शादी को लेकर लड़कियों के सपने कैसे होते है? लड़कियों के 11 सपने

शादी को लेकर लड़कियों के सपने कैसे होते है? लड़कियों के 11 सपने

Ladkiyo ke sapne..

वैसे तो शादी को लेकर लड़कियों के सपने तो बहुत होते हैं, हर लड़की शर्मीली होती है, वो महसूस कराए या न कराए पर उसके अन्दर एक शर्मीलापन जरुर होता है, तो वो शादी से पहले इतने सपने देखती है जो किसी को वो बया तो कर नहीं सकती इसलिए बस सपने ही देखती रहती है।

तो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि वो प्यारे-प्यारे सपने कौन से होते हैं जो शादी से पहले लड़कियां सोचती हैं।

शादी के लिए लड़कियों के सपने कैसे होते है? Ladkiyo ke pyare sapne

1. सफेद घोड़े पर राजकुमार आएगा

वैसे तो हर एक लड़की सपना देखती है कि जिससे वे शादी करेगी वो सफेद घोड़े पर एक राजकुमार की तरह आएगा। लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं है, जो आता है वो राजकुमार ही होता है पर सफेद घोड़े पे नहीं बल्कि सफेद घोड़ी पर बैठ कर आता है।

2. उसे समझे और सबसे ज्यादा देखभाल करे

जिससे भी उसकी शादी हो वो उसे बहुत प्यार करे, देखभाल करे और उसे समझे और उसे इतना समझे जितना उसकी परिवार वालों ने भी न समझा हो।

ये भी जाने- शादी से पहले फोन पर कैसी बात करे?

3. एक प्यारी सोच जिंदगी भर साथ निभाने का

जब हम किसी से शादी करते हैं तो पूरी जिंदगी उसी के बारे में सोचते है और उसे शादी करने से पहले भी उसी के बारे में सोचते हैं कि अपनी पूरी जिंदगी उसी के साथ बितानी है।

4. जीवन साथी बहुत अच्छा हो

उसके साथी का चरित्र बहुत अच्छा हो। उसकी और उसके परिवार की इज्जत करे। उसे समझे की वो क्या चाहती है क्या नहीं चाहती है और उसकी इच्छाओं पर ध्यान दे।

5. Friendly Nature

Friendly Nature होना चाहिए, क्योंकि एक दोस्त ही होता है जिसे हम अपनी दिल की बात शेयर करते हैं। इसलिए लड़कियां चाहती है कि जिससे उनकी शादी हो उनका nature friendly हो ताकि अगर वो कभी अपने दोस्त से मिलवाए तो बाद में भी उसकी दोस्त उसकी तारीफ करे “यार तेरा पति कितना अच्छा है”।

ये भी जाने- शादी के लिए लड़की या लड़का कैसे ढूंढे? शादी के लिए लड़की चाहिए

6. अच्छा व्यवहार हो

उसके परिवार अच्छे से उनके साथ व्यवहार करे और अच्छे से उनके साथ रहे।

7. उसकी personality अच्छी होनी चाहिए

हम किसी से शादी करते हैं तो उस रिश्ते में प्यार होना तो बनता ही है, अब किसी से प्यार कहते है कि दिल से होता है लेकिन personality अच्छी हो तभी तो वो अच्छा लगता है और तभी उसे प्यार होता है।

इसलिए लड़कियों का सपना होता है कि जिससे उसकी शादी हो उसकी personality अच्छी होना चाहिए।

8. इच्छाओं को पूरा करे

लड़का settled होना चाहिए। लड़कियों की ये सोच बहुत ही मायने रखती है उनकी जिंदगी में कि उनका साथी settled है या नहीं? क्योंकि लड़कियों की बहुत इच्छाएं होती है और बहुत shopping भी करना चाहती हैं।

ये नहीं कि उनकी बहुत सी इच्छाएं पूरी करे, बड़ी-बड़ी मांग पूरी करे, लेकिन इतना settled होना चाहिए कि उनकी इच्छाओं को समझे और उन्हें पूरा करने का दम रखे।

9. Loving nature का होना चाहिए

जब लड़की शादी करती है तो वो सबसे पहले सोचती है कि उसका साथी loving होना चाहिए, उसे बहुत प्यार करे, छोटी-छोटी बातों को समझे, छोटी-छोटी नोक-झोंक को समझे, छोटे-छोटे नखरे उठाए और उनसे प्यारी-प्यारी बातें करें और ऐसे ही उनकी जिंदगी प्यार-प्यार में बीत जाए।

10. साथी understanding होना चाहिए

अब किसी से शादी कर रहे हैं तो उसके बाद भी तो समस्या भी होती हैं, खुशियाँ भी होती हैं, दुख-दर्द सब साथ साथ चलते रहते हैं। अब ये जरूरी तो नहीं कि वे बार-बार फ़ोन करके mummy-papa को बताए कि हमे ये समस्या है।

तो इसलिए एक लड़की ये सपना देखती है कि उसका साथी बिलकुल उसके papa की तरह होना चाहिए और इतना अच्छा होना चाहिए जैसे उसके परिवार उसे handle करते है, वो उससे भी अच्छी तरह करे, उसे प्यार करे और समझे कि उसे कब किस चीज की जरुरत है।

और वो इतना understanding होना चाहिए कि हर बात लफ्जों से बयान करना ही जरूरी नहीं है, कुछ दिल की बातें खुद भी समझ जाना चाहिए।

जरुर पढ़ें-

11. साथी वफादार होना चाहिए

जब हम किसी से शादी करते हैं, जब हम अपनी पूरी जिंदगी उसे सौप देते हैं, तो वो भी ऐसा होना चाहिए कि उसकी जिंदगी में भी हम ही हम हो, खास हम हो, सबसे जरूरी हम हो, हमारे बाद भी कुछ नहीं और हमसे पहले भी कुछ नहीं, बस उसकी जिंदगी हमसे शुरु हो और हमसे ख़तम हो, जैसे हमारी जिंदगी है सिर्फ उसके लिए वैसे ही उसकी भी जिंदगी सिर्फ हमारे लिए होनी चाहिए। तो लड़का वफादार होना बहुत जरूरी होता है ताकि उनका प्यार बना रहे और उनकी शादी सफल हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top