको अपने ब्लॉग के जरिए लोगो से अच्छा feedback मिलता है तो ये सबसे बड़ी बात है। वैसे भी हमने ब्लॉग तो आप लोगो के लिए ही बनाया है और अगर आप खुश तो हम भी खुश 🙂
ब्लॉग traffic improve करने के लिए लगातार blogging करनी होती है और blogging करने के दौरान हमें quality पोस्ट भी लिखने होते है। लेकिन सभी ऐसा नहीं करते, मैने भी अपने पहले पोस्ट पे quality पर ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से मेरे Adsense अकाउंट बार-बार रिजेक्ट हो रहा था।
जब मेरे तीसरी बार Adsense अकाउंट रिजेक्ट हो गया तब मैं इतना demotivate हो गया कि मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्यों बार-बार मेरा Adsense अकाउंट रिजेक्ट हो रहा है। 3 बार Adsense अप्लिकेशन रिजेक्ट होने के बाद मैने Adsense forum के जरिए सहायता माँगी।
जब मुझे Adsense forum के जरिए जवाब मिला तो में और भी ज़्यादा demotivate हो गया था, उनका कहना था कि मेरा ब्लॉग कभी भी Adsense के लिए approve नहीं होगा। क्यूंकी मेरा ब्लॉग बेकार है।
ऐसे response सुन कर किसी का भी blogging करने का मान नहीं करेगा, लेकिन मैने ऐसे response को positively लिया और अपने blogging पर लगा रहा। आखिर में मेरा Adsense अकाउंट 4th time में approve हो गया।
Adsense approve होने की खुशी से बेहतर और कुछ भी नही, मैने अपने blogging के दौरान बहुत सी स्तिथि ऐसी देखी थी जब मैने blogging से quit करने का सोचा, लेकिन blogging करने का passion आज भी मुझे motivate करता है।
अब मेरा Adsense अकाउंट approve हो गया था और मेरी earning भी शुरू हो गयी थी, लेकिन Adsense की CPC कम होने की वजह से अच्छी earning नहीं हो पा रही थी। तब मैने फिर से Adsense forum में सहायत माँगी। वैसे मुझे Adsense forum कभी अच्छा ही नहीं लगता, क्योंकि यहां आपको कोई भी motivate नहीं करेगा, जो लोग Adsense forum follow करते है उनमें से ज्यादातर लोग blogging करना छोड़ देते है।
जब मैने Adsense forum में अपने CPC को लेकर सवाल किया तो मुझे कुछ इस तरह response मिला।
अगर आपको इंग्लिश समझ में आती है तो आप समझ ही गये होंगे कि उन्होने कैसा response दिया था। ऐसा response अगर आपको मिलता तो आप क्या करते? जाहिर सी बात है कि कोई भी चिंता में आ ही जाएगा। उस दिन के बाद से मैने Adsense forum में कुछ भी सवाल नहीं पूछा, मैं समझ गया था कि Adsense forum सिर्फ blogger को demotivate करने का काम करती है।
- Adsense किस वजह से approve नहीं होती?
मैं blogging में लगा रहा और धीरे-धीरे मेरी CPC भी improve होने लगी, और मेरी Adsense earning आने लगी और इसी की वजह से मैने अपने job से भी resign कर दिया। Adsense का support ने मुझे इस काबिल बना दिया कि मैं अपने ब्लॉग के जरिए अच्छी earning कर रहा हूं।
वैसे ये बात बहुत ही कम लोगो को पता है कि मैने अपने job से resign किया है सिर्फ़ इसलिए कि मैं full time blogger बन सकू। दोस्तों ये जितना आसान दिखता है उतना आसान नहीं है, लेकिन अगर आप अपने आप पर भरोसा करोगे तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती।
Acchibaat.com को run किए हुए 2 साल हो चुके थे, और मैं चाहता था की मैने जो blogging के दौरान जो भी problem face की है उसे आपके साथ share करूं, और इसलिए मैने blogging से संबंधित एक category बनाई।
Category बनाने के बाद आप सभी के प्यार और सपोर्ट ने मुझे और भी ज़्यादा प्रेरित किया ताकि मैं आपको blogging में सफलता पाने का सही तरीका बता सकूं। Blogging category बनाने के बाद मैने बहुत से ऐसे विषय पर पोस्ट पब्लिश किया जिसके बारे में इंटरनेट पर बहुत से गलत जानकारी share की जा रही है।
जो blogger भाई blogging में सफल हो जाते है वो Facebook में जरूर active रहते है और उन्ही सभी bloggers भाइयों से दोस्ती करने के लिए मैने उन्हे friends request भी भेजा था। friends request accept हुआ और..
मैने उन्हे unfriend भी कर दिया। जब कोई blogging में सफल हो जाता है तो उसके अंदर एक attitude जरूर आ ही जाती है जो की सामान्य सी बात है, लेकिन वही attitude किसी की भावना को hurt भी कर सकती है। मैं किसी को follow नहीं करता ना ही मुझे किसी को follow करने की जरूरत नही, मैं अपने blogging पर focus करता हूं। वैसे भी अगर देखा जाए तो blogging सीखने वाले ब्लॉग आपको इंटरनेट पर बहुत मिल जाएँगे जो आपको सही से blogging करने का तरीके बताती है।
लेकिन तब क्या होगा जब आपके ब्लॉग पर उसी ब्लॉग के owner bad comment करे?
ऐसे comment जब ब्लॉग पर होते है तो थोड़ा बुरा तो लगता ही है लेकिन जब कोई सफल blogger ब्लॉग पर ऐसा comment करता है तो हंसी आती है। अब बताओ कि अगर किसी को blogging में support चाहिए तो कौन देगा?
नोट: ये comment जुमेदीन भाई ने नहीं किया है, मैं जुमेदीन भाई को अच्छे से जनता हूं और आप सभी भी जानते होंगे। ये सिर्फ़ एक fake comment है जो ऐसे लोग करते है जिन्हे दूसरों को बदनाम करने में मज़ा आता है।
सभी दौड़ में लगे हुए है, सभी एक दूसरे को competitor समझते है।
आपको लगता होगा कि मन आपको ये सब क्यूँ बता रहा हूं? ताकि आपको एक clearly idea मिल सके कि अगर blogging में fail होना है तो blogging करना ही छोड़ दो, और जब तक आप blogging करते रहोगे आपको रोकने वाला पैदा ही नहीं होगा। Blogging करने के दौरान ऐसे स्तिथि आती है जब blogging करने का मन नहीं करता और ऐसे स्तिथि भी आते है जब लोग आपको blogging करने से रोकते है।
इन दोनो स्तिथि को positively handle करने पर ही आप एक blogger बन सकते हो। मैं किसी भी blogger को follow नहीं करता और यही सबसे बड़ी वजह कि आज तक में blogging से जुड़ा हुआ हूं। HAPPY BLOGGING