Kya mere pyar ki kahani adhuri reh jayegi? दर्द भरी प्रेम कहानी

kya mere pyar ki kahani adhuri reh jayegi: हमारे दोस्त मिस्टर जीत जानना चाहते है कि क्या उन्हे अपने सपनो की रानी मिलेगी या उनके प्यार की कहानी भी हजारों आशिकों की तरह अधूरी रह जाएगी। ये रहा उनका सवाल जिसका जवाब मैने नीचे दे दिया है। और आप सब से request है कि please जीत का सवाल पढ़ कर मेरा दिया हुआ जवाब पढ़ो और अगर आपको मेरा जवाब गलत लगता है तो नीचे दिए गये कॉमेंट बॉक्स के जरिए बताओ।

अगर मेरी दी गइ सलाह अच्छी लगी और आप भी कुछ सलाह देना चाहते है तो आपका most welcome है जी। ? अब सीधे आते है जीत की स्टोरी पर।

क्या मेरी प्यार की कहानी अधूरी रह जाएगी? दर्द भरी प्रेम कहानी
Adhuri pyar ki kahani

जीत का सवाल

एक लड़की है जिसे मैं 3 साल से प्यार करता हूं, वो मुझसे 4 साल छोटी है। जब उससे मैने प्यार किया तब वो 10th class में पढ़ती थी तो शुरुवात पहले इस तरहा से हुई। वो मुझे देखती थी, smile करती थी और मैं भी करता था। मेरे एक दोस्त की बहन उसकी नीचे की क्लास में पढ़ती थी, तो मैने एक लेटर में अपनी दिल की सारी बात लिख के उसे देने के लिए बोला।

लेकिन गलती से वो लेटर उनके टीचर के हाथ लग गयी जिसके कारण उसको punishment भी मिली। फिर उसके स्कूल के सभी को ये बात पता चल गयी और क्लास के सभी students उसको मेरे नाम से चिढ़ने लगे।

हम गांव में रहते हैं और मैं नहीं चाहता था कि वो मेरी वजह से बदनाम हो, इसीलिए मैने एक साल का break ले लिया। उसका पीछा करना और रास्ते में उसका इन्तेजार करना सब बंद कर दिया।

एक साल बाद उसे जब देखा तो वो फिर से पहले की तरह मुझे देखने लगी और smile देने लगी ♥ तो मैने इस बार खुद उससे बात करने का ठान लिया और मौका ढूंढता रहा।

एक दिन मैने उसके साथ उसकी cousin sister को देखा (जो की 10th तक मेरे नीचे की क्लास में पढ़ती थी, हमारे गांव में पढ़ाई की लेकिन हम दोनो में कभी बात नहीं हुई, मानो हम दोनो stanger की तरहा थे और बाद में बाहर शहर में 5 साल पढ़ाई करके आई थी)।

तो मैने सोचा कि उसकी sister के सामने उससे बात करना ठीक नहीं होगा, लेकिन मैं उस दिन से उसको जब भी देखा तो आपनी sister के साथ बाहर निकलती थी।

और मैं उसे जब देखने की कोशिश करता तो उसकी sister मुझे देख के smile करने लगती थी। लेकिन मेरी वाली मुझे ignore करने लगी।

कुछ दिन ऐसा चला, और एक दिन जब उसको अकेला देख के मैने उससे बात करने की कोशिस की लेकिन वो मुझे देखके वहां से चली गई और अब तक वो मुझे ignore करती है।

उसके करीब जाने की कोशिश करता हूं तो वो मुझसे दूर भागती रहती है। मुझे ये पता है कि आज तक उसका कोई bf भी नहीं है। और उसकी sister से मैं ये सब बातें नहीं कह सकता क्योंकि मुझे डर है कि वो जाकर उसके घर में न कह दे।

मेरे जो दोस्त की बहन थी (जिसके हाथ मैने लेटर भेजा था) उसकी भी कोई help नहीं ले सकता क्योंकि अब वो बाहर रह कर पढ़ाई करती है और मेरे contact में भी नहीं है।

तो क्या इसमे मेरी कोई गलती है? या खुदा ने ही उसे मेरी तकदीर में नहीं लिखा। उसके जितना भी करीब जाता हूं तकदीर उसे मुझे दूर कर देती है, क्या मेरी प्यार की कहानी अधूरी रहे जाएगी? Please Help

सुझाव

नहीं! आपकी प्यार की कहानी अधूरी नहीं होगी इसमे दम है और ये आगे जा सकती है। सबसे पहले किसी भी तरह से उस लड़की का नंबर पता करो।

अगर उसका नंबर मिल जाता है तो फिर बात आसानी से हो जाएगी और बात हो गयी तो समझो बात बनने के chances भी बहुत हो जाएगा। अब करना आपको ये है कि किसी भी तरह से उसका नंबर पता करना है।

मान लो आप उसका नंबर नहीं निकाल पाते तो भी तो दूसरा रास्ता बचता है वो स्कूल या कॉलेज तो ज़रूर जाती होगी, इस रास्ते में उसे मिलने की कोशिश करो।

अगर मिल न भी सको तो उसे ये जरूर पता लगना चाहिए कि आप उसके लिए रोज उसके पीछे आते हो।

लेकिन बात करने की कोशिश हमेशा करते रहो, आपको मेहनत करते देख लड़की का दिल भी करेगा आपसे बात करने का इसलिए इस तरह से बात हो सकती है।

जैसे ही वो स्कूल से निकले उसे देखते रहो और smile करो। अगर उसने भी smile किया तो समझ लो लड़की पटने के लिए positive signal दे रही है।

फिर उससे दोस्ती करो और उससे उसका नंबर मांगो और chat करो। Chat से लड़की आसानी से impress हो जाती है लेकिन propose मिल कर ही करना।

आखिर में अगर मान लो किसी कारण ये भी नहीं हो पाता है तो एक काम बचता है जिसमे risk है पर क्योंकि कोई और रास्ता नहीं है इसलिए यही करना पड़ेगा।

उसकी cousin sister से दोस्ती करो। वो आराम से आपसे बात करेगी, बस आपमे इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि उससे बात कर सको। उससे ऐसे ही बात करने लग जाओ किसी बहाने। जैसे की –

“और क्या चल रहा है? पढाई कहा तक की? अभी क्या पढाई चल रही है? Study चल रही है या job? पुराने क्लास में दोस्त मिलते है? उनसे बात होती है? etc

जब उससे थोड़ी दोस्ती हो जाए तो उसे feel करवाओ कि आप एक अच्छे लड़के हो, पर अच्छे मतलब ये नहीं कि बिल्कुल ही लकीर के फकीर हो। थोड़ा stylish होना भी जरूरी है और attitude maintain रखना।

Confident सबसे important है। इसके बाद उसे indirectly बताओ कि आपको उसकी sister पसंद है।

उसके reply से ही आपको पूरा पता लग जाएगा कि वो आपको help करेगी या नहीं। ज्यादातर उम्मीद है की वो help करेगी। बस फिर आगे का प्लान आपको मालूम ही है। ?

मुझे उमीद है मेरी सलाह आपके काम आएगी। इन तीनों में से कोई formula तो काम करेगा। जो भी होगा मिस्टर जीत मुझे बताना जरूर। क्यूंकी मैं भी जानना चाहता हूं इस बारे में। Best of luck

Scroll to Top